स्वतंत्रता दिवस 2024: सेक्युलर सिविल कोड, विकसित भारत@2047... लाल किले से PM मोदी के भाषण की बड़ी बातें
Independence Day 2024 Live Updates: 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया. PM मोदी ने लाल किले की प्राचीर से अपने संबोधन में क्या-क्या कहा, जानिए.
Independence Day 15 August 2024 (भारत का 78वां स्वतंत्रता दिवस) LIVE: भारत आज शान से 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. 15 अगस्त, 1947 को देश गुलामी की बेड़ियों से आजाद हुआ था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से 2047 तक देश को विकसित बनाने का लक्ष्य दोहराया. PM मोदी ने कहा, 'अगर 40 करोड़ देशवासी अपने पुरुषार्थ, समर्पण, त्याग और बलिदान से आजादी दिला सकते हैं, आजाद भारत बना सकते हैं तो 140 करोड़ देशवासी इसी भाव से समृद्ध भारत भी बना सकते हैं.' मोदी ने अपने संबोधन में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार, बांग्लादेश के हालात, सेक्युलर सिविल कोड के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण मुद्दों का जिक्र किया. 78वें स्वतंत्रता दिवस से जुड़े अपडेट्स के लिए बने रहें Zee News Hindi के साथ.
नवीनतम अद्यतन
भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई ईमानदारी के साथ जारी रहेगी: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई ईमानदारी के साथ जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई. उन्होंने भ्रष्टाचारियों के कथित महिमामंडन के चलन पर चिंता प्रकट की. 78वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'हमारा हर देशवासी भ्रष्टाचार के दीमक से परेशान रहा है, इसलिए हमने व्यापक रूप से भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग छेड़ी है.' प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें इसकी कीमत भी चुकानी पड़ती है लेकिन उनकी प्रतिष्ठा राष्ट्र से बड़ी नहीं हो सकती.
लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने क्या-क्या कहा?
धर्मनिरपेक्ष नागरिक संहिता लागू करना और भेदभावपूर्ण सांप्रदायिक नागरिक संहिता को खत्म करना समय की मांग है.
मैं चाहता हूं कि भ्रष्टाचारियों के मन में डर पैदा हो ताकि आम आदमी को लूटने की परंपरा बंद हो.
भाई-भतीजावाद, जातिवाद समाज को नुकसान पहुंचा रहे हैं; राजनीति से इन्हें खत्म करना होगा.
बार-बार चुनाव देश की प्रगति में बाधा उत्पन्न करते हैं. मैं सभी से ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के संकल्प को हासिल करने के लिए एकजुट होने का अनुरोध करता हूं.
मैं ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य को 2047 तक प्राप्त करने के उद्देश्य से चौबीसों घंटे काम करने के लिए प्रतिबद्ध हूं.
लाल किले से बांग्लादेश पर क्या बोले PM मोदी
लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के भाषण में कहा कि 'भारत हमेशा बांग्लादेश की प्रगति का शुभचिंतक रहेगा.' उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के हिंदुओं, अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित होना जरूरी है. PM मोदी ने कहा, 'बांग्लादेश में जो कुछ हुआ है उसको लेकर पड़ोसी देश के नाते हमें चिंता होना स्वाभाविक है. मैं आशा करता हूं कि वहां हालात जल्द सामान्य होंगे. 140 करोड़ देशवासियों की चिंता यह है कि वहां हिंदू, अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित हो.' उन्होंने कहा, 'भारत हमेशा चाहता है कि हमारे पड़ोसी देश सुख और शांति के मार्ग पर चलें. शांति के प्रति हमारी प्रतिबद्धता है, हमारे संस्कार हैं. आने वाले दिनों में बांग्लादेश की विकास यात्रा के लिए हमेशा हमारी शुभेच्छा रहेगी, क्योंकि हम मानव जाति की भलाई के बारे में सोचने वाले लोग हैं.'
चुनौतियां अभी और बढ़ेंगी... PM मोदी ने कहा
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 'हम दुनिया को बताना चाहते हैं कि उन्हें प्रगतिशील भारत को लेकर चिंतित होने की जरूरत नहीं है.' उन्होंने कहा, 'देश के भीतर और बाहर चुनौतियां हैं; जैसे-जैसे हम अधिक शक्तिशाली बनेंगे, चुनौतियां भी बढ़ेंगी.'
लाल किले से पीएम मोदी की चेतावनी
PM मोदी ने लाल किले की प्राचीर से कहा, 'हम संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं लेकिन कुछ लोग होते हैं जो प्रगति देख नहीं सकते जो भारत का भला सोच नहीं सकते हैं. जब तक खुदका भला न हो तब तक उन्हें किसी का भला अच्छा नहीं लगता. देश को ऐसे लोगों से बचना होगा... ईमानदारी के साथ भ्रष्टाचार के खिलाफ मेरी लड़ाई तीव्र गति से जारी रहेगी.'
Independence Day LIVE: पीएम मोदी ने जनता को किया आगाह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देशवासियों को आगाह करते हुए कहा, 'लोगों को यह समझने की जरूरत है कि नकारात्मक मानसिकता वाले कुछ लोग देश में असंतुलन पैदा करने की साजिश रच रहे हैं.'
PM Modi Live: '2036 के ओलंपिक भारत में हों'
भारत का सपना है कि 2036 में होने वाले ओलंपिक खेल देश में आयोजित हों, हम इसके लिए तैयारी कर रहे हैं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Independence Day 2024 Live: 'इंडस्ट्रियल मैन्युफैक्चरिंग का हब बनेगा भारत'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से कहा, 'वो दिन दूर नहीं है जब भारत इंडस्ट्रियल मैन्युफैक्चरिंग का हब होगा... विश्व के बहुत सारे उद्योगपति भारत में निवेश करना चाहते हैं. मैं राज्य सरकारों से आग्रह करता हूं कि आप निवेशकों को आकर्षित करने के लिए स्पष्ट नीति निर्धारित करें, कानून-व्यवस्था के संबंध में उन्हें आश्वासन दीजिए. राज्यों के बीच निवेशकों को अपनी तरफ खींचने के लिए प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए.'
'महिलाओं पर अत्याचार करने वालों को कड़ी सजा मिले'
लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'हमें गंभीरता से सोचना होगा. हमारी माताओं, बहनों, बेटियों के प्रति जो अत्याचार हो रहे हैं उसके प्रति जन सामान्य का आक्रोश है. इसे देश को, समाज को, हमारी राज्य सरकारों को गंभीरता से लेना होगा. महिलाओं के खिलाफ अपराधों की जल्द से जल्द जांच हो. राक्षसी कृत्य करने वालों को जल्द से जल्द कड़ी सजा हो, ये समाज में विश्वास पैदा करने के लिए जरूरी है.'
PM Modi Live: 'हम 5G पर रुकने वाले नहीं'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देश के नाम संबोधन में कहा, 'हिंदुस्तान के लगभग करीब सभी क्षेत्रों में 5G पहुंच गया है. हम 5G पर रुकने वाले नहीं हैं. हम अभी से 6G पर मिशन मोड में काम कर रहे हैं.'
सेमीकंडक्टर मिशन की तैयारी: PM मोदी
भविष्य के साथ सेमीकंडक्टर जुड़ा हुआ है. हमने सेमीकंडक्टर मिशन पर काम शुरू किया... अब सेमीकंडक्टर का उत्पादन भी भारत में होगा. हम एंड-टू-एंड समाधान विश्व को देने का सामर्थ्य रखते हैं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Independence Day 2024 Live: PM मोदी ने कहा- स्पेस सेक्टर बेहद जरूरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से कहा, 'भारत को शक्तिशाली राष्ट्र बनाने के लिए अंतरिक्ष क्षेत्र आवश्यक है, यह जीवंत हो रहा है और हम इस क्षेत्र को मजबूती प्रदान कर रहे हैं.'
लाल किले से पीएम मोदी का संबोधन LIVE
मैंने सपना देखा है कि 2047 विकसित भारत के सपने में सामान्य मानवीय की जिंदगी में सरकार की दखल कम हो. जहां सरकार की जरूरत हो वहां अभाव न हो और सरकार का बिना कारण प्रभाव भी न हो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
मेडिकल की 75 हजार नई सीटें: पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से मेडिकल सेक्टर के लिए अहम घोषणा की. उन्होंने कहा कि अगले पांच साल के दौरान देश में मेडिकल की 75 हजार सीटें बढ़ाई जाएंगी. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'हम देश में ऐसी शिक्षा प्रणाली बनाना चाहते हैं कि छात्रों को पढ़ाई के लिए विदेश न जाना पड़े. छात्र विदेशों में मेडिकल की शिक्षा के लिए लाखों-करोड़ों रूपये खर्च करते हैं; हम अगले पांच वर्षों में 75,000 नयी मेडिकल सीटें सृजित करेंगे.'
मिडल क्लास देश को बहुत कुछ देता है... लाल किले से बोले PM मोदी
लाल किले की प्राचीर से पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'मध्यम वर्ग देश को बहुत कुछ देता है; गुणवत्तापूर्ण जीवन की अपेक्षा करता है; हमारा प्रयास न्यूनतम सरकारी हस्तक्षेप सुनिश्चित करने का होगा.'
PM Modi Live: 'जब नीति सही होती है तो...'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से कहा, 'अंतरिक्ष के क्षेत्र में सैकड़ों ‘स्टार्ट-अप’ शुरू किए गए हैं; निजी उपग्रह, रॉकेट प्रक्षेपित किए जा रहे हैं. हमने नए आपराधिक कानूनों में सजा के बजाय न्याय को प्राथमिकता दी. जब नीति सही होती है, नीयत सही होती है और पूर्ण समर्पण से राष्ट्र का कल्याण मंत्र होता है तो निश्चित परिणाम हम प्राप्त करके रहते हैं.'
'40 करोड़ देशवासी आजादी दिला सकते हैं तो 140 करोड़ तो... '
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को लाल किले से कहा कि जब 40 करोड़ देशवासी गुलामी की जंजीरों को तोड़कर देश को आजाद कर सकते हैं तो आज 140 करोड़ ‘परिवारजन’ इसी भाव से समृद्ध भारत भी बना सकते हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘विकसित भारत 2047’ सिर्फ भाषण के शब्द नहीं हैं बल्कि इसके पीछे कठोर परिश्रम जारी है और देश के सामन्य जन से सुझाव लिए जा रहे हैं.
उन्होंने कहा, 'आज तो हम 140 करोड़ हैं. अगर 40 करोड़ देशवासी गुलामी की जंजीरों को तोड़ सकते हैं, आजादी के सपने को पूर्ण कर सकते हैं, आजादी लेकर दिखा सकते हैं तो 140 करोड़ देशवासी, 140 करोड़ मेरे परिवारजन अगर संकल्प लेकर चल पड़ते हैं, एक दिशा निर्धारित करके चल पड़ते हैं, कदम से कदम मिलाकर और कंधे से कंधा मिलाकर अगर चल पड़ते हैं तो चुनौतियां कितनी भी क्यों ना हो, अभाव कितना भी तीव्र क्यों ना हो, संसाधनों के लिए जूझने की नौबत क्यों न हो तो भी... हर चुनौती को पार करते हुए हम समृद्ध भारत बना सकते हैं.'
Independence Day 2024 Live: यह हमारा स्वर्णिम युग है, पीएम मोदी ने कहा
पीएम नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से कहा, 'देश का युवा धीमी गति से नहीं चलना चाहता, यह हमारा स्वर्णिम युग है.' मोदी ने कहा कि 'दस करोड़ बहनें ‘महिला स्वयं सहायता समूहों’ से जुड़ी हैं और वे आर्थिक रूप से स्वतंत्र हो रही हैं.' उन्होंने कहा, 'हमने बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण की दिशा में बड़े कदम उठाए, साथ ही जीवन की सुगमता को भी प्राथमिकता दी है.'
बैंकिंग क्षेत्र में जो रिफॉर्म हुआ... आप सोचिए बैंकिंग सेक्टर का पहले क्या हाल था, ना विकास होता था, ना विस्तार होता था, ना विश्वास बढ़ता था... हमने बैंकिंग सेक्टर में अनेक रिफॉर्म किए. आज विश्व के सबसे मजबूत बैंकों में हमारे बैंकों ने अपना स्थान बनाया. जब बैंकिंग मजबूत होती है तो अर्थव्यवस्था की ताकत भी बढ़ती है: पीएम नरेंद्र मोदी, लाल किले की प्राचीर से
लाल किले की प्राचीर से PM मोदी Live
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से कहा, 'विश्व में सबसे तेज गति से करोड़ों लोगों को कोविड वैक्सीनेशन का काम हमारे देश में हुआ. कभी आतंकवादी हमारे देश में आकर हमें मारकर चले जाते थे, जब देश की सेना सर्जिकल स्ट्राइक करती है, जब देश की सेना एयर स्ट्राइक करती है तो देश के नौजवानों का सीना गर्व से भर जाता है.'
जब देशवासियों की इतनी विशाल सोच हो, इतने बड़े सपने हों, इतने बड़े संकल्प झलकते हों, तब हमारे भीतर एक नया संकल्प दृढ़ कर जाता है, हमारा आत्मविश्वास नई ऊंचाई पर पहुंच जाता है: PM नरेंद्र मोदी
अब दरवाजे पर मिलती हैं सुविधाएं: PM मोदी
लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री मोदी ने बैंकिंग क्षेत्र में सुधारों की सराहना करते हुए कहा कि भारतीय बैंकों की गिनती अब दुनिया के सबसे मजबूत बैंकों में की जाती है. उन्होंने कहा, 'हमारे द्वारा चुना गया सुधार का मार्ग विकास का खाका बन गया है.' पीएम मोदी ने कहा कि 'पहले लोग सुविधाओं के लिए सरकार से गुहार लगाते थे, अब उन्हें सुविधाएं दरवाजे पर मिलती हैं.'
PM Modi Live: प्रधानमंत्री मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने संबोधन में कहा, 'जब देश की सशस्त्र सेनाएं ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ और हवाई हमले करती हैं, तो हर भारतीय गर्व से भर जाता है.'
PM मोदी LIVE: 'लाल किले से कहने पर भरोसा मजबूत होता है'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'जब लाल किले से कहा जाता है कि देश के 18,000 गांव में समय सीमा में बिजली पहुंचाएंगे, और वो काम हो जाता है तो भरोसा मजबूत हो जाता है...'
PM Modi Red Fort Speech Live: राष्ट्रहित सुप्रीम... PM मोदी का संदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से कहा, 'हम जो कुछ भी कर रहे हैं, राजनीति का गुणा-भाग करके नहीं करते हैं. हमारा एक ही संकल्प होता है- नेशन फर्स्ट! राष्ट्रहित सुप्रीम! ये मेरा भारत महान बने, इसी संकल्प को लेकर हम कदम बढ़ाते हैं.'
PM Modi Live: लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी का आह्वान
एक समय था कि लोग देश के लिए मरने के लिए प्रतिबद्ध थे. आज समय है देश के लिए जीने की प्रतिबद्धता का... अगर देश के लिए मरने की प्रतिबद्धता आजादी दिला सकती है तो देश के लिए जीने की प्रतिबद्धता समृद्ध भारत भी बना सकती है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Independence Day 2024 Live: लाल किले की प्राचीर से M मोदी ने जताई संवेदना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से स्वतंत्रता दिवस संबोधन में कहा, 'इस वर्ष और पिछले कई वर्षों से प्राकृतिक आपदा के कारण हमारी चिंता बढ़ती चली जा रही है. प्राकृतिक आपदा में अनेक लोगों ने अपने परिवार जन खोए हैं, संपत्ति खोई है. मैं आज उन सब के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और मैं उन्हें विश्वास दिलाता हूं कि ये देश इस संकट की घड़ी में उनके साथ खड़ा है.'
PM Modi Live: 'आजादी के दीवानों को नमन करने का दिन'
प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा, 'आज का दिन उन अनगिनत 'आजादी के दीवाने' को श्रद्धांजलि देने का दिन है जिन्होंने देश के लिए बलिदान दिया. यह देश उनका ऋणी है.'
स्वतंत्रता दिवस 2024 LIVE: लाल किले पर शान से लहराया तिरंगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराया. ध्वजारोहण से ठीक पहले बूंदाबांदी शुरू हो गई. अब भारत का राष्ट्रध्वज शान से लाल किले पर लहरा रहा है.
Independence Day 2024 Live: लाल किला पहुंचे PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किला पहुंच चुके हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में उनकी अगवानी की.
PM Modi At Rajghat Live: 78वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजघाट पर महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की.
Independence Day Live: राजघाट पहुंचे PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर नागरिकों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने राजघाट पहुंच महात्मा गांधी को उनकी समाधि पर श्रद्धांजलि दी. इसके बाद वह लाल किले के लिए प्रस्थान कर गए.
स्वतंत्रता दिवस Live: '2047 तक विकसित बनेगा भारत'
केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा, 'भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस पर मैं सभी लोगों को हृदय से शुभकामनाएं देना चाहता हूं... भारत एक शक्तिशाली भारत बनना चाहिए. पीएम मोदी का सपना है कि 2047 तक देश विकसित बनना चाहिए. इसके लिए इस देश के 140 करोड़ लोगों को आगे आना चाहिए... मेरा पूरा विश्वास है कि आने वाले पांच सालों में पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत एक विकसित देश की दिशा में आगे बढ़ेगा…'
Independence Day celebrations Live: राहुल गांधी पहुंचे लाल किला
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने के लिए लाल किले पर पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह लाल किले की प्राचीर से अपना 11वां स्वतंत्रता दिवस संबोधन देने वाले हैं.
स्वतंत्रता दिवस 2024 Live: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दीं शुभकामनाएं
भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह ने X पर देशवासियों को 78वें स्वतंत्रता दिवस पर शुभकामनाएं दीं. शाह ने लिखा, 'स्वतंत्रता दिवस समस्त देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. आज का दिन सभी भारतवासियों के लिए राष्ट्र के प्रति निष्ठा, कर्त्तव्य व शहीदों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का दिन है. उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करता हूं, जिन्होंने देश को गुलामी की बेड़ियों से मुक्त करवाने के लिए योगदान दिया. आइए, आज हम सभी भारत को विश्व में सबसे आगे ले जाने का संकल्प लें और आजादी के नायकों के सपनों के भारत का निर्माण करें.'
78th Independence Day Live: श्रीनगर के लाल चौक पर शान से लहराया तिरंगा
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में लाल चौक को भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस के जश्न के लिए सजाया गया है. इधर दिल्ली में, भारतीय ओलंपिक दल स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने के लिए लाल किले के लिए रवाना हुआ.
Independence Day Live: 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए लाल किला तैयार
दिल्ली का ऐतिहासिक लाल किला भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का गवाह बनने के लिए पूरी तरह से सज चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लगातार 11वीं बार लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने वाले हैं.
Independence Day 2024 Live Updates: दिल्ली में आज मौसम कैसा रहेगा?
दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के दिन भी भारी बारिश जारी रहेगी. दिन में मध्यम बारिश और बादल छाए रहने का अनुमान है. सुबह और दोपहर के समय हल्की बारिश (पांच मिमी तक)/ आंधी-तूफान आने की आशंका तथा दोपहर से रात के समय लाल किले पर एक या दो बार हल्की बारिश होने की संभावना है, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. लाल किले पर सुबह और दोपहर के शुरुआती घंटों के दौरान हल्की बारिश (पांच मिमी तक)/आंधी-तूफान और दोपहर से रात तक एक या दो बार हल्की बारिश होने की संभावना है. अगले दो दिनों तक दिल्ली में बारिश को लेकर 'येलो अलर्ट' जारी रहेगा.
Independence Day 2024 LIVE: लाल किले पर PM मोदी का पूरा कार्यक्रम
लाल किले पर पहुंचने पर प्रधानमंत्री का स्वागत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने करेंगे. रक्षा सचिव दिल्ली क्षेत्र के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल भवनीश कुमार का प्रधानमंत्री से परिचय कराएंगे. इसके बाद दिल्ली क्षेत्र के जीओसी प्रधानमंत्री मोदी को सलामी मंच पर ले जाएंगे, जहां संयुक्त अंतर-सेवा और दिल्ली पुलिस गार्ड प्रधानमंत्री को सामान्य सलामी देंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री सलामी गारद का निरीक्षण करेंगे. प्रधानमंत्री के लिए सलामी गारद दल में सेना, नौसेना, वायु सेना और दिल्ली पुलिस से एक-एक अधिकारी और 24 कर्मी शामिल होंगे.
सलामी गारद की कमान कमांडर अरुण कुमार मेहता संभालेंगे. प्रधानमंत्री के गार्ड में सेना की टुकड़ी की कमान मेजर अर्जुन सिंह संभालेंगे, नौसेना की टुकड़ी की कमान लेफ्टिनेंट कमांडर गुलिया भावेश एनके संभालेंगे और वायु सेना की टुकड़ी की कमान स्क्वाड्रन लीडर अक्षरा उनियाल संभालेंगी. दिल्ली पुलिस की टुकड़ी की कमान एडिशनल डीसीपी अनुराग द्विवेदी संभालेंगे. लेफ्टिनेंट संजीत सैनी झंडा फहराने में प्रधानमंत्री की सहायता करेंगे. (PTI)
Independence Day 2024 Theme: 78वें स्वतंत्रता दिवस की थीम
रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, 'इस साल के स्वतंत्रता दिवस की थीम ‘2047 में विकसित भारत’ है. स्वतंत्रता दिवस से पहले पूरे देश में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार 11वें साल लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे.
Independence Day Live Updates: स्वतंत्रता दिवस के खास मेहमान
देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले पर आयोजित समारोह में कुछ खास मेहमान शिरकत करेंगे. 6,000 मेहमानों में पेरिस ओलंपिक में भाग लेने वाला भारतीय दल, अटल नवाचार मिशन से लाभ उठाने वाले विद्यार्थी, सीमा सड़क संगठन के कर्मी और ग्राम पंचायतों के सरपंच शामिल हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार सुबह लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करेंगे.