Live Breaking News: भारत के खिलाफ जहर उलगता था यासीन मलिक, आतंकी की पत्नी को पाक सरकार में मिला ऊंचा ओहदा
Hindi Breaking News Live Update of 17 August: देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरों का ताजा अपडेट जानने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहिए.
नवीनतम अद्यतन
मुस्लिम समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक बयानबाजी
दिल्ली के नांगलोई और घोंडा चौक इलाके में मुस्लिम समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक बयानबाजी को लेकर सीपीआई नेता बृंदा करात और केएम तिवारी ने SC में याचिका दाखिल की है. उन्होंने कहा है कि विहिप, बजरंग दल के नेता मुसलमानों के आर्थिक और सामाजिक बहिष्कार को लेकर भाषण दे रहे है, लेकिन पुलिस ने कोई सख्त एक्शन नहीं लिया है. याचिका में SC में पहले से लंबित हेट स्पीच के मामले में पक्षकार बनाए जाने की मांग की है.
एक्शन मोड में आई कांग्रेस
आम चुनाव से पहले कांग्रेस एक्शन मोड में आ चुकी है. मध्य प्रदेश चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपना प्रदेश प्रभारी जे पी अग्रवाल की जगह रणदीप सिंह सुरजेवाला को बनाया है. रघु शर्मा की जगह मुकुल वासनिक को गुजरात का प्रभारी बनाया गया. इसके अलावा यूपी की कमान अजय राय को सौंपी गई है.
क्यों इतनी जल्दी हुई उम्मीदवारों की घोषणा
मध्यप्रदेश की 39 और छत्तीसगढ़ की 21 सीटों में ज्यादातर सीटें C और D कैटेगरी की हैं. C कैटेगरी - जो दो बार से ज्यादा हारें हैं या कभी जीते हैं तो जीत का मार्जिन काफी कम रहा है. D कैटेगरी - जो कभी नहीं जीते. इसलिए चुनाव से काफी समय पहले इन सीटों पर बीजेपी ने अपने उम्मीदवार घोषित किए हैं ताकि उम्मीदवारों को जमीन पर काम करने का और अपनी जीत सुनिश्चित करने का ज्यादा समय मिले.
मध्य प्रदेश बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
बीजेपी ने मध्यप्रदेश के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. विधानसभा चुनावों के लिए 39 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की गई है. लिस्ट में 39 विधानसभाओं के लिए उम्मीदवारों के नाम तय किए गए हैं. सबलगढ़, चाचौड़ा, छतरपुर और जबलपुर पूर्व में महिला उम्मीदवारों को मौका दिया गया है.
केजरीवाल का PM Modi पर हमला
आज दिल्ली विधानसभा में सीएम केजरीवाल ने जोरदार भाषण दिया और मणिपुर हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर सियासी हमला बोला.
इसरो ने दी जानकारी
इसरो ने अपने ट्वीट में चंद्रयान-3 मिशन की जानकारी देते हुए लिखा, 'विक्रम लैंडर दोपहर 01.15 PM पर अलग हो गया. आगे का सफर लैंडर और रोवर करेंगे.'
मिशन चंद्रयान-3 में मिली बड़ी कामयाबी
मिशन चंद्रयान-3 में इसरों को बड़ी कामयाबी मिली है. इसरो ने ट्वीट करके ये जानकारी दी है कि प्रोपल्शन मॉड्यूल से लैंडर अलग हो गया है. आगे का सफर लैंडर और रोवर करेंगे. जिसके बाद 23 अगस्त को लैंडिंग होगी.
मुसलमान भी पहले हिंदू ही थे: गुलाम नबी आजाद
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और डेमोक्रेटिव प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (DPAP) के नेता गुलाम नबी आजाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें आजाद लोगों से कह रहे हैं कि हिंदू धर्म, इस्लाम से भी पुराना है और सभी मुसलमान पहले हिंदू ही थे. आजाद 9 अगस्त को यहां भाषण देने पहुंचे थे. वीडियो में आजाद कह रहे हैं कि इस्लाम का जन्म 1500 साल पहले हुआ. भारत में कोई भी बाहरी नहीं है. हम सभी इस देश के हैं. भारत के मुसलमान मूल रूप से हिंदू थे, जो बाद में कनवर्ट हो गए.
हिमाचल में तबाही का मंजर
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सदी की सबसे बड़ी आपदा को लेकर चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी मीडिया से साझा की है. सीएम ने कहा, 'शिमला और अन्य जगहों पर हुए भूस्खलन और मकानों के ढहने वाली जगहों से शवों को निकालने का काम चल रहा है. मलबे में और भी शव दबे होने की संभवना है. हम युद्ध स्तर पर काम कर रहे है. मैंने कांकड़ा वैली हवाई दौरा किया था जहां डैम के पानी छोड़ने से हालत खराब हुए है. पीएम मोदी से भी बात करूंगा निश्चित तौर पर ये जो आपदा आई है. उससे बहुत बड़ा नुकसान हुआ है. हर प्रकार से हमारी सरकार किसानों मदद कर रही है. केंद्र सरकार से अपील है कि आपदा राहत की पहली किस्त रिलीज हो जाए जिससे हमें राहत मिले.'
मणिपुर हिंसा मामले को सीबीआई का बड़ा एक्शन
मणिपुर हिंसा (Manipur violance) मामले में सीबीआई (CBI) ने सभी मामलों की जांच के लिए देश भर की अपनी इकाइयों से 29 महिलाओं सहित 53 अधिकारियों को नियुक्त किया है. सीबीआई की टीम में 3 DIG- लवली कटियार, निर्मला देवी और मोहित गुप्ता और पुलिस अधीक्षक राजवीर शामिल हैं. ये टीम संयुक्त निदेशक घनश्याम उपाध्याय को रिपोर्ट करेंगी जो समग्र जांच की निगरानी करेंगे. सीबीआई सूत्रों की माने तो इतनी बड़ी संख्या में महिला अधिकारियों को एक साथ इन्वेस्टिगेशन में लगाया गया है. सीबीआई सूत्रों ने बताया कि इनमें से कई मामलों की जांच सीबीआई द्वारा की जा रही है, जिन पर अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के प्रावधान लागू हो सकते हैं, जिनकी जांच पुलिस उपाधीक्षक रैंक के अधिकारी द्वारा की जा सकती है. सीबीआई की इस 53 सदस्यीय टीम में दो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और छह पुलिस उपाधीक्षक भी शामिल हैं.
Chandrayaan 3 Landing: चांद पर लैंडिंग का आज पहला पड़ाव, Integrated Module दो हिस्सों में बंटेगा
शरद पवार के हवाले से संजय राउत का बड़ा बयान
मुंबई में उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने बीजेपी पर करारा हमला बोलते हुए कहा है कि चुनाव आयोग और सभी केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है. राउत ने कहा, 'NCP प्रमुख शरद पवार ने कहा कि ईडी तय करती है कि कौन किस पार्टी में जाएगा और कौन मंत्री बनेगा यह भी ईडी तय करती है. यह पवार साहब का बहुत गंभीर बयान है.'Vidhan Sabha Election 2023: क्या सच हो जाएगी Amit Shah की भविष्यवाणी? I.N.D.I.A. में क्या चल रहा है?
राहुल गांधी का लद्दाख दौरा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी सुबह 10 बजे लद्दाख के लिए रवाना होंगे. राहुल गांधी 17 और 18 अगस्त की अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान लद्दाख और कारगिल का दौरा करेंगे.
NCP में दो फाड़ के बाद पहली बार बीड में शरद पवार
राष्ट्रवादी कांग्रेस (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार आज बीड में रैली कर रहे हैं. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्पष्ट संकेत दिया था कि वह पार्टी में विभाजन के बाद पहली बार बीड आएंगे. संकेत दिया कि उन्हें जनता को इतिहास बताना चाहिए और भ्रम दूर करना चाहिए. शरद पवार गुट इसके जरिए बड़ा शक्ति प्रदर्शन करने जा रहा है, बीड में इस रॅली के लिए शरद पवार गुट की ओर से काफी तैयारी की गई है. दरअसल बीड धनंजय मुंडे का गढ़ है, लेकिन पवार चाहते हैं कि वह उस निर्वाचन क्षेत्र में विरोधियों को चुनौती दें जहां गोपीनाथ मुंडे को भी हार स्वीकार करनी पड़ी थी. पवार ने धनंजय मुंडे को चुनौती देते हुए कहा कि कुछ भी संभव है. इससे जुड़ी एक अहम बैठक दोपहर 1 बजे के करीब होगी.
पाकिस्तान में 100 से ज्यादा गिरफ्तार
पाकिस्तान के फैसलाबाद में चर्च में तोड़फोड़ की कई घटनाओं के बाद पुलिस ने करीब 100 लोगों को हिरासत में लिया है. ईश निंदा के आरोप में यहां बुधवार को एक चर्च में चोड़फोड़ करके आस-पास आगजनी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था.
पंजाब के गुरदासपुर के बाढ़ के हालात
पंजाब के गुरदासपुर में बाढ़ जैसी स्थिति को लेकर शहर के उपायुक्त डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने कहा है कि एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और सेना की मदद से अब तक 100 से अधिक लोगों को बचाया गया है. लोगों को हर संभव मदद पहुंचाई जा रही है. इलाके में राहत और बचाव कार्य जारी है.