Daily news brief: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में एनकाउंटर जारी, 2 आतंकी ढेर; इलाके को घेरा
नवीनतम अद्यतन
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों से सुरक्षाबलों की मुडभेड़ जारी है. सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया है, 1 आतंकी ढेर हो गया है.
पश्चिम बंगाल में हिंसा की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. हावड़ा के बाद अब मुर्शिदाबाद तक हिंसा की आग भड़क रही है. उपद्रवियों को काबू में करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े साथ ही हवाई फायरिंग भी की.
CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि साजिशकर्ताओं पर NSA के अंर्तगत कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि किसी का भी माहौल को बिगाड़ना स्वीकार्य नहीं किया जाएगा.
प्रयागराज हिंसा में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है, मुख्य आरोपी जावेद की बेटी आफरीन फातिमा को हिरासत में लिया गया है. बता दें कि प्रयागराज के एसएसपी अजय कुमार के मुताबिक मोहम्मद जावेद पंप घटना का मुख्य आरोपी है. जावेद ने ही भीड़ को उकसाया था. बताया जा रहा कि पहले भी ये कई गतिविधियों में शामिल रहा है. एसएसपी ने बताया कि इसकी बेटी भी जेएनयू में पढ़ती है. प्रयागराज के अटाला में हुई हिंसा के मास्टरमाइंड मोहम्मद जावेद की बेटी आफरीन फातिमा की भूमिका भी संदिग्ध है.
मुंबई में कोरोना के एक्टिव के 10 हजार के पार
मुंबई में कई महीनों बाद एक्टिव कोविड केस 5 के आंकड़े तक पहुंचकर 10,047 हो गए हैं. आज कुल 1,745 नए कोविड मामले सामने आए. एक कोविड मरीज की मौत भी हो गई. हालांकि, पिछले 24 घंटे में 888 मरीज ठीक भी हुए हैं.
उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा के सिलसिले में अब तक कुल 13 FIR दर्ज करते हुए पुलिस ने 246 लोगों को गिरफ्तार किया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. इसमें प्रयागराज में 68, हाथरस में 50, सहारनपुर में 55, अंबेडकरनगर में 28, मुरादाबाद में 25, अलीगढ़ में तीन और फिरोजाबाद में आठ लोग शामिल हैं.
उत्तर प्रदेश के कई शहरों में शुक्रवार को हुई हिंसा को लेकर CM योगी ने आज मीटिंग शुरू कर दी है. इस मीटिंग में प्रदेश के अपर मुख्य सचिव के साथ कई लोग मौजूद हैं.
AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने नूपुर शर्मा को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि सरकार ने विवादित बयान आने के 10 दिन बाद एक्शन लिया है.
उत्तर प्रदेश से हिंसा के बाद बड़ी खबर सामने आई है. हाथरस में 50 उपद्रवी गिरफ्तार किए गए हैं.
मानसा पुलिस ने सिद्दू मूसेवाला हत्या के मामले में आज 9 लोगों को मानसा अदालत में पेश किया है. जिनमें से अदालत ने मनप्रीत मन्ना, मनप्रीत भाऊ साराज मिंटू, प्रभदीप पब्बी और चरणजीत चेतन को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं संदीप केकड़ा को 4 दिन का पुलिस रिमांड इसके अलावा मानसा पुलिस ने फरीदकोट जेल से बंद मोनू डांगर पवन और नसीब खान को प्रोडक्शन वारंट भी लेकर अदालत में पेश किया गया, जिसे 15 जून तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है.
हिंसा के बाद ममता सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है. हावड़ा पुलिस आयुक्त सी सुधाकर और हावड़ा ग्रामीण एसपी सौम्या रॉय का ट्रांसफर कर दिया गया है. प्रवीण त्रिपाठी IPS हावड़ा के नए पुलिस आयुक्त हैं और स्वाति भंगालिया IPS नए हावड़ा ग्रामीण एसपी हैं.
खबर है कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को हावड़ा का दौरा करने से पुलिस ने रोका, जिसके बाद उन्हें हिरासत में लिया गया है.
Nupur Sharma's controversial remark row: भाजपा विधायक अग्निमित्र पॉल ने हालातों पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को सुबह घर में नजरबंद क्यों रखा गया? कानून-व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह चरमरा गई है. आप (सीएम) क्या कर रहे हैं? सेना और अर्धसैनिक बलों को यहां तैनात किया जाना चाहिए.'
शनिवार को दूसरे दिन लगातार भड़की हिंसा के बाद हावड़ा में कुछ जगहों पर 13 जून तक धारा 144 लगा दी गई है. पुलिस पत्थरबाजी के मास्टरमाइंड की तलाश कर रही है.
पश्चिम बंगाल, हावड़ा स्थित रघुदेवपुर में भाजपा कार्यालय पर प्रदर्शनकारियों ने हमला किया. पहले पुलिस और प्रदर्शनकारियों के एक के बीच झड़प हुई. जिसके बाद मामला हिंसा फिर भड़क उठी.
रांची हिंसा का नया CCTV वीडियो
रांची हिंसा का नया CCTV वीडियो सामने आया है. जिसमें साफ नजर आ रहा है कि कैसे पुलिस पर प्रदर्शन करने वाले पथराव कर रहे हैं. हिंसा की आग को कैसे बढ़ाया गया, इस वीडियो में ये साफ नजर आ रहा है.