जम्मू के रियासी में आतंकियों के मूवमेंट, सेना ने बड़ा स्तर पर शुरू किया तलाशी अभियान

कृष्णा पांडेय Mon, 08 Jul 2024-12:26 am,

Breaking News Live Updates: देश-दुनिया की तमाम खबरों को जानने के लिए चलते रहिए इस लाइव ब्लॉग के साथ.....

Breaking News 07 July 2024: यूपी के हाथरस में मची भगदड़ के सिलसिले में अभी तक 17 लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं. भगदड़ की जांच के लिए बने न्यायिक आयोग ने कहा है कि वह लोगों से घटना के वीडियो-फोटो मांगेगा. आयोग के मुताबिक, घटना की तह तक पहुंचने के लिए हर संबंधित व्यक्ति से बात की जाएगी. वहीं, जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने 24 घंटे के भीतर आधा दर्जन आतंकियों को ठिकाने लगा दिया है. पुलिस महानिदेशक (DGP) आरआर स्वैन ने कहा कि कुलगाम जिले में दो मुठभेड़ों में छह आतंकवादियों को मार गिराना सुरक्षा बलों के लिए बड़ी उपलब्धि है.


J&K डीजीपी ने कहा, 'दो अलग-अलग मुठभेड़ स्थलों पर छह आतंकवादियों को मार गिराया गया है. सुरक्षा बलों के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है.' डीजीपी स्वैन ने कहा, 'चल रहे ऑपरेशन आतंकवादी नेटवर्क को खत्म करने और जम्मू-कश्मीर में समग्र सुरक्षा स्थिति को बढ़ाने के लिए एक ठोस प्रयास का संकेत देते हैं. स्थानीय आतंकवादियों की संलिप्तता क्षेत्र में सुरक्षा बलों के सामने आने वाली जटिल चुनौतियों को रेखांकित करती है.'


देश-दुनिया की तमाम हलचल पर लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहें Zee News के साथ

नवीनतम अद्यतन

  • जम्मू में आतंकियों की तलाश का अभियान शुरू

    जम्मू के रियासी एरिया में कई आतंकियों के मूवमेंट का इनपुट सामने आया है. इन इनपुट को गंभीरता से लेते हुए सेना ने रियासी में बड़े स्तर पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. कई संवेदनशील इलाकों में सेना और पैरा मिलिट्री की टुकड़ियां आतंकियों की खोज में जुटी हैं.

  • इनेलो हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बसपा से फिर गठबंधन करेगा

    इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपने पूर्व सहयोगी दल बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के साथ गठबंधन करेगा. इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा ने रविवार को यह जानकारी दी. हरियाणा विधानसभा चुनाव इस साल के अंत तक होंगे. माजरा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से फोन पर बातचीत में कहा, ‘‘दोनों पार्टियां सैद्धांतिक रूप से आगामी हरियाणा विधानसभा के लिए गठबंधन करने पर सहमत हो गई हैं और इस संबंध में औपचारिक घोषणा 11 जुलाई को की जाएगी.’

  • घायल संदीप थापर से मिले पंजाब के राज्यपाल 

    पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने रविवार को शिवसेना (पंजाब) के नेता संदीप थापर के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. थापर पर दो दिन पहले तलवारों से हमला किया गया था. लुधियाना स्थित सर्किट हाउस पहुंचने के बाद पुरोहित ने थापर का इलाज कर रहे चिकित्सकों से बात की. उन्होंने लुधियाना के पुलिस आयुक्त कुलदीप सिंह चहल और उपायुक्त साक्षी साहनी से भी बात की और कहा कि वह घटना के बारे में प्रत्यक्ष जानकारी जुटाने शहर आए हैं. राज्यपाल ने चहल को जांच की व्यक्तिगत रूप से निगरानी करने को कहा. शिवसेना (पंजाब) के नेता थापर पर शुक्रवार को लुधियाना में तीन हमलावरों ने तलवारों से हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए.

  • शिकायत सही मिली तो सीयूईटी-यूजी की दोबारा परीक्षा होगी

    राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) सीयूईटी-यूजी परीक्षा के आयोजन को लेकर उम्मीदवारों की ओर से किसी भी शिकायत के सही पाए जाने पर 15 से 19 जुलाई तक उनके लिए दोबारा परीक्षा आयोजित करेगी. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. एनटीए ने स्नातक प्रवेश परीक्षा की उत्तर कुंजी भी जारी कर दी है जिससे नतीजों की घोषणा का रास्ता साफ हो गया है. एनटीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘उम्मीदवार नौ जुलाई को शाम छह बजे तक उत्तर कुंजी के लिए अपना दावा प्रस्तुत कर सकते हैं.’’ अधिकारी ने कहा, ‘‘एनटीए साझा विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा-स्नातक (सीयूईटी-यूजी) के लिए आयोजित परीक्षा के संबंध में 30 जून तक प्राप्त शिकायतों का भी समाधान कर रहा है. यदि कोई शिकायत सही पाई जाती है, तो एनटीए 15 से 19 जुलाई के बीच किसी भी दिन चयनित केंद्रों पर इन उम्मीदवारों के लिए परीक्षा फिर से कराने के लिए प्रतिबद्ध है.’

  • अमृतपाल सिंह ने किया मां के बयान से किनारा

    कट्टरपंथी सिख उपदेशक अमृतपाल सिंह ने अपनी मां के इस बयान से दूरी बना ली है कि उनका बेटा खालिस्तान समर्थक नहीं है. खडूर साहिब से सांसद सिंह की ओर से शनिवार रात जारी बयान में कहा गया है, “कल जब मुझे माता जी के बयान के बारे में पता चला तो बहुत दुख हुआ. हालांकि मेरा मानना ​​है कि माताजी ने अनजाने में यह बयान दिया है, फिर भी मेरे परिवार या किसी समर्थक की ओर से ऐसा बयान नहीं दिया जाना चाहिए.” उन्होंने कहा, ‘‘खालसा राज का सपना देखना कोई अपराध नहीं बल्कि गर्व की बात है. इस सपने को पूरा करने के लिए लाखों सिखों ने अपने प्राणों की आहुति दी और हम इस रास्ते से हटने के बारे में नहीं सोच सकते.’’ 

  • अभिषेक का पहला शतक, भारत ने जिम्बाब्वे को हराया

    भारतीय टीम ने युवा खिलाड़ी अभिषेक शर्मा की 47 गेंद में 100 रन की शानदार शतकीय पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से रविवार को यहां दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में जिम्बाब्वे पर 100 रन की जीत से पांच मैच की श्रृंखला 1-1 से बराबर की. बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के कारण पहले मैच में मिली 13 रन की हार से वापसी करते हुए भारत ने अभिषेक के आठ छक्के और सात चौके जड़ित शतक से रविवार को टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट पर 234 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. यह टी20 अंतरराष्ट्रीय में जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत का सर्वोच्च स्कोर है, इससे पहले सर्वोच्च स्कोर 186 रन का था. 

  • रानिल विक्रमसिंघे निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में राष्ट्रपति चुनाव लड़ेंगे 

    श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे राष्ट्रपति चुनाव एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लड़ेंगे. विक्रमसिंघे के एक सहयोगी ने रविवार को यह जानकारी दी. ‘न्यूज फर्स्ट’ की रिपोर्ट के अनुसार, यूनाइटेड नेशनल पार्टी के उपाध्यक्ष रूवान विजयवर्धने ने पुष्टि की है कि राष्ट्रपति चुनाव निश्चित रूप से होगा और 75 वर्षीय विक्रमसिंघे एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे. समाचार पोर्टल ने उनके हवाले से कहा, ‘‘केवल एक नेता के पास श्रीलंका के आर्थिक संकट को हल करने का ज्ञान है और वह हैं- रानिल विक्रमसिंघे. उन्होंने अपने कार्यों से इसे साबित किया है.’’

  • इमरान खान अराजकता फैलाने के लिए साजिश रच रहे- राणा सनाउल्लाह 

    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के राजनीतिक और सार्वजनिक मामलों के सलाहकार राणा सनाउल्लाह ने दावा किया है कि जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान एक और ‘राजनीतिक अराजकता’ पैदा करने के लिए जेल के अंदर साजिश रच रहे हैं. जियो न्यूज के कार्यक्रम 'नया पाकिस्तान' में पूर्व गृह मंत्री सनाउल्लाह ने कहा कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के 71-वर्षीय संस्थापक खान को अदालत ने उच्च सुरक्षा वाली अदियाला जेल में राजनीतिक बैठकें करने की अनुमति नहीं दी. खान के खिलाफ 200 से अधिक मामले दर्ज हैं और उनमें से कुछ में वह दोषी पाए गए हैं. वह पिछले साल अगस्त से जेल में हैं.

  • हाथरस भगदड़: अब तक 17 के बयान दर्ज

    हाथरस में धार्मिक आयोजन के बाद मची भगदड़ के मामले में अब तक 17 लोगों ने अपने बयान दर्ज करवाए हैं. न्यायिक जांच आयोग के अध्यक्ष और उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश बी के श्रीवास्तव ने कहा, 'आयोग सार्वजनिक नोटिस जारी कर स्थानीय लोगों से हाथरस भगदड़ मामले की जांच में शामिल होने को कहेगा. लोगों से हाथरस भगदड़ मामले में उनके बयानों के साथ तस्वीरें, वीडियो (यदि कोई हो) सौंपने को कहा जाएगा.' प्रवचनकर्ता ‘भोले बाबा’ से पूछताछ को लेकर न्यायिक आयोग के सदस्य ने कहा, 'आयोग हर उस व्यक्ति से बात करेगा जिससे हाथरस भगदड़ मामले की जांच के लिए बात करना आवश्यक है.' 

  • लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने X (पहले ट्विटर) पर एक वीडियो शेयर किया है. साथ में उन्होंने लिखा है, 'नरेंद्र मोदी की सरकार में लोको पायलट्स के जीवन की रेल पूरी तरह पटरी से उतर चुकी है. गर्मी से खौलते केबिन में बैठ कर लोको पायलट्स 16-16 घंटे काम करने को मजबूर हैं. जिनके भरोसे करोड़ों ज़िंदगियां चलती हैं, उनकी अपनी ज़िन्दगी का कोई भरोसा नहीं रह गया है. यूरिनल जैसी बेसिक सुविधाओं से भी वंचित लोको पायलट्स के न काम के घंटों की कोई लिमिट है और न ही उन्हें छुट्टी मिलती है. जिसके कारण वह शारीरिक और मानसिक रूप से टूट कर बीमार हो रहे हैं. ऐसे हालात में लोको पायलट्स से गाड़ी चलवाना उनकी और यात्रियों की जान को जोखिम में डालना है. INDIA लोको पायलट्स के अधिकारों और वर्किंग कंडीशंस को बेहतर किए जाने के लिए संसद तक आवाज उठाएगा.' एक दिन पहले, बीजेपी ने दावा किया था कि राहुल का यह वीडियो असली लोको पायलट्स से बात करके नहीं तैयार किया गया. उत्तर रेलवे ने कहा था कि कांग्रेस नेता ने जिनसे मुलाकात की, वे उनकी क्रू लॉबी के नहीं थे. बल्कि ऐसा लगता है कि वे बाहरी थे.

  • Kulgam Encounter: दो भारतीय शहीद 
    दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के चिनिगाम में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो भारतीय सैनिक एलएनके प्रदीप कुमार और सिपाही प्रवीण जंजाल शहीद हो गए. चिनार कॉर्प्स भारतीय सेना ने ट्वीट किया करते हुए बताया कि डीजीपी जम्मू-कश्मीर, चिनार कॉर्प्स कमांडर, मुख्य सचिव यूटी जम्मू-कश्मीर, अन्य गणमान्य व्यक्तियों और सभी रैंकों ने अधिकारियों ने एलएनके प्रदीप कुमार और सिपाही प्रवीण जंजाल प्रभाकर को श्रद्धांजलि दी. जिन्होंने 06 जुलाई 2024 को कुलगाम में कर्तव्य की पंक्ति में सर्वोच्च बलिदान दिया. चिनार योद्धा दोनों बहादुरों की वीरता और बलिदान को सलाम करते हैं. हम शोक संतप्त परिवारों के साथ एकजुटता में खड़े हैं और उनकी भलाई के लिए प्रतिबद्ध हैं."

  • डीजीपी बोले- लड़ाई उन्होंने छेड़ी, खत्म हम करेंगे 
    जम्मू-कश्मीर के डीजीपी आरआर स्वैन ने कुलगाम मुठभेड़ों के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने बताया ‌कि दो जगहों पर मुठभेड़ हुई है. जिसमें 6 आतंकवादी मारे गए हैं. निस्संदेह, यह एक बड़ी उपलब्धि है, सुरक्षा वातावरण को मजबूत करने की दिशा में इस तरह के ऑपरेशन बहुत जरूरी है. जिस तरह से इस मिशन को अंजाम दिया जा रहा, उसमें सुरक्षा ढांचे और मानव खुफिया की भागीदारी का संकेत है. इससे यह पता चलता है ‌कि लड़ाई एक तार्किक निष्कर्ष पर पहुंचेगी. हम सभी सुरक्षा बलों और लोगों के समर्थन से इसे आतंकवाद का सफाया करेंगे. ऑपरेशन के बारे में बताया कि  जब यह समाप्त हो जाएगा, तो हम बहुत स्पष्टता के साथ इस पर बात कर पाएंगे. अभी तक मारे गए आतंकवादियों की संख्या कितनी है, इस पर कुछ कह पाना मुस्किल है, अभी छह की सूचना है.आतंकवादियों ने जो हिमाकत की है, उसे हम खत्म करेंगे.

  • Jammu and Kashmir: जम्मू कश्मीर के कुलगाम में अब तक 6 आंतकी ढेर
    कुलगाम में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. कुलगाम के दो अलग-अलग इलाकों में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने अब तक छह आतंकियों को मार गिराया है. वहीं सेना के जवान अभी भी सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं.

  • Several rounds fired in Rajouri: राजौरी में कई राउंड गोलियां चली
    जम्मू-कश्मीर में कल से लगातार आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी है. सेना के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि राजौरी के मंजाकोट इलाके में सेना के कैंप के पास कुछ राउंड गोलियां चलाई गईं.  तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है: 

  • Rajouri Encounterजम्मू-कश्मीर के राजौरी में मुठभेड़
    जम्मू-कश्मीर के राजौरी के मंजकोट इलाके में सेना के चेक पोस्ट पर तैनात जवान ने संदिग्ध गतिविधि देखकर उन्हें चेतावनी दी, आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में संतरी पर भी गोलीबारी की गई, जिसमें एक जवान घायल हो गया (जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है, उसकी हालत स्थिर है)। हमलावरों को पकड़ने के लिए पुलिस और सेना ने संयुक्त रूप से बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया है है.

  • Manoj Rai Murder Case: मनोज राय हत्याकांड मामले में दिल्ली से मुख्तार के गैंग मेंबर की गिरफ्तारी
    मनोज राय हत्याकांड मामले में दिल्ली से मुख्तार के गैंग मेंबर की गिरफ्तारी हुई है. मुख्तार के चचेरे भाई मंसूर अंसारी के घर से हुई यह गिरफ्तारी. मंसूर अंसारी की तलाश में जुटी पुलिस मुख्तार गैंग का मेंबर शाहिद उर्फ कुर्बान गिरफ्तार. 15 जुलाई 2001 को उसरी चट्टी हत्याकांड के दौरान मनोज राय की भी हत्या हुई थी. मुख्‍तार अंसारी ने मनोज राय को हमलावरों में शामिल बताते हुए मुकदमा दर्ज कराया था, लेकिन जनवरी 2023 में मनोज राय के पिता शैलेंद्र राय की शिकायत पर मुहम्मदाबाद थाने में एक मुकदमा कायम हुआ था. इस मुकदमे में शैलेंद्र राय ने अपने बेटे मनोज राय की हत्या को लेकर मुख्तार अंसारी और अन्य को आरोपी बनाया था.

     

  • Kulgam Encounter: कुलगाम में मुठभेड़ 
    जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने शनिवार को 4 दहशतगर्दों को ढेर कर दिया. हालांकि, इस एनकाउंटर में सुरक्षाबलों के दो जवान भी शहीद हो गए हैं. इसी बीच रविवार सुबह कुलगाम जिले के फ्रिसल चिन्नीगाम इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी है. जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में शनिवार को मुठभेड़ में कम से कम चार आतंकवादी मारे गए और दो सैनिक शहीद हो गये. जिले में दो जगहों पर मुठभेड़ हुई. कुलगाम के फ्रिसल चिन्नीगाम इलाके में घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किए जाने के दौरान आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हो गई. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में अब तक चार आतंकवादी मारे गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ स्थल की ड्रोन फुटेज में चार शव पड़े हुए दिखाई दे रहे हैं, लेकिन गोलीबारी अब भी जारी रहने के कारण शव अभी बरामद नहीं किये जा सके हैं. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ जारी है. मुठभेड़ स्थल का दौरा करने वाले कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) वी.के. बिरधी ने कहा कि अभियान जारी रहेगा. 

  • Jammu-Kashmir News: सर्च ऑपरेशन जारी

    जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़...एनकाउंटर में मारे गए 4 आतंकी...इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी...सुरक्षाबलों ने इलाके को चारो ओर से घेरा... 

  • jagannath rath yatra 2024: जय जगन्नाथ

    इस साल 2 दिनों के लिए निकाली जाएगी पूरी जग्गनाथ रथ यात्रा. 53 सालों के बाद दो दिवसीय रथ यात्रा का हो रहा आयोजन. देश विदेश से लोग होते हैं शामिल. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम.

  • Jagannath Rath Yatra 2024 President Murmu : भगवान जगन्नाथ की 147वीं वार्षिक रथ यात्रा आज

    आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सात जुलाई को पुरी में रथ यात्रा में शामिल होंगी. इस रथ यात्रा में लाखों लोग शामिल होंगे. ओडिशा के अलावा गुजरात के अहमदाबाद में भी भगवान जगन्नाथ वार्षिक रथ यात्रा निकाली जाएगी, जिसके लिए यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है. अधिकारियों ने बताया कि वार्षिक रथ यात्रा के लिए सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं और 18,000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया जाएगा. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी नियंत्रण कक्ष से जुड़े 1,733 'बॉडी-वॉर्न कैमरा' का उपयोग करके रथ यात्रा पर कड़ी नजर रखेंगे. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बुधवार को बताया गया कि यात्रा के मार्ग पर 47 स्थानों पर 20 ड्रोन और 96 निगरानी कैमरे लगाए गए हैं. इसमें बताया गया कि भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के पूरे रास्ते पर दुकानदारों द्वारा लगाए गए लगभग 1,400 सीसीटीवी कैमरों का भी निगरानी के लिए उपयोग किया जाएगा.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link