धनतेरस पर जाम में फंसा दिल्ली-एनसीआर, रेंग-रेंग कर चलती रही गाड़ियां

दीपक वर्मा Oct 30, 2024, 00:02 AM IST

Breaking News in Hindi Live: ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर देश-दुनिया, कारोबार, मनोरंजन, खेल जगत की हर हलचल पर लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहें Zee News Hindi के साथ.

आज की ताजा खबर (29 अक्टूबर 2024) लाइव: देश के 70 साल से अधिक उम्र के लोगों को अस्पतालों में मुफ्त इलाज मिलेगा. उन्हें ‘आयुष्मान वय वंदना’ कार्ड दिया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'धनतेरस' और 9वें आयुर्वेद दिवस के मौके पर यह घोषणा की. दिल्ली और बंगाल के बुजुर्ग ‘आयुष्मान भारत’ का लाभ नहीं उठा पाएंगे क्योंकि उनकी सरकारें राजनीतिक कारणों से इसे लागू नहीं कर रही हैं. PM मोदी ने इस मौके पर करीब 12,850 करोड़ रुपये की लागत वाली कई स्वास्थ्य संबंधी परियोजनाओं का शुभारंभ, उद्घाटन और शिलान्यास किया. ये योजनाएं राज्यों में शुरू की जाने वाली हैं. मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 51,000 से अधिक अप्वाइंटमेंट लेटर भी बांटे. वहीं, महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी दिन है.


Breaking News in Hindi Live Updates

नवीनतम अद्यतन

  • हमारी रेल व्यवस्था टूट रही- राहुल गांधी

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि इस दिवाली पर करोड़ों भारतीय अपने परिवार से मिलने रेल से यात्रा करेंगे. दैनिक यात्री हो या पर्यटक, शहरी हो या ग्रामीण, श्रमिक हो या उद्योगपति - रेलवे हर भारतीय की ज़िंदगी का एक बड़ा हिस्सा या आधार है. अगर हमारी ट्रेनें रुक जाएं, तो भारत थम जाएगा. भारत को ऐसी बेहतरीन रेल सुविधा चाहिए जो सभी लोगों के लिए हो. लेकिन आज बालासोर से बांद्रा तक, हमारी रेलवे व्यवस्था टूट रही है और यात्रियों की ज़रूरतों को पूरा करने में असमर्थ है. इस समय, जब लोगों की बात सुनी जानी चाहिए तब कोई सुनने वाला नहीं है. एक बेहतर भारत बनाने के लिए मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि आप अपनी आवाज उठाएं. यदि आपको रेल व्यवस्था में कोई कमी दिखती है, या आपके पास सुधार के लिए कोई सुझाव है, तो कृपया अपने अनुभव हमारे साथ साझा करें: https://bit.ly/awaazbharatki आइए हम सब मिलकर अपने सपनों का भारत बनाएं. जय हिंद .

  • बम की धमकी पर 12 प्रतिशत यात्रियों ने टाली यात्रा

    विमानों में बम की धमकी का असर अब एविएशन इंडस्ट्री पर पड़ रहा है. एक सर्वे में इसका खुलासा हुआ. सर्वे में शामिल 12% यात्रियों ने उड़ानों में बम की धमकियों के मद्देनजर अपनी यात्रा की योजना बदल दी है.  यदि धमकियां जारी रहती हैं तो 17% यात्रियों ने अगले एक महीने में अपनी यात्रा की योजना बदल दी है. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, भारत स्थित एयरलाइनों - घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों - को बम की धमकियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. 14 दिनों में 400 से अधिक धमकियाँ मिलने से सैकड़ों उड़ानों की समय-सारिणी प्रभावित हुई है.  अकेले 28 अक्टूबर को एयर इंडिया, इंडिगो, अकासा एयर और विस्तारा को 60 ऐसी धमकियाँ मिली हैं, जबकि एक दिन पहले 67 धमकियाँ मिली थीं.

  • यह दीपोत्सव ऐतिहासिक- सीएम योगी

    सीएम योगी ने अपने सोशल मिडिया एक्स पर लिखा कि यह 'दीपोत्सव' ऐतिहासिक है. हम सबके आराध्य श्रीरामलला 500 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद अपने धाम में विराजमान हुए हैं. 500 वर्ष बाद धर्मधरा अयोध्या धाम में श्री रामलला की पावन जन्मभूमि पर बने उनके भव्य-दिव्य मंदिर में भी हजारों दीप प्रज्वलित होंगे. आइए, इस महापर्व में सहभाग कर सनातन धर्म की गौरवशाली परंपरा का उत्सव मनाएं. भगवान श्री राम के आगमन पर श्री अयोध्या धाम के दीपों के साथ अपने घरों में भी आत्मीयता और समता का दीपक अवश्य प्रज्वलित करें. जय जय श्री राम!

  • चुनाव आयोग ने कांग्रेस के आरोपों को किया खारिज

    ईसीआई ने हरियाणा चुनाव में किसी भी तरह की अनियमितता के कांग्रेस के आरोपों को निराधार, गलत और तथ्यहीन बताकर खारिज कर दिया. आयोग ने कांग्रेस पार्टी को चुनाव दर चुनाव निराधार आरोपों से दूर रहने के लिए लिखां उन्होंने पार्टी पर 'सामान्य' संदेह का धुआं उठाने का आरोप लगाया और कांग्रेस से इस तरह की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिए ठोस कदम उठाने का आग्रह किया. ईसीआई ने कांग्रेस से आग्रह किया कि मतदान और मतगणना के दिनों जैसे संवेदनशील समय पर गैर-जिम्मेदाराना आरोप सार्वजनिक अशांति, अशांति और अराजकता का कारण बन सकते हैं. पिछले एक साल में 5 विशिष्ट मामलों का हवाला देते हुए, ईसीआई ने लंबे समय से अनुभव वाले राष्ट्रीय दल से उचित परिश्रम करने और बिना किसी सबूत के चुनावी कार्यों पर आदतन हमलों से बचने के लिए कहा है.

  • बारामूला में 20 करोड़ कीमत की 2.7 किलोग्राम हेरोइन जब्त

    बारामूला पुलिस ने हेरोइन नेटवर्क का भंडाफोड़ करने का दावा किया है और मादक पदार्थ मॉड्यूल चलाने वाले कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया है. पुलिस के मुताबिक विश्वसनीय खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस की एक टीम ने 21 अक्टूबर, 2024 को एनएचडब्ल्यू खानपोरा में एक सरप्राइज नाका के दौरान ज़म्बूर पट्टन उरी के 28 वर्षीय नाजिम दीन पुत्र अलीम दीन तास को हिरासत में लिया. तलाशी लेने पर अधिकारियों को उसकी बगल में एक पॉलीथीन बैग में 519 ग्राम हेरोइन मिली. प्रारंभिक पूछताछ के दौरान, नाज़िम ने कथित तौर पर श्रीनगर के एक अज्ञात व्यक्ति "मीर साहब" के प्रभाव में मादक पदार्थों की तस्करी में अपनी संलिप्तता का खुलासा किया.

  • सीकर में पुलिया से टकराई बस, 12 यात्रियों की मौत
     
    राजस्थान के सीकर में बड़ा हादसा हो गया है. वहां लक्ष्मणगढ़ के पास एक तेज रफ्तार निजी बस पुलिया से जा टकराई, जिससे बस में बैठे 12 लोगों की मौत हो गई. जबकि करीब तीन दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हैं. यह बस सुजानगढ़ से नवलगढ़ जा रही थी,. घायल यात्रियों को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.
  • पाकिस्तान जिंदाबाद नहीं बोल सकते- राजेंद्र गुढ़ा

    राजस्थान की झुंझुनूं असेंबली सीट से उपचुनाव लड़ रहे निर्दलीय उम्मीदवार राजेन्द्र गुढ़ा का विवादित बयान वायरल हो रहा है. उन्होंने कहा, 'संविधान में कहां लिखा है कि पाकिस्तान जिंदाबाद नहीं बोल सकते. जब भारत में पाकिस्तानी एंबेसी है, जहां पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगते हैं. वहां पर पाकिस्तान का राष्ट्रगान भी गाया जाता है. इसी तरह पाकिस्तान में भी भारत की एंबेसी है, जहां भारत जिंदाबाद के नारे लगते हैं. फिर बाकी जगह पाकिस्तान जिंदाबाद कहने में क्या हर्ज है? कौन से संविधान में इनकी मनाही की गई है?' गुढ़ा का यह बयान सोशल मीडिया पर खूब हो रहा है. 

  • अखनूर में तीनों आतंकियों का हुआ खात्मा

    भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने अखनूर एनकाउंटर की जानकारी देते हुए बताया, 'भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने कल 7.20 am में operation शुरू हुआ था. इसमें तीन खूंखार आतंकियों को ढेर कर दिया गया. इसमें आर्टिफिशल इंटेलीजेंस का इस्तेमाल भी किया गया. UAV और विभिन्न टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल भी किया गया है.'

  • पीएम मोदी ने देश को बहुत बड़ी सौगात दी- बांसुरी स्वराज

    दिल्ली से भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, "आज धनतेरस के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत बड़ी भेंट दी है और लगभग 13000 करोड़ रुपये के इंफ्रास्टक्चर की घोषणा की गई है... नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र भी AIIMS दिल्ली के माध्यम से इन घोषणाओं का लाभार्थी रहा है. इसमें बहुत बड़ी घोषणा थी जिसमें आयुष्मान भारत योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक आयु के बुज़ुर्गों को भी इस योजना में लाभार्थी बनाना शामिल है. जिसमें अब इसका आय से कोई लेना-देना नहीं होगा... बहुत दुख से मुझे कहना पड़ रहा है कि दिल्ली सरकाकर द्वेष की राजनीति करती है. उन्होंने दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना को लागू नहीं होने दिया है और इसलिए इस भेट से दिल्ली के बड़े-बुज़ुर्ग वंचित रह गए हैं."

  • गाजियाबाद : जिला कोर्ट में जज के साथ बदतमीजी करने पर पुलिस ने वकीलों पर किया लाठीचार्ज

    उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के जिला कोर्ट में मंगलवार को पुलिस ने वकीलों पर लाठीचार्ज किया. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि 20 से 35 पुलिसकर्मी कोर्ट रूम में वकीलों पर लाठीचार्ज कर रहे हैं. इस लाठीचार्ज में कई वकील चोटिल भी हो गए. इस घटना के बाद कोर्ट में वकीलों और पुलिसकर्मियों के बीच तनाव बढ़ गया है. दरअसल, बार एसोसिएशन के पदाधिकारी से जुड़े मामले में कुछ वकील जज के पास पहुंचे थे. इस बीच, सुनवाई के दौरान वकीलों ने जिला जज के साथ बदसलूकी कर दी. इसके बाद जज ने कोर्ट में स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिसकर्मियों को बुला लिया.

    पुलिस ने वकीलों पर लाठीचार्ज कर दिया. जिसमें कई वकील घायल हो गए. बताया जा रहा है कि बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी कोर्ट रूम में पहुंच गए और उन्होंने वकीलों पर जमकर लाठीचार्ज शुरू कर दिया. वहीं, इस घटना के बाद जज ने न्यायालय में सभी विधिक कार्यों का बहिष्कार कर दिया है, जिससे आम लोगों को भी परेशानियां हो रही हैं. इस घटना के बाद न्यायालय का माहौल तनावग्रस्त हो चुका है. (IANS)

  • एक समय था जब... भावुक हुए PM मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'एक समय था, जब इलाज में लोगों के घर, जमीने, गहने सब बिक जाते थे. गंभीर बीमारी के इलाज का खर्च सुनते ही गरीब की आत्मा कांप जाती थी. पैसे की कमी की वजह से इलाज न करा पाने की बेबसी, बेचारगी गरीब को तोड़ कर रख देती थी.  मैं अपने गरीब भाई-बहनों को इस बेबसी में नहीं देख सकता था, इसलिए ही 'आयुष्मान भारत' योजना ने जन्म लिया है. सरकार ने तय किया, गरीब के 5 लाख रुपये तक के इलाज का खर्च सरकार उठाएगी. देश में लगभग 4 करोड़ गरीबों ने आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठाया है.'

  • 70 से अधिक उम्र के लोगों को आज से मुफ्त इलाज

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'चुनाव के समय मैंने गारंटी दी थी कि तीसरे कार्यकाल में 70 वर्ष से ऊपर के सभी बुजुर्गों को 'आयुष्मान योजना' के अंतर्गत लाया जाएगा. आज धन्वंतरि जयंती के दिन ये गारंटी पूरी हो रही है. अब 70 वर्ष से अधिक उम्र के देश के हर बुजुर्ग को अस्पताल में मुफ्त इलाज मिलेगा. ऐसे बुजुर्गों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड दिया जाएगा. ये योजना मील का पत्थर साबित होगी. घर के बुजुर्ग के पास आयुष्मान वय वंदना कार्ड होगा, तो परिवार के खर्चे भी कम होंगे, उनकी चिंता भी कम होगी.'

  • 70 से अधिक उम्र के लोगों को आज से मुफ्त इलाज

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'चुनाव के समय मैंने गारंटी दी थी कि तीसरे कार्यकाल में 70 वर्ष से ऊपर के सभी बुजुर्गों को 'आयुष्मान योजना' के अंतर्गत लाया जाएगा. आज धन्वंतरि जयंती के दिन ये गारंटी पूरी हो रही है. अब 70 वर्ष से अधिक उम्र के देश के हर बुजुर्ग को अस्पताल में मुफ्त इलाज मिलेगा. ऐसे बुजुर्गों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड दिया जाएगा. ये योजना मील का पत्थर साबित होगी. घर के बुजुर्ग के पास आयुष्मान वय वंदना कार्ड होगा, तो परिवार के खर्चे भी कम होंगे, उनकी चिंता भी कम होगी.'

  • मोदी सरकार की स्वास्थ्य नीति के पांच स्तंभ

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'जिस देश के नागरिक जितने स्वस्थ होंगे, उस देश के प्रगति की गति भी तेज होगी, इस सोच के साथ अपने नागरिकों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते  हुए केंद्र सरकार ने स्वास्थ्य नीति के पांच स्तंभ तय किए हैं:- प्रिवेंटिव हेल्थकेयर यानी बीमारी होने से पहले का बचाव,  समय पर बीमारी की जांच,   मुफ्त और सस्ता इलाज, सस्ती दवाएं,  छोटे शहरों में अच्छा इलाज, डॉक्टरों की कमी दूर करना,  स्वास्थ्य सेवा में टेक्नॉलॉजी का विस्तार.'

  • 'धनतेरस और दिवाली की शुभकामनाएं'

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आज पूरा देश धनतेरस और भगवान धन्वन्तरि की जयंती का पर्व मना रहा है. मैं आप सबको धनतेरस और भगवान धन्वन्तरि की जयंती की बधाई देता हूं. आज के दिन बहुत बड़ी संख्या में लोग अपने घर के लिए कुछ न कुछ नया खरीदते हैं. मैं विशेष रूप से देश के व्यापारी लोग को भी शुमकामनाएं देता हूं.' उन्होंने कहा, 'ये दिवाली ऐतिहासिक है, 500 साल बाद ऐसा अवसर आया है जब अयोध्या में रामलला के जन्मभूमि पर बने उनके मंदिर में हजारों दीप जलाएं जाएंगे. एक अद्भूत उत्सव होगा. ये ऐसी दीपावली होगी जब हमारे राम एक बार फिर अपने घर आए हैं. इस बार ये प्रतिक्षा 500 वर्ष बाद पूरी हुई है...'

  • 'धनतेरस और दिवाली की शुभकामनाएं'

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आज पूरा देश धनतेरस और भगवान धन्वन्तरि की जयंती का पर्व मना रहा है. मैं आप सबको धनतेरस और भगवान धन्वन्तरि की जयंती की बधाई देता हूं. आज के दिन बहुत बड़ी संख्या में लोग अपने घर के लिए कुछ न कुछ नया खरीदते हैं. मैं विशेष रूप से देश के व्यापारी लोग को भी शुमकामनाएं देता हूं.' उन्होंने कहा, 'ये दिवाली ऐतिहासिक है, 500 साल बाद ऐसा अवसर आया है जब अयोध्या में रामलला के जन्मभूमि पर बने उनके मंदिर में हजारों दीप जलाएं जाएंगे. एक अद्भूत उत्सव होगा. ये ऐसी दीपावली होगी जब हमारे राम एक बार फिर अपने घर आए हैं. इस बार ये प्रतिक्षा 500 वर्ष बाद पूरी हुई है...'

  • हेल्थ सेक्टर को बड़ा बूस्ट

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में स्वास्थ्य क्षेत्र से संबंधित 12,850 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'हम सबके लिए खुशी की बात है कि आज 150 से ज्यादा देशों में आयुर्वेद दिवस मनाया जा रहा है. ये प्रमाण है, आयुर्वेद को लेकर बढ़ रहे वैश्विक आकर्षण का. ये प्रमाण है, नया भारत अपने प्राचीन अनुभवों से विश्व को कितना कुछ दे सकता है.'

  • ‘महायुति’ सरकार विपक्षी उम्मीदवारों के खिलाफ पुलिस का इस्तेमाल कर रही: राउत

    शिवसेना नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ ‘महायुति’ पर विधानसभा चुनाव से पहले विपक्षी उम्मीदवारों के खिलाफ पुलिस तंत्र का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. उन्होंने राज्य की पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) रश्मि शुक्ला को हटाए जाने की मांग की. राउत ने पत्रकारों से बात करते हुए आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना, महा विकास आघाडी(एमवीए) उम्मीदवारों पर हमले कर रही है, उन्हें धमकियां दे रही है और उन्हें डराने के लिए पुलिस दबाव का इस्तेमाल कर रही है क्योंकि उसे राज्य में चुनाव हार जाने का डर है.

  • वायनाड में भावुक हुई प्रियंका गांधी

    केरल: वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, 'मेरे भाई (राहुल गांधी) की प्रतिष्ठा को धूमिल करने के लिए उनके खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाया गया... उस अभियान में बहुत सारा पैसा और बहुत सारे संसाधन डाले गए. एक समय था जब हर कोई उनसे मुंह मोड़ रहा था और उस समय आप सभी ने उनसे प्यार किया, वोट दिया और  समर्थन दिया... आज जो कुछ भी हर कोई देख रहा है, वह आपने पहले देखा था...वायनाड के लोगों ने उनके साथ प्यार का रिश्ता बनाया और वह इसके लिए आभारी हैं...'

  • यूपी: लखीमपुर खीरी में बाघ के हमले से युवक की मौत

    लखीमपुर खीरी जिले के दुधवा ‘बफर जोन’ के मझगई वन क्षेत्र में बाघ के हमले में 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई. आधिकारिक जानकारी के अनुसार मझगईं सीमा के अंतर्गत राजापुरवा निवासी बाबूराम (25) खेत-मजदूरी करता था और सोमवार दोपहर दुधवा ‘बफर जोन’ के मझगईं रेंज में जब वह गन्ने के खेत में काम कर रहा था, तभी पास के जंगलों से भटककर आए एक बाघ ने उस पर हमला कर दिया और उसे गन्ने के खेतों में खींचकर ले गया. सोमवार की देर शाम बाबूराम का अधखाया शव बरामद हुआ.

  • भाजपा व कांग्रेस एक ही थाली के चट्टे-बट्टे: मायावती

    बहुजन समाज पार्टी (UP) की अध्यक्ष और उप्र की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने मंगलवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस और भाजपा दोनों ने अपनी सरकारों वाले राज्यों में दलितों के लिए आरक्षण की नीतियों को बदलने की कोशिश की. आरक्षण के भीतर आरक्षण की नई व्यवस्था के मामले में हरियाणा के बाद तेलंगाना और कर्नाटक की सरकार पर हमला बोलते हुए उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं तथा उनसे समाज व संविधान को खतरा बढ गया है.

  • JPC के सामने प्रेजेंटेशन देगा दिल्ली वक्फ बोर्ड

    दिल्ली वक्फ बोर्ड के एडमिनिस्ट्रेटर जेपीसी (संयुक्त संसदीय समिति) के समक्ष प्रेजेंटेशन देने पहुंचे. आज संसद भवन एनेक्सी भवन में भाजपा सांसद जगदंबिका पाल की अध्यक्षता में वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 पर जेपीसी की बैठक हो रही है. आज की बैठक में समिति ने दिल्ली वक्फ बोर्ड के प्रतिनिधियों को समिति के समक्ष अपने विचार और सुझाव दर्ज कराने के लिए बुलाया है. इस बैठक में समिति अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के प्रतिनिधियों के 'वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024' पर मौखिक साक्ष्य भी दर्ज करेगी.

  • यूपी उपचुनाव: बीजेपी के आगे कोई नहीं टिकेगा, बोले मौर्य

    लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, '...हम उत्तर प्रदेश में 9 की 9 सीटें जीतने वाले हैं. कांग्रेस और सपा का गठबंधन खत्म हो गया है... स्वार्थ के आधार पर कोई गठबंधन नहीं टिक सकता... भाजपा का गठबंधन मजबूत है और रहेगा…'

  • भारत के खिलाफ तीसरा टेस्ट भी नहीं खेलेंगे केन विलियमसन

    ग्रोइन इंजरी से जूझ रहे केन विलियमसन भारत के ख़िलाफ़ 1 नवंबर से मुंबई में शुरू हो रहे तीसरे और अंतिम टेस्ट में भी नहीं खेलेंगे. न्यूज़ीलैंड क्रिकेट ने कहा है कि इंग्लैंड के ख़िलाफ़ आगामी तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में विलियमसन की फिटनेस सुनिश्चित करने के कारणवश कीवी बल्लेबाज तीसरे टेस्ट के लिए भारत नहीं जाएंगे.

  • PM मोदी ने किया हरियाणा का खास जिक्र

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'अभी हरियाणा में तो नई सरकार बनते ही 26 हजार युवाओं को नौकरी का उपहार मिला है. इन दिनों हरियाणा में एक उत्सव का माहौल है... हरियाणा में हमारी सरकार की एक विशेष पहचान है. वहां की सरकार बिना खर्ची, बिना पर्ची के नौकरियां देती है. मैं आज हरियाणा सरकार में नियुक्ति पत्र पाने वाले युवाओं को विशेष बधाई देता हूं...'

  • रोजगार मेला: पीएम ने बांटे अप्वाइंटमेंट लेटर

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'उत्सव के इस माहौल में आज इस पावन दिन पर रोजगार मेले में 51,000 नौजवानों को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र दिए जा रहे हैं. मैं आप सबको बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. देश के लाखों युवाओं को भारत सरकार में परमानेंट सरकारी नौकरी देने का सिलसिला लगातार जारी है. भाजपा और NDA शासित राज्यों में भी लाखों युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं...'

  • 'दीपोत्सव-2024' में 28 लाख दीपों से जगमग होगी अयोध्या

    उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के नेतृत्व में बुधवार को 'दीपोत्सव-2024' में अयोध्या 28 लाख दीपों से जगमग होगी. इसके लिए तैयारियां चरम पर हैं. मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के कार्यालय ने मंगलवार की सुबह सोशल मीडिया मंच X पर 'सबका उत्सव-अयोध्‍या दीपोत्‍सव' नारे के साथ एक पोस्ट में कहा, 'दीपोत्सव की तैयारियां अंतिम चरण में हैं... दीये लगाए जा रहे हैं... कलाकारों के लेजर, साउंड, ड्रोन शो का ट्रायल जारी है.' अयोध्या में सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं और राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार स्वयं इसकी निगरानी कर रहे हैं. 

  • PM मोदी ने कहा, हैप्पी धरतेरस!

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को धनतेरस के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी और उनके सुखी एवं समृद्ध जीवन की कामना की. प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, 'देशवासियों को धनतेरस की ढेरों शुभकामनाएं. भगवान धन्वंतरि के आशीर्वाद से आप सभी का जीवन उत्तम स्वास्थ्य और सुख-संपदा से सदैव परिपूर्ण रहे, यही कामना है.' धनतेरस के साथ ही दिवाली उत्सव की शुरुआत हो जाती है.

  • तेज रफ्तार से कार दौड़ा रहे नौसिखिये ने रंगोली बना रही दो लड़कियों को रौंदा

    इंदौर में तेज रफ्तार से कार दौड़ाते हुए दो लड़कियों को रौंदकर बुरी तरह घायल करने के आरोप में एक नौसिखिये चालक को हिरासत में लिया गया है. दी. पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) विनोद कुमार मीना ने बताया कि एरोड्रम थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार से कार दौड़ा रहे एक व्यक्ति ने प्रियांशी प्रजापत (21) और नव्या प्रजापत (14) को सोमवार शाम रौंद दिया, जब वे अपने घरों के बाहर रंगोली बना रही थीं. उन्होंने बताया कि घटना के बाद कार से उतरकर भागे चालक को बेटमा क्षेत्र से हिरासत में लिया गया है और कार जब्त किए जाने के बाद उसके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है. (भाषा)

  • धुंध की चादर में लिपटा ताजमहल

    उत्तर प्रदेश: आगरा में ताजमहल आज धुंध की चादर में लिपटा हुआ है. एक पर्यटक, तरुण मित्तल कहते हैं, 'ताजमहल बहुत सुंदर है, लेकिन यहां एकमात्र समस्या वायु प्रदूषण है. मैंने पढ़ा है कि उद्योग हटा दिए गए हैं...फिर भी अगर प्रदूषण है तो कुछ करने की ज़रूरत है...'

  • प्रधानमंत्री मोदी ने आयुर्वेद दिवस पर देशवासियों को बधाई दी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को आयुर्वेद दिवस पर देशवासियों को बधाई दी. उन्होंने विश्वास जताया कि चिकित्सा की यह प्राचीन पद्धति पूरी मानवता के आरोग्यपूर्ण जीवन के लिए निरंतर काम आती रहेगी. मोदी ने सोशल मीडिया मंच X पर एक पोस्ट में कहा, 'समस्त देशवासियों को आयुर्वेद दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. भगवान धन्वंतरि की जन्म-जयंती का यह पावन अवसर हमारी महान संस्कृति में आयुर्वेद की उपयोगिता और उसके योगदान से जुड़ा है जिसके महत्त्व को आज पूरी दुनिया मान रही है.' आयुर्वेद दिवस हर साल धन्वंतरि जयंती (धनतेरस) के अवसर पर मनाया जाता है. इसकी शुरुआत 2016 में की गई थी.

  • धन्वंतरि जयंती : पीएम मोदी करेंगे 12,850 करोड़ रुपये की स्वास्थ्य परियोजनाओं का शुभारंभ

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को धन्वंतरि जयंती और 9वें आयुर्वेद दिवस के मौके पर यहां ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद (एआईआईए) में लगभग 12,850 करोड़ रुपये की स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ी कई परियोजनाओं का शुभारंभ, उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना में एक नई शुरुआत करते हुए 70 साल और उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों की स्वास्थ्य सेवा कवरेज का विस्तार करेंगे. इसका लाभ सभी बुजुर्गों को मिलेगा, चाहे उनकी आय कुछ भी हो. (IANS)

  • अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन का पता चला

    माफिया अतीक अहमद की फरार चल रही पत्नी शाइस्ता परवीन का पता चल गया है. सूत्रों के अनुसार, 15 अक्टूबर को शाइस्ता की लोकेशन ओडिशा में मिली है. वह कुछ समय पहले तक यहां शरण लिए हुए थी.

  • अमित शाह ने दिखाई 'रन फॉर यूनिटी' को हरी झंडी

    दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 'राष्ट्रीय एकता दिवस' के उपलक्ष्य में आयोजित 'एकता दौड़' को झंडी दिखाई. शाह ने कहा, "इस बार 31 अक्टूबर को दिवाली का त्यौहार है इसलिए 31 अक्टूबर की एकता दौड़ को आज 29 अक्टूबर को धनतेरस के पावन अवसर पर आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. 31 अक्टूबर 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की एकता और अखंडता के लिए महान सरदार पटेल की स्मृति में एकता दौड़ आयोजित करने का निर्णय लिया था...यह एकता दौड़ सिर्फ भारत की एकता का संकल्प नहीं रहा है, अब एकता दौड़ विकसित भारत का संकल्प भी बन गई है...' केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया, मनोहर लाल खट्टर, नित्यानंद राय और दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना भी मौजूद रहे.

  • केरल में आतिशबाजी के दौरान धमाका; 150 से ज्यादा घायल

    केरल में सोमवार देर रात को नीलेश्वरम के पास एक मंदिर में उत्सव के दौरान आतिशबाजी के कारण हुई दुर्घटना में 150 से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें आठ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घायलों को कासरगोड, कन्नूर और मंगलुरु के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. आशंका है कि दुर्घटना वीरकावु मंदिर के पास आतिशबाजी भंडारण केंद्र में आग लगने के कारण हुई. उन्होंने बताया कि दुर्घटना आधी रात के आसपास हुई. जिलाधिकारी और जिला पुलिस प्रमुख समेत जिला प्रशासन के शीर्ष अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. (भाषा)

     

  • हम चाहते हैं यह पीढ़ी गलत राह पर न जाए... दिल्ली हाई कोर्ट ने छात्रसंघ कैंडिडेट्स से क्यों कहा ऐसा

    दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव के उम्मीदवारों को भविष्य में किसी भी सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाने का वचन देने का निर्देश दिया. उच्च न्यायालय ने डूसू चुनाव प्रचार के दौरान पैदा हुई गंदगी को साफ करने के लिए उन्हें और समय भी प्रदान किया. मुख्य न्यायाधीश मनमोहन और न्यायमूर्ति तुषार राव गेडेला ने उन छात्रों को निर्देश दिया, जिन्होंने 'पश्चाताप' व्यक्त किया था कि वे दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के परिसरों और अन्य क्षेत्रों से पोस्टर एवं होर्डिंग्स हटाने के लिए हलफनामा और तस्वीरें दाखिल करें. उच्च न्यायालय की पीठ ने कहा, 'अभ्यर्थियों को निर्देश दिया जाता है कि वे फोटोग्राफ के साथ हलफनामा दाखिल करें, जिसमें स्पष्ट रूप से दर्शाया गया हो कि उन्होंने सभी पोस्टर, होर्डिंग, बैनर और भित्तिचित्र हटा दिए हैं तथा डीयू के उत्तर और दक्षिण दोनों परिसरों के सौंदर्यीकरण के लिए कदम उठाए हैं. उन्हें भविष्य में यह वचन भी देना होगा कि वे किसी भी सार्वजनिक संपत्ति को विकृत या क्षतिग्रस्त नहीं करेंगे.'

  • हैदराबाद: दो मंजिला इमारत में आग लगने से दो की मौत

    हैदराबाद, तेलंगाना: याकूतपुरा रेलवे स्टेशन के पास पूर्वी चंद्र नगर में एक दो मंजिला इमारत में कल रात करीब 11 बजे आग लगने की घटना सामने आई. इमारत की पहली मंजिल पर पेस्ट्री पकाई जा रही थी, जिस दौरान आग लग गई, जो पास में बिक्री के लिए रखे पटाखों और कपास के डिब्बों तक फैल गई. उषा रानी (50) और उनके पति मोहन लाल (58) की मौत हो गई और 18 वर्षीय श्रुति घायल हो गई. श्रुति को अस्पताल में भर्ती कराया गया. एक दमकल वाहन ने मौके पर पहुँचकर आग पर काबू पाया: श्रीनिवास रेड्डी, हैदराबाद ज़िला अग्निशमन अधिकारी (ANI)

  • रोहतक-दिल्ली पैसेंजर ट्रेन में विस्फोट के बाद लगी आग, चार यात्री घायल

    रोहतक-दिल्ली पैसेंजर ट्रेन में सोमवार को विस्फोट होने से चार यात्री घायल हो गए. एक अधिकारी ने बताया कि चारों घायल यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा, 'रेलवे पुलिस और स्थानीय पुलिस घटनास्थल का निरीक्षण कर रही है. उनके साथ दिल्ली से आई फोरेंसिक टीम भी है, ताकि विस्फोट कैसे हुआ, इस बारे में आवश्यक साक्ष्य जुटाए जा सकें.' उन्होंने बताया कि विस्फोट रोहतक स्टेशन से ट्रेन के खुलने के तुरंत बाद सांपला स्टेशन के पास हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अचानक हुए विस्फोट के कारण अफरा-तफरी मच गई और ट्रेन को तुरंत रोकना पड़ा. (IANS)

  • Diwali 2024: अमेरिका से आई दिवाली की बधाई

    वाशिंगटन डीसी: व्हाइट हाउस दिवाली समारोह में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, 'मेरी पत्नी जिल बाइडेन यहां आना चाहती थीं, लेकिन वह विस्कॉन्सिन जा रही हैं, और कमला (हैरिस) भी यात्रा कर रही हैं. आप जानते हैं कि मैंने कई कारणों से कमला को अपना साथी चुना है. वह स्मार्ट औक मजबूत हैं, उन पर भरोसा किया जा सकता है... उनके पास उन सभी लोगों की तुलना में अधिक अनुभव है, जिनके खिलाफ वह चुनाव लड़ रही हैं. लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि उनके पास चरित्र है...'

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link