Bhopal News: पूर्व मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस के करीबी के यहां IT का छापा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2563622

Bhopal News: पूर्व मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस के करीबी के यहां IT का छापा

भोपाल में एक बिल्डर शर्मा के ऑफिस और घर पर IT की रेड  पड़ी है. शर्मा पूर्व मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस का करीबी बताया जा रहा है. भोपाल के सूरजपुर मेंडोरा और भी कुछ जगहों पर आईटी ने छापा मारा है. शर्मा शहर का बड़ा बिल्डर है, जिसके यहां आईटी की छापामार कार्रवाई जारी है.

अपडेट
भोपाल के अरेरा कालोनी E7 में भी IT की छापामार कार्यवाही चल रही है. प्रियांश गुलियानी के यहां छापा पड़ा है. भोपाल में कई जगहों पर आईटी की टीम छापामार कार्यवाही कर रही है. वित्तीय लेनदेन में गड़बड़ियां और टैक्स चोरी की आशंका को लेकर ये छापे डाले गए हैं. 

अपडेट जारी है..... 

IT Raid at builder house in bhopal

IT Raid In Bhopal: भोपाल में एक बिल्डर शर्मा के ऑफिस और घर पर IT की रेड  पड़ी है. शर्मा पूर्व मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस का करीबी बताया जा रहा है. भोपाल के सूरजपुर मेंडोरा और भी कुछ जगहों पर आईटी ने छापा मारा है. शर्मा शहर का बड़ा बिल्डर है, जिसके यहां आईटी की छापामार कार्रवाई जारी है. बता दें इससे पहले भी रिटायर्ड आईएएस इकबाल सिंह बैंस के करीबी लोगों के कई ठिकानों पर कार्रवाई की गई थी. 

Trending news