Live Breaking News: कोटा में बड़ा हादसा, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला का काफिला कार से टकराया, 3 पुलिसवाले घायल

विनय त्रिवेदी Jun 11, 2023, 22:57 PM IST

Breaking News Latest Update of 11 June: देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरों का लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें.

नवीनतम अद्यतन

  • लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला का काफिला कोटा में एक सार्वजनिक परिवहन बस से टकरा गया. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कविन्द्र सिंह सागर ने बताया, मारवाड़ा चौकी के पास रेलवे के अंडरपास से जब काफिला मुड़ रहा था तब हमारा एक एस्कॉर्ट वाहन बस से टकरा गया, इसमें हमारे 2-3 पुलिस कर्मियों को चोट आई है. कोई पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल नहीं है. सब खतरे से बाहर हैं. बस चालक को हिरासत में लिया है और क़ानूनी कार्रवाई की जा रही है.

  • नोएडा फिल्म सिटी में फैशन शो के दौरान बड़ा हादसा हुआ है. फैशन शो का लाइटिंग जाल फ्लोर पर गिरने से इसमें हिस्सा लेने आई मॉडल वंशिका चोपड़ा की मौत हो गई. इसके अलावा एक अन्य युवक घायल हो गया. थाना सेक्टर 20 की पुलिस आयोजकों से पूछताछ में जुट गई है. 

  • मुंब्रा पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी की तलाश के दौरान उसकी लोकेशन मुंबई के वर्ली इलाके में मिली थी. लेकिन जब तक पुलिस वहां दबिश देती शहनवाज उर्फ बद्दो फरार हो गया. उसके मोबाइल लोकेशन और खबरियों से जानकारी मिलने के बाद उसके अलीबाग भागने की बात सामने आई. अलीबाग में पुलिस टीम के पहुंचने के बाद लागतार वहां बीती रात से ही कई लॉज और कॉटेज की तलाश शुरू की गई. दोपहर के बाद एक कॉटेज में शहनवाज के होने की जानकारी पुलिस को मिली और फिर इसे गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में आरोपी ने बताया की पीड़ित बच्चे से 2021 में फोर्ट नाइट इस गेमिंग ऐप पर पहचान हुई थी. इसके बाद दोनों में दोस्ती हुई और दोनों ने एक दूसरे का फोन नंबर भी साझा किया और फिर फोन पर बातचीत शुरू हुई.

     

  • भारत ने क्यों समंदर में उतार दी सेना?

  • गुजरात के द्वारका में दिखा हाई टाइड. चक्रवाती तूफान बिपरजोय 15 जून को गुजरात तट को पार करेगा.

  •  उत्तर प्रदेश के अमरोहा नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ईदगाह मार्ग पर आज दोपहर कॉटन वेस्ट से लदे एक ट्रक में ओवरलोड होने की वजह से बिजली के तार से टकराकर उठी चिंगारी से आग लग गई, जिसकी वजह से ट्रक में रखा लाखों रुपए की कीमत का कॉटन वेस्ट जलकर राख हो गया. बताया गया कि यह ओवरलोड ट्रक पंजाब जा रहा था लेकिन रास्ते में अमरोहा शहर में ही यह हादसे का शिकार हो गया.

  • तमिलनाडु में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 10 साल तक DMK-UPA सरकार में रही, पहले भी 8 साल तक सत्ता में रहे लेकिन CAPF, NEET और अन्य परिक्षाओं में तमिलनाडु के बच्चों को तमिल में पेपर लिखने की छूट नहीं थी. अब ऑल इंडिया सर्विसेज़, NEET, CAPF की परीक्षाएं तमिल भाषा में भी ली जाती हैं.

  • उत्तर प्रदेश के गोंडा में संयुक्त मोर्चा सम्मेलन में भाजपा सांसद और WFI के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, 2024 में बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. बीजेपी उत्तर प्रदेश की सभी सीटों पर जीत हासिल करेगी. मैं कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ूंगा.

  • आज राजेश पायलट की 20 वीं पुण्यथिति, दौसा से विरोधियों को सचिन पायलट ने दिया संदेश

  • रैन बसेरों में धर्मांतरण की बड़ी साजिश, देशभर में चल रहा ये घिनौना खेल

  • Pakistan News: हिंदुओं का नरक यानि पाकिस्तान! नाबालिग लड़की की दर्दनाक कहानी!

  • AAP की महारैली में केजरीवाल का बयान

    केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ दिल्ली के रामलीला मैदान में आज AAP की महारैली हो रही है. इस दौरान संबोधित करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि तानाशाही को खत्म करना है. ये आंदोलन संविधान को बचाने के लिए है. संविधान बचाने के लिए आंदोलन शुरू किया है.

  • आज से वाराणसी में G 20 सम्मलेन का आगाज, विदेश मंत्री ने दलित के घर किया नाश्ता

  • राजनीति में आने वाला है भूचाल? कांग्रेस आलाकमान समेत सबको हैरान कर देंगे पायलट?

  • कर्नाटक में आज से महिलाएं करेंगी मुफ्त में यात्रा

    कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने 'शक्ति योजना' के तहत केएसआरटीसी और बीएमटीसी बस में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा का उद्घाटन किया.

  • AAP Maha Rally: 24 का चक्कर, इसीलिए केंद्र से टक्कर? महारैली में जुटेंगे AAP के दिग्गज

  • पायलट आज पहुंचेंगे दौसा, पुण्यतिथि पर पिता को श्रद्धांजलि के बाद कर सकते हैं बड़ा ऐलान

  • Delhi में AAP की महारैली, केजरीवाल के खिलाफ BJP ने लगाए पोस्टर

  • पंजाब में पेट्रोल-डीजल पर बढ़ा वैट

    पंजाब सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दामों पर वैट बढ़ा दिया है. प्रदेश में पेट्रोल के दाम 98.65 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 105.24 रुपये प्रति लीटर होंगे.

  • पिता की बरसी पर न्यू 'पायलट प्रोजेक्ट'? आज दौसा जाएंगे सचिन पायलट

  • Rajathan: अजमेर के सरवर चिश्ती का विवादित बयान, कहा- लड़की को देखकर कोई भी

  • AAP Maha Rally: अध्यादेश के खिलाफ रामलीला मैदान में AAP की महारैली आज

  • पायलट ने पिता को दी श्रद्धांजलि

    सचिन पायलट ने दौसा में आज अपने पिता राजेश पायलट को श्रद्धांजलि दी. वे आज बड़ा ऐलान कर सकते हैं.

  • G20 summit: Varanasi में G20 देशों के विकास मंत्रियों की बैठक, काशी में आज से 13 जून तक मीटिंग

  • TOP 100: सुबह की 100 बड़ी खबरें सुपरफास्ट अंदाज में

  • West Bengal: पंचायत चुनाव से पहले हिंसा, मुर्शिदाबाद में पुलिस ने TMC नेता को किया गिरफ्तार

  • महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा खेल, सुप्रिया सुले को बड़ी जिम्मेदारी अजित गेम से बाहर

  • Election 2024: अमित शाह ने एक के बाद एक राहुल पर लगाए कई आरोप

  • नोएडा: बैडमिंटन खेलते वक्त अचानक गिरा शख्स, थोड़ी देर में हो गई मौत

  • पायलट आज करेंगे बड़ा ऐलान

    सचिन पायलट आज दौसा पहुंचेंगे और वहां पुण्यतिथि के मौके पर अपने पिता राजेश पायलट को श्रद्धांजलि देने के बाद बड़ा ऐलान कर सकते हैं.

  • अमरनाथ यात्रा के लिए तैयारियां तेज 

  • आज वाराणसी में G20 की बैठक, विदेश मंत्री एस जयशंकर करेंगे अध्यक्षता 

  • बाबा बागेश्वर ने नीम करौली बाबा को लेकर कही ऐसी बात...रहस्य सुन पैरों तले जमीन खिसक जाएगी

  • कर्नाटक के डिप्टी सीएम का बड़ा बयान

    कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने महाकालेश्वर मंदिर में बाबा के दर्शन किए. उन्होंने कहा कि महाकालेश्वर ने हमें कर्नाटक में सरकार के रूप में लोगों की सेवा का अवसर दिया है, मैं यहां चुनाव से पहले भी आया था. आज से हम कर्नाटक में महिलाओं के लिए बसों का किराया फ्री कर रहे हैं.

  • छोटी बच्ची को सरस्वती का रूप समझ बागेश्वर बाबा ने पैर छूकर लिया आशीर्वाद

  • पाकिस्तान के हाथ में कटोरा है...लेकिन डिफेंस बजट को 15 प्रतिशत बढ़ा दिया

  • BJP प्रवक्ता का वार-राहुल गांधी विदेश जाकर कहते हैं देश में लोकतंत्र समाप्त हो गया है

  • देश छोड़ने की फिराक में थे आतंकी, Gujarat ATS ने कर दिया भंडाफोड़

  • गुजराती महिला 'सुमैरा' कैसे जुड़ी ISIS से...ATS को मिली बड़ी कामयाबी

  • World At War: यूक्रेन के हथियारों पर रूसी सैटेलाइट की पैनी नजर

  • NCB को ड्रग्स के खिलाफ बड़ी कामयाबी

    मुंबई में NCB को ड्रग्स के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है. एक महिला समेत तीन ड्रग तस्करों को टीम ने गिरफ्तार किया. 20 किलो MD ड्रग भी बरामद हुई है. बरामद ड्रग की कीमत 50 करोड़ के करीब है.

  • अजमेर दरगाह के खादिम सरवर चिश्ती के बिगड़े बोल

    महिलाओं पर अजमेर दरगाह के खादिम सरवर चिश्ती ने कहा कि बड़े से बड़ा आदमी फिसल जाता है. इस बयान को बीजेपी ने गंदी मानसिकता बताया.

  • पायलट आज कर सकते हैं बड़ा ऐलान

    राजस्थान में आज सचिन पायलट बड़ा ऐलान कर सकते हैं. वे दौसा में पिता की बरसी पर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे. पायलट समर्थित विधायक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं.

  • AAP की महारैली आज

    दिल्ली के रामलीला मैदान में आज AAP की महारैली होगी. इसमें बड़ी संख्या में आप के कार्यकर्ता जुटेंगे.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link