Aaj Ki Taza Khabar Live: यूपी में 25 दिसंबर के बाद होगा कांग्रेस की नई टीम का ऐलान, जानें कौन बनेगा अध्यक्ष?
Breaking News 9 December 2024 Live: देश और दुनिया की तमाम खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए...
Debate on Constitution: संविधान के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर लोकसभा में शुक्रवार को दो दिवसीय बहस शुरू हुई. लोकसभा में संविधान पर चर्चा का शनिवार को दूसरा दिन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चर्चा का जवाब देंगे. पहले दिन चर्चा की शुरुआत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की. उन्होंने 1 घंटे 10 मिनट तक अपनी बात रखी. उनके बाद विपक्ष की ओर से प्रियंका गांधी ने 31 मिनट में उनके हर एक बयान का जवाब दिया.
शंभू बॉर्डर से किसानों का जत्था आज फिर करेगा 'दिल्ली कूच'
संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के बैनर तले 101 किसानों का एक समूह आज शंभू सीमा से दिल्ली तक पैदल मार्च करने का एक और प्रयास करेगा. दोपहर 12 बजे 101 किसानों का पहला जत्था रवाना होगा. किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा किसान अब आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं. पंधेर ने कहा कि 101 किसानों का समूह शनिवार को शांतिपूर्ण तरीके से पैदल मार्च करेगा. उन्होंने यह भी कहा कि किसानों के आंदोलन को तेज करने से पहले सरकार को बातचीत करनी चाहिए.
देश दुनिया की तमाम ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे जी न्यूज के लाइव ब्लॉग के साथ.
नवीनतम अद्यतन
Sansad LIVE: संविधान पर चर्चा के दौरान किरेन रिजिजू ने लोकसभा में सरकार की बताई योजना
संसद लाइव: केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सोमवार को भारत के संविधान को अपनाने की 75वीं वर्षगांठ पर चल रही चर्चा के दौरान लोकसभा में बात की. रिजिजू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा अपनाए गए सिद्धांतों पर गर्व व्यक्त किया और संविधान की भावना के साथ इसके संरेखण पर जोर दिया.अपने संबोधन में रिजिजू ने कहा, “मुझे गर्व है कि जब प्रधानमंत्री मोदी का कार्यकाल शुरू हुआ, तो उन्होंने संविधान की उसी भावना का पालन करते हुए अपनी सरकार का मंत्र इस देश के सामने रखा. और वह मंत्र है सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास.”
Sansad LIVE: आज लोकसभा की कार्यवाही शुरू
आज लोकसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. संविधान पर बहस के पहले दिन लोकसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बहस की शुरुआत की और कांग्रेस पर संविधान से ज़्यादा सत्ता को तरजीह देने का आरोप लगाया. उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “आजकल मैं देख रहा हूं कि विपक्ष के कई नेता संविधान को अपनी जेब में रखते हैं. दरअसल, उन्होंने बचपन से यही सीखा है, उन्होंने अपने परिवारों को पीढ़ियों से संविधान को अपनी जेब में रखते देखा है.”बहस में प्रियंका गांधी का पहला भाषण भी देखने को मिला, जिसमें उन्होंने सरकार पर संविधान द्वारा दिए गए ‘सुरक्षा कवच’ को तोड़ने की कोशिश करने का आरोप लगाया. वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शनिवार को लोकसभा में बोलने की संभावना है. संसद का शीतकालीन सत्र नवम्बर में शुरू हुआ और 20 दिसम्बर को समाप्त होगा.
वायनाड को विशेष पैकेज नहीं दे रही सरकार: प्रियंका गांधी
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "सरकार वायनाड को विशेष पैकेज देने से इनकार कर रही है. हमने गृह मंत्री से अनुरोध किया है, हमने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है... हिमाचल प्रदेश में भी इसी तरह की बड़े पैमाने पर तबाही हुई है और वहां कांग्रेस की सरकार है. वे केंद्र से मदद मांग रहे हैं... और फिर भी दोनों मामलों में केंद्र सरकार राजनीति के कारण पीड़ितों को उनका हक देने से इनकार कर रही है. वे भारत के नागरिक हैं. प्राकृतिक आपदाओं के दौरान कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए..."वायनाड की सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा सहित केरल के विपक्षी सांसदों ने वायनाड में भूस्खलन प्रभावित लोगों के लिए वित्तीय सहायता की मांग करते हुए संसद के मकर द्वार पर विरोध प्रदर्शन किया.
सीरिया से भारत नागरिकों को निकाला गया, पहुंचे दिल्ली
युद्धग्रस्त सीरिया से निकाले गए 4 भारतीय नागरिक दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट पर पहुंचे. जिसमें एक भारतीय नागरिक ने कहा "मैं 15-20 दिन पहले वहां गया था। भारतीय दूतावास ने हमें निकाला. पहले हम लेबनान गए और फिर दोहा. और आज हम दिल्ली पहुंच गए हैं. हमें खुशी है कि हम अपने देश पहुंच गए हैं. भारतीय दूतावास ने हमारी बहुत मदद की.
पंजाब में म्युनिसिपल चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी की तैयारियां तेज
आम आदमी पार्टी पंजाब प्रधान अमन अरोड़ा आज जालंधर में लॉन्च करेंगे इलेक्शन कैंपेन. कैंपेन launch से पहले डेरा व्यास पहुंचेंगे. दोपहर 1:00 बजे होटल Mariton में लॉन्च होगा आम आदमी पार्टी का म्युनिसिपल चुनाव कैंपेन. कैंपेन लॉन्च में पार्टी प्रधान अमन अरोड़ा, वर्किंग प्रेसिडेंट शैरी कलसी, जालंधर इंचार्ज और कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह eto सहित सभी मंत्री, सीनियर लीडर सनी अहलूवालिया, विधायक और पदाधिकारी भी रहेंगे मौजूद. आम आदमी पार्टी हर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन को देगी 5 गारंटी. आज शाम 4:00 बजे फगवाड़ा म्युनिसिपल की पांच गारंटियां भी होगी लॉन्च. फगवाड़ा इंचार्ज और सांसद राज कुमार चब्बेवाल सहित सभी विधायक और पदाधिकारी, पार्टी प्रधान के साथ कैंपेन launch में होंगे शामिल. कल पटियाला,लुधियाना और अमृतसर म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन चुनाव की गारंटी होंगी launch.25 दिसंबर के बाद होगा यूपी कांग्रेस की नई टीम का ऐलान
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के नाम का 25 दिसंबर के बाद होगा ऐलान, इमरान मसूद, तनुज पुनिया और वीरेंद्र चौधरी का नाम प्रदेश अध्यक्ष की रेस में, पूर्व मंत्री नसीमउद्दीन सिद्दीकी और विधायक आराधना मिश्रा भी प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में शामिल, बीते सप्ताह कांग्रेस पार्टी ने यूपी की पूरी कमेटी को भंग किया था, विधानसभा 2027 की तैयारियों के लिहाज से नई कमेटी बनाएगी कांग्रेस, दलित और मुस्लिम समाज पर कांग्रेस पार्टी का यूपी में फोकस है, कांग्रेस की नई कमेटी में भी मुस्लिम और दलित समीकरण देखने को मिल सकता है.दिल्ली के आर के पुरम के डीपीएस स्कूल को मिली थी बम की धमकी. स्कूल प्रशासन ने पुलिस और दमकल विभाग को दी थी जानकारी. सुबह 6:9 की कॉल थी. पुलिस और दमकल विभाग को स्कूल के अंदर से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.
राजधानी दिल्ली में स्कूलों को धमकी मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.आए दिन ऐसे मामले सामने आते रहते हैं. दिल्ली पुलिस ने बताया कि शनिवार को भी डीपीएस आरके पुरम समेत दिल्ली के कुछ स्कूलों को आज बम की धमकी वाले ईमेल मिलने की बात सामने आई है. स्कूलों में बम की धमकी वाले मेल की जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस की टीमें स्कूलों में पहुंचकर जांच कर रही हैं. बता दें कि, पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन हर बार यह मेल फर्जी ही साबित हुई हैं.
प्रयागराज श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े की पेशवाई यानी छावनी प्रवेश आज
सुबह 11 बजे मौजग़िरी आश्रम से शुरू होगी छावनी प्रवेश शोभायात्रा, महाकुंभ क्षेत्र में स्थित जूना अखाड़े के शिविर के लिए निकलेगी पेशवाई, मौज़गिरी आश्रम से निकलकर मिंटो पार्क होते हुए रामजानकी मंदिर, तालाब नवलराय मार्ग, नया यमुना ब्रिज, त्रिवेणी मार्ग, फोर्ट रोड चौराहा होते हुए त्रिवेणी मार्ग के उत्तरी पांटून पुल होकर अखाड़ा क्षेत्र पहुंचेगी पेशवाई, आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी समेत 65 से अधिक महामंडलेश्वर छावनी प्रवेश में होंगे शामिल, दस हजार से अधिक नागा संत घोड़ों पर सवार होकर छावनी प्रवेश के लिए निकलेंगे, अस्त्र शस्त्र लेकर प्रदर्शन करते हुए आगे चलेंगे जूना अखाड़े के नागा संत, छावनी प्रवेश यात्रा में सबसे आगे जूना अखाड़े के इष्टदेवता भगवान दत्तात्रेय की सवारी रहेगी, इसके पीछे धर्म ध्वजा की पताका लिए नागा सन्यासी रहेंगे, दर्जनों डीजे और बैंड बाजे के साथ करतब दिखाते हुए छावनी प्रवेश के लिए निकलेंगे जूना अखाड़े के संत.तेलंगाना: अभिनेता अल्लू अर्जुन जेल से रिहा. उन्हें कल चंचलगुडा सेंट्रल जेल ले जाया गया, जहां कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की रिमांड पर भेज दिया. बाद में उन्हें तेलंगाना हाई कोर्ट ने 50,000 रुपये के निजी मुचलके पर अंतरिम जमानत दे दी.. अभिनेता अल्लू अर्जुन के वकील अशोक रेड्डी ने कहा, "उन्हें उच्च न्यायालय से एक आदेश प्रति मिली लेकिन इसके बावजूद, उन्होंने आरोपी (अल्लू अर्जुन) को रिहा नहीं किया...उन्हें जवाब देना होगा...यह अवैध हिरासत है, हम कानूनी कार्रवाई करेंगे...फिलहाल उसे रिहा कर दिया गया है..."
अभिनेता अल्लू अर्जुन के घर के बाहर सुरक्षा बल तैनात. अल्लू अर्जुन को कल चंचलगुडा सेंट्रल जेल ले जाया गया, जहां कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की रिमांड पर भेज दिया। बाद में, उन्हें तेलंगाना हाई कोर्ट ने 50,000 रुपये के निजी मुचलके पर अंतरिम जमानत दे दी।