Katihar News: रील बनाने के चक्कर में रीयल लाइफ से चला गया युवक, सड़क हादसे में मौत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2585541

Katihar News: रील बनाने के चक्कर में रीयल लाइफ से चला गया युवक, सड़क हादसे में मौत

Katihar Road Accident: कटिहार में रील बनाने के दौरान सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. रील बनना के दौरान मरने वाले युवक का नाम आसिफ खान है.

रील बना रहे थे युवक, तभी आई गाड़ी और चली गई एक की जान

Katihar News: कटिहार के मनिहारी प्रखंड क्षेत्र के एनएच-131 पर पागलबाड़ी के समीप रील बनाने के दौरान बाइक सवार दो युवक हादसे का शिकार हो गए. इसमें आसिफ खान, पिता नजीरुद्दीन, निवासी पूरा टोला, मनिहारी की मौके पर मौत हो गई, जबकि राजा, निवासी अमीराबाद, गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक बाइक स्टैंड में लगाकर रील बना रहे थे तभी एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी और फरार हो गया. मृतक की बाइक का नंबर BR 39 Q 9383 है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस अवसर पर सब इंस्पेक्टर अंजनी कुमार सिंह समेत गस्ती दल के पुलिसकर्मी और डायल 112 के सिपाही मौजूद थे.

ट्रैफिक पुलिस को पांव पकड़वाने वाला युवक गिरफ्तार
दूसरी तरफ कटिहार में ही यातायात सिपाही को बाइक चालक का पैर छूकर माफी मांगने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने बताया कि युवक ने ट्रैफिक सिपाही के साथ बदतमीजी और गलत बर्ताव किया गया था. इस वजह से उस पर एफआईआर दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है.
  
दरअसल, कटिहार में वन वे सड़क पर यातायात सिपाही की तरफ से एक बाइक चालक को रोककर साइड करवाने की बात कहने पर बाइक सवार युवक ने यातायात सिपाही को गाली दी थी. जिस पर यातायात सिपाही ने बाइक चालक को थप्पड़ मार दिया, फिर क्या था? बाइक चालक ने बीच सड़क पर उतरकर हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू कर दिया, जिसके बाद सड़क के दोनों तरफ भीड़ काफी लग गई और जाम की समस्या उत्पन्न हो गई थी.

यह भी पढ़ें:बिहार बीजेपी के चुनाव अधिकारी बनाए गए मनोहर लाल खट्टर, देखिए लिस्ट

इस दौरान यातायात सिपाही और बाइक चालक के बीच बहसबाजी में तब्दील हो गई. बाइक चालक ने दबंगई दिखाते हुए वर्दी उतरने तक की धमकी दे डाली. इसके बाद बीच सड़क पर जाम की समस्या को देखकर यातायात सिपाही को बाइक चालक का पैर छूकर माफी मांगना पड़ा और फिर जाम की समस्या खत्म हुई और बाइक चालक अपने साथियों के साथ वहां से भाग निकला. इसी मामले में युवक को नगर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

रिपोर्ट: रंजन कुमार

यह भी पढ़ें:2 लड़के, 2 लड़कियां नशे में बिना कपड़ों के फ्लैट में कर रहे थे डांस, तभी आ गई पुलिस

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news