देशवासियों से पीएम मोदी की अपील, आज जवानों की वीरता के नाम जलाएं एक दीया

ज़ी न्यूज़ डेस्क Thu, 04 Nov 2021-3:39 pm,

श्रीनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) इस बार भी दिवाली की खुशियां सेना के जवानों के साथ बांट रहे हैं. इस त्योहार को मनाने के लिए पीएम मोदी हर बार की तरह इस बार भी जवानों के बीच पहुंचे हैं. नौशेरा में पहुंचकर पीएम मोदी ने देश के जवानों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए जवानों को संबोधित किया. प्रधानमंत्री की यात्रा और दीपों के त्योहार को लेकर जहां पूरे देश की सुरक्षा चाक चौबंद है. वहीं जवानों के बीच भी पीएम मोदी की यात्रा को लेकर उत्साह दिख रहा है. पीएम के संबोधन के दौरान कई बार भारत माता की जय के नारे भी लगे.

नवीनतम अद्यतन

  • जवानों के लिए सेना में जाना नौकरी नहीं साधना: PM मोदी

    पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत की सेना में दूसरों के लिए करुणा का भाव है. देश पर आने वाली हर आपदा, विपदा और महामारी में भी सेना जनमानस की मदद करती है. भारत की सेना में देश का विश्वास अटूट है. मेरे देश के जवानों के लिए सेना में जाना कोई नौकरी नहीं, साधना है. 

  • संबोधन में भगवान राम का जिक्र

    पीएम मोदी ने जवानों के बीच अपने संबोधन में भगवान श्री राम का जिक्र करते हुए जननी जन्मभूमि की महत्ता को समझाते हुए श्री राम के जीवन से सीख लेने की प्रेरणा दी.

  • सेना में बढ़ी देश की बेटियों की भूमिका

    अपने संबोधन में भी पीएम ने कहा कि पहले देश के जवानों के लिए जब हथियार खरीदने होते थे, तब हमेशा दूसरे देशों पर निर्भर रहना पड़ता था. लेकिन अब आत्मनिर्भर भारत पर जोर दिया जा रहा है. अब देश के अंदर ही अत्याधुनिक हथियार बन रहे हैं. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में सेना में बेटियों की भागीदारी बढ़ने पर खुशी जताते हुए इस संदर्भ से जुड़े उदाहरण भी पेश किए.

  • आतंक को देंगे मुंहतोड़ जवाब

    पीएम मोदी ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि हर बार की तरह इस बार भी आतंकवाद को करारा जवाब दिया जाएगा. पीएम ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि ये उनका वो परिवार है जिसके साथ उन्होंने अपनी हर दिवाली मनाई है. उन्होंने बताया कि पहले गुजरात के सीएम  के तौर पर और फिर पीएम के रूप में उन्होंने हर दिवाली अपनी इस परिवार के साथ ही मनाई है. 

  • नौशेरा में सैनिकों के बीच संबोधन

    पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि दुश्मनों ने ऊंचाई से नौशेरा पर कब्जे की कोशिश की लेकिन देश की सेना के पराक्रम से उनके मंसूबे नाकाम साबित हुए. पीएम ने यह भी कहा कि आजादी के बाद ही दुश्मनों की नजर नौशेरा पर थी लेकिन उनकी कोशिश कामयाब नहीं हुई. यहां कई वीरों ने अपने पराक्रम से सेना की शौर्यगाथा लिखी. पीएम ने इस दौरान नौशेरा के शेर ब्रिगेडियर उस्मान का जिक्र करते हुए उन्हें नमन किया.

  • एक दीया जवानों के नाम: PM मोदी

    नौशेरा में जवानों के बीच पहुंचे PM मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत में कहा कि आज शाम को एक दीया जवानों के त्याग, पराक्रम और वीरता के नाम जलाया जाएगा. पीएम ने कहा दियों के जोश के साथ आप सभी को दीपों के त्योहार की बहुत बहुत शुभकामनाएं. 

  • नौशेरा में जवानों से मुलाकात

    पीएम नरेंद्र मोदी ने राजौरी के नौशेरा पहुंचने के बाद वहां मौजूद जवानों से मुलाकात की है. इस दौरान प्रधानमंत्री ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि भी दी.

  • जम्मू के नौशेरा पहुंचे PM मोदी

    पीएम नरेंद्र मोदी जम्मू के नौशेरा पहुंच गए हैं. जहां वो LoC पर जवानों से मुलाकात करेंगे. पहले से तय कार्यक्रमों के तहत यहां की पोस्ट पर तैनात सैनिकों के साथ दीपों का त्योहार मनाया जाएगा.

  • दौरे को लेकर Security Forces Alert

    जम्मू-कश्मीर के राजौरी और पुंछ जिलों के सरहदी इलाकों में स्थित घने जंगलों में आतंकियों के खिलाफ तीन सप्ताह से ऑपरेशन जारी है. इस बीच प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा बलों को खासा अलर्ट किया गया है. 11 अक्तूबर को चमरेड़ के जंगल में आतंकी हमले में जेसीओ सहित पांच जवान शहीद हो गए थे. इसके बाद मेंढर में भाटादूड़ियां में दूसरा हमला हुआ, जिसमें जेसीओ के साथ-साथ चार जवान शहीद हो गए. अभी तक हमला करने वाले किसी भी आतंकी का पता नहीं चल पाया है. भारतीय सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं. 

  • पहले भी जवानों संग मनाई है Diwali

    प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी 8वीं बार जवानों के साथ दीपावली मनाने जा रहे हैं. इससे पहले वह साल 2014 में सियाचिन पहुंचे थे. यहां दीवाली मनाने के बाद वह श्रीनगर भी गए थे. 2017 में उन्होंने कश्मीर के बांदीपोरा में सेना और बीएसएफ के जवानों के साथ दिवाली मनाई थी. साल 2019 में वह राजोरी की इन्फैंट्री डिवीजन गए थे, जहां सेना के जवानों के साथ दिवाली की खुशियां बांटी थीं. इसी तरह, PM Modi ने 2020 में राजस्थान के जैसलमेर में स्थित लोंगावाला बॉर्डर पर जवानों के साथ दिवाली मनाई थी.

  • पीएम मोदी जवानों के साथ मनाएंगे दिवाली

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) जवानों के साथ दिवाली (Diwali) की खुशियां बांटेंगे. पीएम मोदी राजौरी के नौशेरा में एलओसी की अग्रिम चौकियों पर जवानों के बीच दीपावली मनाएंगे. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link