नवंबर में थम जाएगी चारधाम यात्रा, सरकार ने कपाट बंद होने की तारीखों का किया ऐलान
Breaking News Hindi LIVE (19 अक्टूबर 2024 आज की ताजा खबर): खबरों के लिहाज से आज का दिन बेहद अहम है, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 अक्टूबर को सुबह करीब 10:30 बजे नई दिल्ली के डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में `कर्मयोगी सप्ताह` - राष्ट्रीय शिक्षण सप्ताह का शुभारंभ करेंगे. मिशन कर्मयोगी को सितंबर 2020 में लॉन्च किया गया था और तब से इसने काफी प्रगति की है. यह एक वैश्विक परिप्रेक्ष्य के साथ भारतीय लोकाचार में निहित भविष्य के लिए तैयार सिविल सेवा की कल्पना करता है. ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर देश-दुनिया की हलचल पर लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहें Zee News Hindi के साथ.
19 September Aaj Ki Taza Khabar Live: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले की महाराजगंज सांप्रदायिक हिंसा मामले में पुलिस ने शुक्रवार को 26 और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने यह जानकारी दी है. पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की गिरफ्तारियों को मिलाकर अब तक दोनों समुदायों के कुल 87 लोग गिरफ्तार हुए हैं. इससे पूर्व गुरुवार रात तक पुलिस ने राम गोपाल मिश्र हत्याकांड के छह अभियुक्तों सहित कुल 61 लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनमें गुरुवार को पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए सरफराज व तालिम भी शामिल हैं. शुक्रवार को जिले की सभी मस्जिदों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जुमे की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई. जिले के सभी बाजारों में शाम को चहल पहल व आवागमन शुरू हो गया है. बहराइच शहर में कुछ धार्मिक जुलूस भी निकले हैं, जिससे अमन चैन कायम होने की पुष्टि होती दिख रही है. हलांकि तनाव का सबब बने महाराजगंज बाजार में अब भी रौनक वापस नहीं लौटी है. यहां मकानों पर ध्वस्तीकरण नोटिस चस्पा होने से बुलडोजर कार्यवाही की आशंका में लोग सहमे हुए हैं.
एक क्लिक में पढ़ें आज की ताजा खबर:-
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 19 अक्टूबर को राजस्थान के सीकर के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे. यात्रा के दौरान, वह सीकर में सोभासरिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के रजत जयंती वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अध्यक्षता करेंगे.
विदेश राज्य मंत्री, पबित्रा मार्गेरिटा (MoS PM) राष्ट्रपति महामहिम प्रबोवो सुबिआंतो और उपराष्ट्रपति महामहिम के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए 19-20 अक्टूबर 2024 तक इंडोनेशिया गणराज्य की आधिकारिक यात्रा पर आएंगी. 20 अक्टूबर 2024 को जकार्ता में जिब्रान राकाबुमिंग राका.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव 19 अक्टूबर को सुबह 11 बजे धुले सीट पर जनसभा करेंगे.
नई दिल्ली - केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान रबी अभियान-2024 के लिए कृषि पर राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. 19 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे होने वाले इस कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री श्री रामनाथ ठाकुर भी मौजूद रहेंगे.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत शनिवार को संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेने के लिए मथुरा आएंगे और 10 दिनों तक मंदिर नगरी में रहेंगे. लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शनिवार को दोपहर 3 बजे रांची के डोरंडा स्थित शौर्य सभागार में संविधान सम्मान सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
विहिप तेलंगाना ने हिंदू मंदिरों पर हमलों को रोकने में तेलंगाना सरकार की लापरवाही की निंदा करते हुए 19 अक्टूबर को राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है। विरोध प्रदर्शन तेलंगाना के सभी जिला केंद्रों में निर्धारित है.
दिल्ली शराब नीति से संबंधित सीबीआई द्वारा दायर मामले की सुनवाई कल राउज एवेन्यू कोर्ट में होगी.
पूर्व कुश्ती संघ अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के मामले की सुनवाई कल राउज एवेन्यू कोर्ट में होगी.
वाराणसी - ज्ञानवापी मामला - कोर्ट मामले की अगली सुनवाई 19 अक्टूबर को करेगा। 19 अक्टूबर को अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद कमेटी अपना पक्ष रखेगी। हिंदू पक्ष का दावा है कि केंद्रीय गुंबद के नीचे शिवलिंग है। मुख्य गुंबद के नीचे 100 फीट शिवलिंग होने का दावा है। हिंदू पक्ष ने परिसर में शेष जगह की खुदाई कर एएसआई सर्वे की मांग की है। मुस्लिम पक्ष ने खुदाई कर एएसआई सर्वे का विरोध किया है.
देश-दुनिया की तमाम ताजा खबरों को जानने के लिए पढ़ते रहिए हमारे जी न्यूज का लाइव ब्लॉग.
नवीनतम अद्यतन
बंगाल उपचुनाव : 25 अक्टूबर से शुरू होगी केंद्रीय सशस्त्र बलों की तैनाती
पश्चिम बंगाल में 13 नवंबर को होने वाले छह विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) के जवानों की तैनाती 25 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि शुरुआत में 25 अक्टूबर तक सीएपीएफ की कुल 89 कंपनियां तैनात की जाएंगी. इसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 24 कंपनियां, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 30 कंपनियां, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की 12 कंपनियां और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 13 कंपनियां शामिल हैं. सीईओ कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि इन छह निर्वाचन क्षेत्रों के सभी मतदान केंद्रों पर सीएपीएफ की पर्याप्त तैनाती सुनिश्चित करने के लिए कुल 120 कंपनियों की जरूरत होगी.प्रियंका गांधी को टक्कर देंगी नाव्या हरिदास
लोक सभा और विधानसभा उपचुनावों के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. केरल की वायनाड सीट से प्रियंका के खिलाफ बीजेपी ने नाव्या हरिदास को टिकट दिया है. बीजेपी ने विधानसभा उपचुनाव के लिए असम की तीन, बिहार की दो, छत्तीसगढ़ की एक, कर्नाटक की दो, एमपी की दो, राजस्थान की छह और पश्चिम बंगाल की छह सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं.
सात स्तरीय सुरक्षा चक्रव्यूह से महाकुंभ को अभेद्य बनाएगी योगी सरकार
योगी सरकार ने अगले साल होने जा रहे महाकुंभ 2025 की सुरक्षा को अभेद्य बनाने की तैयारी शुरू कर दी है. इस महाकुंभ में 37 हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे. पूरा मेला क्षेत्र 10 जोन, 25 सेक्टर, 56 थाने व 155 चौकियों में विभाजित होगा. मेला क्षेत्र में महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों, कैंपो, पुलों और घाटों के लिए विशेष सुरक्षा के इंतजाम होंगे. आतंकी गतिविधियों के निपटने के लिए इंटेलीजेंस यूनिट्स सुपर एक्टिव रहेंगी. महिला श्रद्धालुओ की सुरक्षा के लिए पंद्रह सौ महिला पुलिसकर्मी भी महाकुंभ में तैनात रहेंगी.
अलग-अलग रूट की 30 फ्लाइट्स को अब तक धमकी
लखनऊ के अलावा दिल्ली एयरपोर्ट पर पिछले कुछ दिनों से अब तक 30 फ्लाइट्स को धमकी की खबर आ चुकी है. सूत्रों के मुताबिक तकरीबन हर एयरलाइन की 5 फ्लाइट्स को धमकी मिली है. एयरलाइंस, जांच एजेंसियां, रेगुलेटर सभी अलर्ट पर रखे गए है. यात्रियों में अफरातफरी मची है.
नवंबर में थम जाएगी चारधाम यात्रा
केदारनाथ धाम के कपाट 3 नवंबर और बद्रीनाथ धाम के कपाट 17 नवंबर को बंद हो जाएंगे. उत्तराखंड सरकार ने शनिवार को चारों धामों के कपाट बंद होने की तारीखों का ऐलान कर दिया है. उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के मुताबिक, नवंबर में चारों धाम के कपाट बंद हो जाएंगे. उन्होंने बताया कि 1 नवंबर को गंगोत्री धाम के कपाट बंद होंगे. जबकि यमुनोत्री धाम और केदारनाथ धाम के कपाट 3 नवंबर को बंद होंगे. वहीं तुंगनाथ धाम के कपाट 4 नवंबर को और बद्रीनाथ धाम के कपाट 17 नवंबर को बंद होंगे.
हम मालिक बनकर नहीं, खिदमतगार बनकर करेंगे काम- उमर अब्दुल्ला
जम्मू कश्मीर के नवनिर्वाचित सीएम उमर अब्दुल्लाह ने कहा, पिछले कुछ सालों में सिर्फ अफसरों ने अपने कमरे में फैसले लिए, लेकिन अब फैसले लोगों की राय के साथ होंगे. मैं अपने साथी नेताओं और मंत्रियों से कहूंगा कि सरकारी ऑफिसरों द्वारा जो फैसला लिया गया है उसे रिव्यू करें और जो भी काम हों वहीं आगे बढ़े जो लोगों के हित में हों. मीडिया के साथियों को भी कहेंगे कि आप पर कोई सख्ती नही होगी. ये नही सोचा जाएगा कि आप मेरे खिलाफ लिखेंगे या हक़ में. अब वो लोग या ऑफिसर जिन्होंने पिछले 5 साल मुझे सलाम तक नही किया, उनके मैसेज पे मैसेज आ रहे हैं. अब वो मुझे गुड मॉर्निंग के मैसेज भेज रहे हैं. लेकिन इन चीजों का हम पर घमंड नही आना चाहिए. इसलिए हमें इन चीजों के बारे में नही सोचेंगे, क्योंकि खुद इसका जवाब देगा. इसलिए पहले दिन से हमें ये तय करना होगा कि हमें लोगों की खिदमत करनी है. हम मालिक बनकर नही खिदमतदार बनकर अपने लोगों के काम करेंगे.
बहराइच कांड में चलने वाला है बुलडोजर, लोग निकाल रहे सामान
यूपी लोक निर्माण विभाग की ओर से नोटिस मिलने के बाद बहराइच हिंसा के मुख्य आरोपी अब्दुल हामिद की एक दुकान का सामान निकाला जा रहा है. उसकी मेन रोड पर तीन दुकानें थीं, जिनमें से एक दुकान में क्लीनिक चलाया जा रहा था. अब उस दुकान को खाली करवाया जा रहा है.
झारखंड में झामुमो-कांग्रेस में 70 सीटों पर सहमति, 11 सीटें राजद और वामदलों के लिए छोड़ी
झारखंड में 'इंडिया' ब्लॉक के तहत झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल और वाम पार्टियों के बीच मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ने पर सहमति बन गई है. गठबंधन के नेता और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की. सोरेन ने कहा कि गठबंधन के तहत झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस के उम्मीदवार 70 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, जबकि बाकी 11 सीटों पर राष्ट्रीय जनता दल और वाम दलों के उम्मीदवार होंगे। चारों घटक दल एकजुट होकर चुनावी मैदान में उतरेंगे। राज्य में 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए नवंबर में चुनाव होने हैं.उमर अब्दुल्ला शेर-ए-कश्मीर भवन में कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव जीतने और मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद उमर अब्दुल्ला शनिवार को शेर-ए-कश्मीर भवन पहुंचेंगे. अब्दुल्ला यहां पर अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. उमर अब्दुल्ला के आगमन को लेकर यहां पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. सुबह से ही लोग भवन में पहुंचने लगे हैं। भवन के बाहर मुख्यमंत्री के नाम के पोस्टर लगाए गए हैं. स्थानीय निवासी तजिंदर सिंह ने बताया कि सुबह 8 बजे से ही शेर-ए-कश्मीर मैदान में लोगों का आना-जाना लगा हुआ है. लोगों की भीड़ हमारी उम्मीद से कहीं ज्यादा है, यहां बहुत ज्यादा लोग इकट्ठा हुए हैं. उमर साहब को आने में थोड़ा समय लगेगा, लेकिन लोगों में उनके लिए जो प्यार है, चाहे वे युवा हों, बुजुर्ग हों या मेरी माताएं और बहनें हों. हर समुदाय, जाति और धर्म के लोग उत्साह और खुशी के साथ उमर साहब का गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए आए हैं.बहराइच हिंसा: सपा नेता माता प्रसाद पांडे को पुलिस ने दंगा प्रभावित इलाके में जाने से रोका
शनिवार को समाजवादी पार्टी के नेता माता प्रसाद पांडे बहराइच जाकर पीड़ित परिवार से मिलने वाले थे. लेकिन सुरक्षा कारणों से उन्हें प्रशासन ने रोक दिया गया. जिससे राजनीतिक माहौल गरमा गया. जिलाधिकारी ने माता प्रसाद पांडे से बात की और माहौल को शांत बनाए रखने की कोशिश की. जानकारी के अनुसार, माता प्रसाद पांडे का कार्यक्रम 12 बजे बहराइच में लोगों से मुलाकात का था. आपको बता दें कि बहराइच हिंसा के बाद प्रशासन शांति व्यवस्था कायम करने को लेकर सख्त है. हिंसा में मारे गए राम गोपाल मिश्रा के आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं. कई अन्य संदिग्धों के घरों पर अब बुलडोजर चलाने की योजना बनाई गई है. जिला प्रशासन ने कुछ लोगों को नोटिस भी जारी किया है.दिल्ली में प्रदूषण के लिए 'आप' और भाजपा जिम्मेदार: प्रमोद तिवारी
दिल्ली में आज एक्यूआई लेवल 300 पार पहुंच गया. हर बढ़ते दिन के साथ राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण का स्तर भी बढ़ रहा है. इसे लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के लिए केंद्र की मोदी सरकार और दिल्ली सरकार जिम्मेदार है. कई राज्यों की सरकारों ने प्रदूषण को कम करके दिखाया है. उन्होंने आगे सवाल किया कि दिल्ली के एलजी इस वक्त क्या कर रहे हैं? यमुना नदी प्रदूषित है। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल साल की शुरुआत में सिर्फ नए-नए वादे करते रहे और केंद्र सरकार को जहां उन्हें दखल देना चाहिए था वहां दखल दिया नहीं.Deteriorating Air Quality Index in the National Capital: दिल्ली की आबोहवा बिगड़ी, गोपाल राय ने कहा- बीजेपी सरकार सो रही है
राष्ट्रीय राजधानी में बिगड़ते वायु गुणवत्ता सूचकांक पर दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने कहा, "भाजपा की सभी सरकारें सो रही हैं। प्रदूषण बढ़ रहा है और भाजपा कुछ करने को तैयार नहीं है। यूपी, हरियाणा और राजस्थान में भाजपा की सरकार है, वे सो रहे हैं और निष्क्रिय हैं। केंद्र में भाजपा है, वे सो रहे हैं... कोई उनसे सवाल नहीं कर रहा और दूसरी तरफ भाजपा के नेता नौटंकी कर रहे हैं... प्रदूषण एक गंभीर समस्या है। हम सभी को मिलकर सहयोग करना होगा..."killing of a vendor Ashok Chauhan: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने हत्या की निंदा की
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शोपियां जिले में शुक्रवार को बिहार के एक व्यक्ति का गोलियों से छलनी शव बरामद किया. पुलिस ने बताया कि बिहार निवासी अशोक चौहान का गोलियों से छलनी शव शोपियां जिले के जैनपोरा क्षेत्र के वंडुना गांव में बरामद किया गया. इस मामले में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने ट्वीट किया, "मैं शोपियां में कायर आतंकवादियों द्वारा विक्रेता अशोक चौहान की नृशंस हत्या की कड़ी निंदा करता हूं। पूरा देश उनके परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। हमारे सुरक्षा बल अपराधियों को पकड़ने और उन्हें न्याय के कठघरे में लाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं."Baba Siddique: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में एक नया खुलासा
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में एक नया खुलासा हुआ है. गिरफ्तार आरोपियों के फोन में बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी की तस्वीर मिली है. यह तस्वीर उनके हैंडलर ने स्नैपचैट के जरिए आरोपियों से शेयर की थी. जांच में पता चला है कि शूटर और साजिशकर्ता जानकारी शेयर करने के लिए स्नैपचैट का इस्तेमाल करते थे. मुंबई पुलिस ने ये जानकारी दी है.Baba Siddique Murder: बाबा सिद्दीकी के हमलावरों पर सिक्योरिटी गार्ड ने क्यों नहीं मारी गोली?
महाराष्ट्र में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. अब इसको लेकर पुलिस प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया है. बाबा सिद्दीकी की हत्या के समय उनके साथ मौजूद पुलिस सुरक्षा गार्ड को निलंबित कर दिया गया है. दावा है कि बाबा सिद्दीकी की सुरक्षा में तैनात सिपाही श्याम सोनावणे ने उस समय बाबा सिद्दीकी पर फायरिंग करने वाले आरोपियों पर अपनी तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की और न ही एनसीपी नेता को बचाने की कोशिश की. बाबा सिद्दीकी के सिक्योरिटी गार्ड ने हमलावरों पर जवाबी फायरिंग क्यों नहीं की? इस बात की जानकारी पाने के लिए इंटरनल जांच चल रही है और सुरक्षाकर्मी से पूछताछ की जा रही है.सिद्धार्थनगर में नाले में गिरी बस, 3 की मौत
उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में शुक्रवार शाम साइकिल सवार को बचाने की कोशिश में बस नाले में जा गिरी. हादसे में साइकिल सवार सहित तीन लोगों की मौत हो गई और करीब 24 लोग घायल हो गए. पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्राची सिंह ने बताया कि पुलिस को शुक्रवार शाम लगभग साढ़े छह बजे सूचना मिली कि एक बस जो बलरामपुर से सिद्धार्थनगर आ रही थी, ढेबरुवा थाना अंतर्गत चरगहवा नाले में गिर गई. उन्होंने बताया कि सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे यात्रियों को निकाला, हादसे के समय बस में 53 लोग सवार थे.डासना मंदिर पर पथराव करने वाले दो और उपद्रवियों गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले की वेव सिटी पुलिस ने चार अक्टूबर को डासना मंदिर एवं पुलिस बल पर पथराव करने वाले दो और उपद्रवियों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यह जानकारी दी है. वेब सिटी थाना प्रभारी (एसओ) अंकित कुमार ने बताया कि सटीक जानकारी और सीसीटीवी फुटेज के बाद पुलिस ने आरोपियों की पहचान की और आज उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. कुमार ने बताया कि गिरफ़्तार आरोपियों की पहचान मोमिन (32) और वाहिद (35) के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि आरोपियों ने पथराव करने का अपना अपराध कबूल कर लिया है. कुमार ने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है.कोलकाता में डॉक्टरों की धमकी, मांगें पूरी न होने पर 22 अक्टूबर से हड़ताल
पश्चिम बंगाल में आर जी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की अपनी मृतक सहकर्मी के लिए न्याय की मांग कर रहे आंदोलनकारी चिकित्सकों ने शुक्रवार को धमकी दी कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं तो 22 अक्टूबर को राज्य के सभी चिकित्सक हड़ताल करेंगे. चिकित्सकों ने कहा कि वे अन्य राज्यों में अपने सहकर्मियों के साथ बातचीत कर रहे हैं तथा इस मुद्दे पर मंगलवार को देशव्यापी हड़ताल भी हो सकती है. कनिष्ठ चिकित्सकों ने कहा कि वे वरिष्ठ चिकित्सकों के साथ मिलकर राज्य सरकार को अपनी मांगें पूरी करने के लिए 21 अक्टूबर तक की समयसीमा दे रहे हैं.ईडी ने आईएएस अधिकारी संजीव हंस को पटना से गिरफ्तार किया और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के पूर्व विधायक गुलाब यादव को दिल्ली से हिरासत में लिया है. प्रवर्तन निदेशालय द्वारा शुक्रवार को मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में बिहार के आईएएस अधिकारी संजीव हंस को गिरफ्तार करने के बाद ईडी कार्यालय से ली गई तस्वीरें.