LIVE: कुछ ताकतें हैं जो सेना को बांटना चाहती हैं... गुजरात में बोले PM मोदी
Zee News Hindi के सभी पाठकों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं. ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर देश-दुनिया, कारोबार, मनोरंजन, खेल जगत की हर हलचल पर लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहें Zee News Hindi के साथ.
आज की ताजा खबर (29 अक्टूबर 2024) लाइव: हैप्पी दिवाली! देश-दुनिया में आज दीपोत्सव की धूम रहेगी. राजधानी दिल्ली समेत कई जगह पटाखों और आतिशबाजी पर प्रतिबंध है. हिमाचल प्रदेश समेत कुछ राज्यों ने पटाखे जलाने का समय निर्धारित कर रखा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर साल की तरह इस साल भी दिवाली भारतीय सैनिकों के साथ मनाने की उम्मीद है. हालांकि, पीएम इस बार कहां दिवाली सेलिब्रेट करेंगे, अभी उस लोकेशन का खुलासा नहीं किया गया है. मोदी पीएम बनने के बाद हर साल सेना के जवानों के बीच दिवाली मनाते आए हैं.
आज देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती और देश इस दिन को 'एकता दिवस' के रूप में मनाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल को गुजरात में 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' पर जाकर पटेल को पुष्पांजलि अर्पित की. पीएम ने यहां आयोजित 'एकता दिवस परेड' में हिस्सा लिया और एकता की शपथ दिलाई. गुरुवार (31 अक्टूबर) को देश की इकलौती महिला पीएम इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि भी है. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत कांग्रेस के तमाम नेताओं ने शक्ति स्थल जाकर इंदिरा को श्रद्धांजलि दी.
Breaking News in Hindi Live Updates
नवीनतम अद्यतन
पवन कल्याण ने पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान के हिंदुओं को दी दिवाली की शुभकामनाएं
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने दिवाली के अवसर पर पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में रहने वाले हिंदुओं को शुभकामनाएं दी हैं. अभिनेता से नेता बने इस शख्स ने गुरुवार को एक्स के जरिए शुभकामनाएं दीं. उन्होंने लिखा, 'पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में रहने वाले हिंदुओं को मेरी तरफ से दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं. खास तौर पर बांग्लादेश में रहने वाले हिंदुओं को इस त्योहार की बधाई. भगवान श्री राम आपको इस स्थिति में शक्ति और साहस दें. हम सभी भारत में आपकी सुरक्षा और स्थिरता की कामना करते हैं और आप हमारी प्रार्थनाओं में शामिल हैं.'
ड्यूटी पर सर्वोच्च बलिदान देने वाले उत्तराखंड के सैनिकों के परिजनों को मिलेंगे 50 लाख
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, 'कर्तव्य निभाते हुए जान गंवाने वाले उत्तराखंड के सैनिकों के परिवारों को दी जाने वाली 10 लाख रुपये की राशि को बढ़ाकर 50 लाख रुपये करने का प्रावधान किया गया है.'
भारत की एकता को कमजोर करना चाहती हैं कुछ ताकतें: पीएम
राष्ट्रीय एकता दिवस' पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'भारत की बढ़ती ताकत के साथ, भारत में एकता की बढ़ती भावना के साथ, कुछ ताकतें हैं, कुछ विकृत विचार हैं, कुछ विकृत मानसिकता है, कुछ ताकतें हैं जो बहुत परेशान हैं. भारत के अंदर और भारत के बाहर ऐसे लोग भारत में अस्थिरता और अराजकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. वे भारत के आर्थिक हितों को नुकसान पहुंचाने में लगे हुए हैं. वो ताकतें चाहती हैं कि दुनिया के निवेशकों में गलत संदेश जाए. भारत की नकारात्मक छवि सामने आए. ये लोग भारतीय सेना को भी निशाना बना रहे हैं. गलत सूचना अभियान चलाए जा रहे हैं. वे सेना में अलगाव पैदा करना चाहते हैं... उनकी हर कोशिश का एकमात्र उद्देश्य भारतीय समाज को कमजोर करना, भारत की एकता को कमजोर करना है. ये लोग कभी नहीं चाहते कि भारत का विकास हो. क्योंकि कमजोर भारत की राजनीति, गरीब भारत की राजनीति ऐसे लोगों को सूट करती है. 5 दशकों से देश को कमजोर करके ये गंदी राजनीति की गई है. हमें शहरी नक्सलियों के इस गिरोह की पहचान करनी होगी, जो देश को तोड़ने का सपना देखते हैं, जो देश को नष्ट करने की सोच के साथ काम करते हैं, जो अपने चेहरे पर झूठे मुखौटे पहनते हैं हमें उनसे लड़ना होगा.'
कुछ लोग अराजकता फैलाने की कोशिश में: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने गुजरात के केवड़िया में कहा, 'भारत के बढ़ते सामर्थ्य से, भारत में बढ़ते एकता के भाव से भारत के भीतर और भारत के बाहर भी कुछ ताकतें, कुछ विकृति विचार, कुछ विकृति मानसिकता पारेशान हैं. ऐसे लोग भारत में अस्थिरता, अराजकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. ये ताकतें भारत के आर्थिक हितों को चोट पहुंचाने में जुटी हैं. ये ताकतें चाहती हैं कि दुनियाभर के निवेशकों में गलत संदेश जाए, भारत की नकारात्मक छवि बने. ये लोग भारतीय सेनाओं को भी टारगेट करने में लगे हैं. सेनाओं में अलगाव पैदा करना चाहते हैं. ये लोग भारत में जात-पात के नाम पर विभाजन करने में जुटे हैं. इनके हर प्रयास का एक ही मकसद है, भारत का समाज और एकता कमजोर हो. ये लोग कभी नहीं चाहते कि भारत विकसित हो, क्योंकि कमजोर और गरीब भारत की राजनीति ऐसे लोगों को सूट करती है.'
शिवसेना के ‘लापता’ विधायक श्रीनिवास वनगा घर लौटे
महाराष्ट्र के पालघर विधानसभा क्षेत्र से शिवसेना के विधायक श्रीनिवास वनगा दो दिन तक ‘लापता’ रहने के बाद घर लौट आए हैं. इससे पहले परिवार के सदस्यों ने कहा था कि वह विधानसभा चुनाव में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना से टिकट नहीं मिलने से नाराज हैं. सोमवार शाम से उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा था. वनगा के परिवार ने पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी थी. बुधवार को लौटने के बाद वनगा ने कहा, 'मुझे आराम की जरूरत थी, लिहाजा मैंने कुछ दिन घर वालों और अन्य लोगों से दूर रहने का फैसला किया'. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि वह दो दिन कहां थे.
आतंकियों के आकाओं को पता है, भारत नहीं छोड़ेगा!
पीएम मोदी ने कहा, 'आतंकवादियों के 'आकाओं' को अब पता है कि भारत को नुकसान पहुंचाने से कोई फायदा नहीं मिलने वाला, क्योंकि भारत उन्हें नहीं छोड़ेगा! पूर्वोत्तर ने कई चुनौतियों का सामना किया, लेकिन हमने संवाद, विश्वास और विकास के जरिए अलगाववाद की आग को बुझाया है. बोडो और ब्रू-रियांग समझौतों ने शांति और स्थिरता स्थापित की है. त्रिपुरा के नेशनल लिबरेशन फ्रंट के समझौते ने लंबे समय से चली आ रही अशांति को समाप्त कर दिया है. भारत शांति, विकास और समृद्धि के साथ आगे बढ़ रहा है.'
आज का भारत कैसा है, PM मोदी ने बताया
पीएम मोदी ने कहा, आज हमारे सामने एक ऐसा भारत है, जिसके पास दृष्टि भी है, दिशा भी है और दृढ़ता भी है.
ऐसा भारत...
जो सशक्त भी है और समावेशी भी है.
जो संवेदनशील भी है और सतर्क भी है.
जो विनम्र भी है और विकसित होने की राह पर भी है.
जो शक्ति और शांति दोनों का महत्व जानता है.'
पहली बार J&K सीएम ने ली भारत के संविधान की शपथ: पीएम मोदी
गुजरात: पीएम मोदी ने कहा, 'आज पूरे देश को खुशी है कि आजादी के सात दशक बाद देश में एक देश और एक संविधान का संकल्प भी पूरा हुआ है. सरदार साहब को मेरी ये सबसे बड़ी श्रद्धांजलि है. 70 साल तक बाबा साहेब अंबेडकर का संविधान पूरे देश में लागू नहीं हुआ था. संविधान की माला जपने वालों ने संविधान का ऐसा घोर अपमान किया था. कारण था, जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद-370 की दीवार. अनुच्छेद-370 को हमेशा-हमेशा के लिए जमीन में गाड़ दिया गया है. पहली बार वहां इस विधानसभा चुनाव में बिना भेदभाव के मतदान किया गया. पहली बार वहां के मुख्यमंत्री ने भारत के संविधान की शपथ ली है. ये दृश्य भारत के संविधान निर्माताओं को अत्यंत संतोष देता होगा, उनकी आत्माओं को शांति मिलती होगी और ये संविधान निर्माताओं को हमारी विनम्र श्रद्धांजलि है.'
गुजरात से PM मोदी का देश के दुश्मनों का मैसेज
पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात के केवड़िया में कहा, 'नुकसान पहुंचाने वालों को अंजाम पता है. भारत को आज कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकता. आतंक के आकाओं को पता है कि उनका अंजाम क्या होगा.'
राहुल गांधी ने दी दादी को श्रद्धांजलि
दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर इंदिरा गांधी स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की.
अर्जेंटीना के राष्ट्रपति ने विदेश मंत्री को बर्खास्त किया
अर्जेंटीना के राष्ट्रपति ने क्यूबा पर लगे अमेरिकी आर्थिक प्रतिबंध हटाने के पक्ष में संयुक्त राष्ट्र महासभा में मतदान करने के बाद बुधवार को विदेश मंत्री को बर्खास्त कर दिया. अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली के प्रवक्ता मैनुअल एडोर्नी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि अर्जेंटीना की विदेश मंत्री डायना मोंडिनो को पद से हटा दिया गया है और उनके स्थान पर अमेरिका में अर्जेंटीना के राजदूत गेरार्डो वर्थीन को नियुक्त किया गया है. (भाषा)
जब भारत को आजादी मिली थी... राष्ट्रीय एकता दिवस पर क्या बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, 'जब भारत को आजादी मिली थी, तब दुनिया में कुछ लोग थे जो भारत के बिखरने का आकलन कर रहे थे. उन्हें जरा भी उम्मीद नहीं थी कि सैकड़ों रियासतों को जोड़ कर एक भारत का निर्माण हो पाएगा, लेकिन सरदार साहब ने ये करके दिखाया. ये इसलिए संभव हुआ क्योंकि सरदार साहब व्यवहार में यथार्थवादी, संकल्प में सत्यवादी, कार्य में मानवतावादी और ध्येय में राष्ट्रवादी थे.'
भारत को दुनिया से जोड़ रहा दीपावली का पर्व: पीएम मोदी
गुजरात के केवड़िया में राष्ट्रीय एकता दिवस परेड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'इस बार राष्ट्रीय एकता दिवस एक अद्भुत संयोग लेकर आया है. एक तरफ आज हम एकता का पर्व मना रहे हैं तो दूसरी तरफ दीपावली का भी पर्व है. दीपावली दीयों के माध्यम से पूरे देश को जोड़ती है, पूरे देश को रोशन करती है और अब दीपावली का पर्व भारत को दुनिया से भी जोड़ रहा है. कई देशों में इसे राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाया जा रहा है. मैं देश और दुनिया में रहने वाले सभी भारतीयों और भारत के शुभचिंतकों को दीपावली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं.'
15 अगस्त और 26 जनवरी जैसा है आज का दिन: पीएम मोदी
गुजरात के केवड़िया में राष्ट्रीय एकता दिवस परेड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'सरदार पटेल की ओजस्वी आवाज, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास ये भव्य कार्यक्रम, एकता नगर का ये मनोरम दृश्य और यहां की अद्भुत प्रस्तुतियां, लघु भारत की ये झलकियां, सब कुछ इतना अद्भुत है, इतना प्रेरक है. 15 अगस्त और 26 जनवरी की तरह ही 31 अक्टूबर का ये आयोजन पूरे देश को नई ऊर्जा से भर देता है. मैं सभी देशवासियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं.'
यह दिवाली खास है, बोले योगी
अयोध्या: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'आज दीपावली के अवसर पर मैं आप सभी को बधाई देता हूं. प्रभु श्री राम के 14 वर्ष के वनवास के बाद अयोध्या धाम त्रेता युग में दीप मालाओं से जगमग हुआ था. हजारों वर्षों के बाद भी यह पर्व पूरे देश का उत्सव बन गया है... इस बार की दिवाली विशेष है क्योंकि 500 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद प्रभु श्री राम अपने धाम में विराजमान हुए हैं... अयोध्या के दिवाली के कार्यक्रम के साथ पूरा देश जुड़ने के लिए उत्सुक है. यह पर्व हमें जोड़ता है और अंधकार को दूर करता है...'
नेशनल कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस जम्मू-कश्मीर यूटी स्थापना दिवस समारोह में नहीं होंगे शामिल
नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) और कांग्रेस ने गुरुवार को मनाए जा रहे जम्मू-कश्मीर 'केंद्र शासित प्रदेश (यूटी) स्थापना दिवस' समारोह में शामिल न होने का फैसला किया है. उपराज्यपाल के नेतृत्व वाला प्रशासन दो वर्षों से 31 अक्टूबर को यूटी स्थापना दिवस मनाता आ रहा है. सरकार ने पिछले साल इस दिन को मनाने के लिए कई समारोह और कार्यक्रम आयोजित किए थे और साथ ही प्रतियोगिताएं भी आयोजित की थीं.
राष्ट्रीय एकता दिवस 2024: गुजरात में एयर शो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के केवडिया में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर भारतीय वायुसेना की 'सूर्यकिरण' एरोबैटिक टीम के एयर शो का नजारा देखा.
राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति ने सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और अन्य गणमान्य लोगों ने बृहस्पतिवार को सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी. उनकी जयंती को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में मनाया जाता है. राष्ट्रीय राजधानी के पटेल चौक पर देश के पहले उप प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री की प्रतिमा पर फूल चढ़ा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.
सरदार पटेल जयंती: PM मोदी ने दिलाई एकता की शपथ
केवड़िया, गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर एकता की शपथ दिलाई. उन्होंने यहां राष्ट्रीय एकता दिवस परेड में हिस्सा लिया.
PM मोदी ने सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि
केवड़िया, गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी जयंती पर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्पांजलि अर्पित की. कुछ देर में 'एकता दिवस' परेड की शुरुआत होगी.
Happy Diwali 2024: PM मोदी ने दी दिवाली की बधाई
PM नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दी. उन्होंने X पर लिखा, 'देशवासियों को दीपावली की अनेकानेक शुभकामनाएं. रोशनी के इस दिव्य उत्सव पर मैं हर किसी के स्वस्थ, सुखमय और सौभाग्यपूर्ण जीवन की कामना करता हूं. मां लक्ष्मी और भगवान श्री गणेश की कृपा से सबका कल्याण हो.'
इजरायल- फिलिस्तीन विवाद: भारत ने UN में किया 'टू स्टेट' वाले हल का समर्थन
मध्य पूर्व की स्थिति पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बहस में भारत का वक्तव्य देते हुए संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि पार्वथानेनी हरीश ने कहा, '...भारत फिलिस्तीनी लोगों को और अधिक मानवीय सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है...हमने इस वर्ष 22 अक्टूबर को UNRWA को दवाओं और चिकित्सा आपूर्ति की पहली खेप भी भेजी है. 7 अक्टूबर को इजराइल में आतंकी हमला भयानक था. हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं...मैं सभी बंधकों की तत्काल रिहाई और युद्ध विराम के लिए भारत के आह्वान को दोहराता हूं...हम 'टू स्टेट सॉल्यूशन' का समर्थन करते हैं जिसमें पारस्परिक रूप से सहमत सीमाओं के भीतर एक संप्रभु और स्वतंत्र फिलिस्तीन की स्थापना शामिल है...'
Happy Diwali 2024: भारतीय सेना की ओर से आप सभी को 'हैप्पी दिवाली'
जम्मू और कश्मीर: नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर तैनात भारतीय सेना के जवानों ने पटाखे फोड़े और मिट्टी के दीये जलाए. यहां पर तैनात भारतीय सेना के एक जवान ने देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए गाना गाया. आप भी देखिए वीडियो.
महाराष्ट्र: पालघर की एक फैक्टरी में विस्फोट, तीन मजदूर झुलसे
महाराष्ट्र में पालघर जिले के बोईसर में बुधवार देर रात एक फैक्टरी में हुए विस्फोट में तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि पीड़ित 70 प्रतिशत से अधिक झुलस गए हैं और उनका स्थानीय अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. अधिकारी ने बताया कि विस्फोट के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है. उन्होंने बताया कि दमकलकर्मी विस्फोट के कारण लगी आग को बुझाने का प्रयास कर रहे हैं. (भाषा)