Live Breaking News: राजस्थान-छत्तीसगढ़ पर होगा `फाइनल फैसला`, पीएम मोदी पहुंचे BJP हेडक्वॉर्टर, मंथन जारी

विनय त्रिवेदी Sun, 01 Oct 2023-10:03 pm,

Breaking News 1 October: देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरों का लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहिए. यहां पल-पल का अपडेट जानिए.

Breaking News Live Update: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 'एक तारीख, एक घंटा, एक साथ' स्वच्छता अभियान (Swachhta Abhiyan) की शुरुआत करने वाले हैं. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती से एक दिन पहले आज सुबह 10 बजे पीएम मोदी इस अभियान की शुरुआत करेंगे. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए लोगों को अपने परिवार के साथ इस अभियान में शामिल होने की अपील की है. देश के अलग-अलग हिस्सों में इस अभियान से कई बड़े नेता भी जुड़ेंगे. गृहमंत्री अमित शाह अहमदाबाद में, दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और जल शक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत होंगे. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव गुरुग्राम में श्रमदान करेंगे. वहीं, मुंबई में इस अभियान को लेकर खास इंतजाम किए गए हैं जिसमें सीएम शिंदे, डिप्टी सीएम फडणवीस और डिप्टी सीएम अजीत पवार शामिल होंगे. हर खबर का लेटेस्ट अपडेट यहां पढ़ें.

नवीनतम अद्यतन

  • मुलायम सिंह यादव के चचेरे भाई का निधन

    समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के चचेरे भाई और सपा के प्रमुख महासचिव राम गोपाल यादव के बड़े भाई अतर सिंह यादव (98) का रविवार को उनके पैतृक गांव सैफई में निधन हो गया. पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. इटावा के जिला पंचायत अध्यक्ष और यादव परिवार के सदस्य अंशुल यादव ने बताया कि अतर सिंह गांव में रहकर कृषि कार्य करते थे और वह सौम्य मृदुभाषी तथा मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे. उन्होंने बताया कि शनिवार को वह मामूली रूप से अस्वस्थ हो गये थे, यादव ने बताया कि सोमवार को सुबह 10 बजे उनकी अंत्येष्टि सैफई गांव में होगी. अंशुल ने बताया कि निधन की खबर मिलते ही डॉ० राम गोपाल यादव दिल्ली से सैफई के लिये रवाना हो चुके हैं और वह देर शाम तक यहां पहुंचेंगे जबकि सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव शाम में सैफई पहुंचे. उन्होंने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी अंत्येष्टि में भाग लेंगे. 

  • बीजेपी का चुनावी मंथन

    राजस्थान और छत्तीसगढ़ को लेकर बीजेपी की अहम बैठक पार्टी दफ्तर में हो रही है. पीएम मोदी भी इसमें शामिल होंगे. उम्मीद जताई जा रही है कि इसमें दोनों राज्यों में सीटों और उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हो सकती है.

  • अजय माकन को मिली नई जिम्मेदारी

    अजय माकन को कांग्रेस ने नई जिम्मेदारी सौंपी है. उनको तत्काल प्रभाव से AICC का कोषाध्यक्ष नियुक्त किया है. इसका ऐलान कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने किया है.

  • तेलंगाना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'भारत सरकार मुलुगु में एक केंद्रीय आदिवासी विश्वविद्यालय स्थापित करेगी. इसका नाम सम्मानित आदिवासी महिला सम्मक्का-सरक्का के नाम पर रखा जाएगा. इस पर 900 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. मैं अभी एक सरकारी कार्यक्रम में हूं, इसलिए मैंने खुद को वहीं तक सीमित रखा है. 10 मिनट के बाद मैं खुले में आऊंगा। मैं वहां खुलकर बोलूंगा. पीएम मोदी ने यह भी कहा कि महिला आरक्षण कानून बनने से अब न सिर्फ संसद बल्कि हर विधानसभा में महिलाओं की आवाज और भी ज्यादा मजबूत होगी. 

  • Breaking News: Karachi में हाफिज के करीबी की गोली मारकर हत्या

  • Breaking News: JNU की दीवारों पर देश विरोधी नारे

  • Ankit Baiyanpuriya के फैन हो गए मोदी ! 'तुझसे कुछ सीखेंगे..' वीडियो हुआ वायरल

  • तुर्की में संसद के पास बड़ा धमाका

    तुर्की में संसद के पास बड़ा धमाका हुआ है. विस्फोट के बाद फायरिंग भी हुई. इस घटना से अंकारा दहल गया है.

  • PM मोदी ने स्वच्छता अभियान में लिया हिस्सा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया. प्रधानमंत्री ने श्रमदान किया और झाड़ू लगाई. देशभर में आज स्वच्छता अभियान चलाया गया.

  • PoK में महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन

    पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन हुआ. प्रदर्शनकारियों ने टायर जलाकर विरोध किया. सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

  • India First High Altitude Marathon: LAC से 20 KM की दूरी पर मैराथन, चीन को सख्त संदेश

  • Asian Games 2023: अदिति अशोक ने गोल्फ में जीता सिल्वर मेडल, महिला वर्ग पहली बार जीता मेडल

  • NIA का चौंकाने वाला खुलासा, अलर्ट पर भारत सरकार

  • देशभर में चला विशेष स्वच्छता अभियान

    पूरे भारत में आज विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया. PM मोदी और कई मुख्यमंत्रियों ने सफाई के कार्यक्रम में शामिल हुआ.

  • खेत में अचानक उतरा सेना का हेलीकॉप्टर

    मध्य प्रदेश में भोपाल के एक खेत में सेना का हेलीकॉप्टर अचानक उतारा गया. तकनीकी खराबी के कारण इसकी इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी.

  • भारत ने जीता 11वां गोल्ड

    एशियन गेम्स में भारत ने 11वां गोल्ड जीता. मेन्स शूटिंग में भारत को स्वर्ण पदक मिला है. एशियन गेम्स में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है.

  • भारत ने जीता 39वां मेडल

    एशियन गेम्स में आज भारत को 39वां मेडल मिला. अदिति ने गोल्फ में सिल्वर मेडल जीता. वह एशियन गेम्स में गोल्फ में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं.

  • हाफिज सईद के करीबी की हत्या

    पाकिस्तान में आतंकी हाफिज सईद के करीबी की हत्या हो गई है. मुफ्ती कैसर फारुक को गोली मारी गई. हाल ही में हाफिज सईद के बेटे के अगवा होने की भी खबर आई थी.

  • पीएम मोदी की अपील

    पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि स्वच्छ भारत देश के सभी परिवारजनों की सामूहिक जिम्मेदारी है. इस दिशा में जनभागीदारी का हर एक प्रयास बहुत अहम है. आइए, सुबह 10 बजे एकजुट होकर एक घंटा स्वच्छता को समर्पित करें और देश के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में अपना हाथ बंटाएं.

  • गांधी जयंती से पहले PM Modi चलाएंगे खास स्वच्छता अभियान

  • Top News Today : अभी की 100 बड़ी खबरें

  • गाड़ी, LPG और Online Game समेत कई चीजों की बढ़ेगी कीमतें

  • भारत मांगे Khalistan का सम्पूर्ण खात्मा ! Canada के बाद Britain में बवाल

  • Canada से Britain...अब खालिस्तानियों को कीमत चुकानी पड़ेगी

  • विदेश मंत्री एस. जयशंकर का बयान

    भारत-अमेरिका की दोस्ती पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि 'I' अक्षर US के लिए अच्छा है. नया भारत चंद्रयान का भारत है. नया भारत COVIN का भारत है. आज की तारीख में पीएम मोदी से अच्छा भरोसेमंद कोई नहीं है.

  • LIVE TV

  • इन चीजों के बढ़ेंगे दाम

    आज से कई चीजों के दामों में बदलाव होगा. ऑनलाइन गेमिंग, विदेश यात्रा और जमीन की खरीद के लिए ज्यादा टैक्स चुकाना होगा. कुछ कंपनियों की कार भी महंगी होगी. कमर्शियल LPG के दाम भी बढ़े हैं.

  • भारत में अफगानिस्तान के दूतावास का काम बंद

    अफगानिस्तान के दूतावास ने भारत में काम बंद किया. 'मेजबान सरकार से समर्थन की कमी' को कारण बताया. मुश्किल समय में जो मदद मिलनी चाहिए वो नहीं मिली.

  • पाकिस्तान में महंगाई बम

    पाकिस्तान की जनता पर महंगाई का एक और बम फूटा. LPG सिलेंडर के दाम तीन हजार के पार हो गए हैं. PoK के मुजफ्फराबाद में महंगी बिजली को लेकर हिंसक प्रदर्शन हुआ है.

  • राजस्थान में पेट्रोल पंप डीलर्स की हड़ताल

    राजस्थान में पेट्रोल पंप संचालकों की आज फिर 12 घंटे की हड़ताल है. शाम 6 बजे तक पेट्रोल पंप बंद रखे जाएंगे. पेट्रोल-डीजल पर बढ़ते वैट से डीलर्स एसोसिएशन नाराज है.

  • छिंदवाड़ा में हैवानों के निशाने पर मासूम

    उज्जैन के बाद अब छिंदवाड़ा में हैवानों के निशाने पर मासूम रही. बच्ची से रेप की कोशिश की गई. नाकाम होने पर उसका जबड़ा तोड़ा. एक व्यक्ति हिरासत में लिया गया है.

  • OBC पर आर-पार की लड़ाई

    विधानसभा चुनावों से पहले OBC पर आर-पार की लड़ाई होने की तैयारी है. पीएम का आरोप है कि कांग्रेस कर रही है महिलाओं को जाति में बांटने कोशिश की. वहीं, राहुल गांधी बोले कि सरकार बनी तो पूरे देश में OBC जनगणना होगी.

  • भारतीय उच्चायुक्त से बदसलूकी का मामला

    भारतीय उच्चायुक्त से बदसलूकी को उच्चायोग ने अपमानजनक बताया. ब्रिटेन की मंत्री ने भी चिंता जताई. ग्लास्गो गुरुद्वारा ने भी नाराजगी जताई. स्कॉटलैंड पुलिस जांच में जुटी है.

  • आज पूरे देश में चलेगा विशेष स्वच्छता अभियान

    देशभर में आज विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा. पीएम मोदी ने लोगों से 'एक तारीख, एक घंटा, एक साथ' अभियान से जुड़ने की अपील की. सफाई कार्यक्रम में कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link