Gandhi Jayanti Live: मुंबई में आज I.N.D.I.A. निकालेगा शांति मार्च, विपक्षी गठबंधन के कई नेता होंगे शामिल
2 October Updates: गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) पर आज देशभर में तमाम कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. पूरा देश बापू को नमन कर रहा है. आज स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा. गांधी जयंती के लेटेस्ट अपडेट यहां पढ़िए.
Gandhi Jayanti Live Update: पूरा देश आज गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) मना रहा है. दिल्ली स्थित राजघाट पर आज विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ. तमाम हस्तियां बापू को नमन करने राजघाट पहुंचे. इस मौके पर देश में स्वच्छता अभियान भी चलाया जा रहा है. वहीं, आज गांधी जयंती पर विपक्ष बड़ा प्रदर्शन करने जा रहा है. एक ओर I.N.D.I.A. गठबंधन आज मुंबई में 'मैं भी गांधी' नाम से शांति मार्च निकालेगा जिसमें कई बड़े नेता शामिल हो सकते हैं तो दूसरी तरफ TMC दो दिनों तक दिल्ली में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने जा रही है. आज TMC सांसद अभिषेक बनर्जी की अगुवाई में पहले राजघाट और कल जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने जा रही है. हर एक अपडेट यहां जानिए.
नवीनतम अद्यतन
Deoria Murder Case: ज़मीन विवाद को लेकर पुरानी रंजिश में 6 लोगों की हत्या! इलाके में मचा हड़कंप
Delhi Police Arrests Shahnawaz: दिल्ली में बड़ी आतंकी साज़िश नाकाम! आतंकी Shahnawaz को गिरफ्तार
Election 2023: चुनाव से पहले मोदी की हुई 'मिडनाइट मीटिंग', देर रात तक चला मंथन | PM Modi
राष्ट्रपति मुर्मू ने बापू को की श्रद्धांजलि और पुष्पांजलि अर्पित
Mahatma Gandhi Jayanti 2023: बापू की 154वीं जयंती के मौके पर Rajghat पहुंचे Mallikarjun Kharge
राहुल गांधी ने बापू को किया नमन
राहुल गांधी ने पोस्ट किया, 'सत्य, अहिंसा और सौहार्द का रास्ता, भारत को जोड़ने का रास्ता महात्मा गांधी ने ही दिखाया था. बापू को उनकी जयंती पर शत शत नमन.'
Lal Bahadur Shastri Jayanti 2023: Rajghat के बाद Vijay Ghat पहुंचे PM Modi, देखें EXCLUSIVE तस्वीर
बापू को नमन...महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि
PM मोदी ने राजघाट पहुंच बापू को दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजघाट पहुंच बापू को श्रद्धांजलि दी. आज महात्मा गांधी की 154वीं जयंती है. इस मौके पर पीएम मोदी ने राष्ट्रपिता के योगदान को याद किया.
प्रधानमंत्री मोदी ने बापू को किया याद
प्रधानमंत्री मोदी ने पोस्ट किया कि गांधी जयंती के विशेष अवसर पर मैं महात्मा गांधी को नमन करता हूं. उनकी कालजयी शिक्षाएं हमारा पथ आलोकित करती रहती हैं. महात्मा गांधी का प्रभाव वैश्विक है, जो संपूर्ण मानव जाति को एकता और करुणा की भावना को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है. हम सदैव उनके सपनों को पूरा करने की दिशा में काम करते रहें. उनके विचार प्रत्येक युवा को उस परिवर्तन का वाहक बनने में सक्षम बनाएं जिसका उन्होंने सपना देखा था, जिससे सर्वत्र एकता और सद्भाव को बढ़ावा मिले.
मुंबई में निकलेगा 'मैं भी गांधी' शांति मार्च
आज मुंबई में इंडिया गठबंधन का 'मैं भी गांधी' शांति मार्च निकलेगा. इसमें विपक्षी गठबंधन के कई नेता शामिल होंगे.
CM योगी ने महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि
सीएम योगी ने पोस्ट किया कि 'राष्ट्रपिता' महात्मा गांधी जी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि. प्रदेश वासियों को 'अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस' की शुभकामनाएं. आइए, इस पुनीत अवसर पर सत्य, अहिंसा, प्रेम और स्वच्छता के संस्कार को आत्मसात कर 'रामराज्य' की संकल्पना के साथ देश और समाज के विकास में निरंतर अग्रसर रहने हेतु संकल्पित हों.
LIVE TV
गांधी जयंती पर स्वच्छता अभियान
गांधी जयंती पर देशभर में कई विशेष कार्यक्रमों का आयोजन होगा. सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा.
बापू की 154वीं जयंती आज
आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वीं जयंती है. गांधी जयंती पर राजघाट पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन होगा. कई पार्टियों के नेता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे.