Karnataka Chunav 2023 Live: कर्नाटक चुनाव में शाम 5 बजे तक 65.69% मतदान, 13 मई को आएंगे परिणाम

देविंदर कुमार Wed, 10 May 2023-6:46 pm,

Karnataka Election 2023 Voting Live: कर्नाटक में आज असेंबली चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. वहां पर 224 सीटों के लिए कुल 2615 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं. इस चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस में कड़ी टक्कर मानी जा रही है.

Karnataka Assembly Election 2023 Live Updates: कर्नाटक में कई दिनों तक चले प्रचार अभियान के बाद आज असेंबली चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. इसके लिए आज सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है, जो शाम 6 बजे तक चलेगी. चुनाव के बाद 13 मई को वोटों की गिनती होगी, जिसके बाद पता चलेगा कि कर्नाटक में किसकी सरकार बनने वाली है. इस चुनाव में सत्तारूढ़ बीजेपी (BJP) के फेवर में पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, सीएम बासवराज बोम्मई समेत ने आखिर वक्त तक प्रचार किया. वहीं कांग्रेस और जेडीएस (JDS) ने भी चुनाव अभियान में पूरी ताकत झोंक दी थी. 

नवीनतम अद्यतन

  • PM मोदी पर बोले पर राजस्थान CM

    राजस्थान  के CM अशोक गहलोत ने PM मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर तंज किया है, उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह इलेक्शन मोड में ही रहते हैं. ये परंपरा अच्छी नहीं है, कई बातें ऐसी थी जो कहनी नहीं चाहिए.

  • कर्नाटक में शाम 5 बजे तक 65.69% हुआ मतदान

    कर्नाटक विधानसभा चुनाव में शाम 5 बजे तक लगभग 65.69% मतदान किया गया है.

  • शांति निकेतन बनेगा विश्व विरासत?

    कोलकाता के शांति निकेतन को विश्व विरासत सूची में शामिल करने का प्रस्ताव भारत सरकार ने यूनेस्को को भेजा है.

  • कर्नाटक चुनाव में दोपहर 3 बजे तक 52.03% मतदान हुआ.

  • एच.डी. देवेगौड़ा ने डाला वोट

    पूर्व प्रधानमंत्री और JD(S) प्रमुख एच.डी. देवेगौड़ा ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए होलेनारसीपुरा में मतदान किया. उन्होंने कहा, 'यह पहले एक छोटा सा गांव था, जो अब एक विकसित कस्बा बन चुका है. यहां बहुमुखी विकास हो रहा है. स्वास्थ्य, शिक्षा की सभी सुविधाएं यहां उपलब्ध कराई गई हैं, इसका श्रेय यहां के विधायक एच.डी. रवन्ना को जाता है.'

  • 1 बजे तक 37.25% वोटिंग

    कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. यहां 1 बजे तक 37.25% मतदाताओं ने अपना वोट डाला. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धरमैया ने बुधवार को आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ भाजपा ‘‘धन बल’’ के जरिये विधानसभा चुनाव जीतना चाहती है क्योंकि उसके पास ‘‘लोगों को दिखाने के लिए कोई विकास कार्य नहीं है.’’

     

  • रिकॉर्ड अंतर से जीतेंगे- बोम्मई 

    कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्ण बहुमत के साथ राज्य की सत्ता में लौटने का भरोसा जताया. हावेरी जिले के एक सरकारी स्कूल में मतदान करने के बाद बोम्मई ने कहा कि वह रिकॉर्ड अंतर से जीतेंगे. बोम्मई लगातार चौथी बार शिग्गांव सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. बोम्मई ने कहा, ‘भाजपा रिकॉर्ड संख्या में सीटें जीतेगी और उसे आसानी से पूर्ण बहुमत मिलेगा.’

     

  • कर्नाटक में 20.99 फीसदी वोटिंग

    कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. 11 बजे तक 20.99 फीसदी मतदाताओं ने अपना वोट डाला.

  • 'कांग्रेस जीतेगी क्योंकी लोग विकास वाली सरकार चाहते हैं'

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कलबुर्गी में कहा, 'लोग इस सरकार को बदलना चाहते हैं. वे चाहते हैं कि भ्रष्टाचार को दूर करने वाली और विकास करने वाली सरकार आए इसलिए लोग चाहते हैं कि कांग्रेस पार्टी आए. कांग्रेस पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ 130-135 सीटें जीतेगी.'

  • निष्पक्ष चुनाव केवल कागजों में- कुमारस्वामी 

    कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने रामनगर में वोट डाला. उन्होंने कहा, 'प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में उन्होंने (भाजपा) कितनी राशि का निवेश किया है? ये सब बातें सभी जानते हैं. सिर्फ भाजपा को ही नहीं, मैं हर पार्टी को दोष दूंगा, हर बार हम निष्पक्ष चुनाव के बारे में चर्चा करते हैं, लेकिन केवल कागजों में इसकी घोषणा की जाती है, जमीनी हकीकत अलग है.'

  • कर्नाटक में नए-नवेले जोड़े ने डाला वोट

  • सिद्धारमैया ने डाला वोट

  • 'कांग्रेस के नेता बेल पर बाहर हैं और वो करप्शन की बात करते हैं'

    कर्नाटक के CM बसवराज बोम्मई ने शिग्गांव में कहा, 'मैं लोगों से लोकतंत्र की जीत और राज्य के भविष्य के लिए वोट करने की अपील करूंगा. मुझे विश्वास है कि हम पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे. कांग्रेस भ्रष्टाचार की बात कर रही है लेकिन उनका खुद का ट्रैक रिकॉर्ड बहुत खराब है. उनके बहुत लोग बेल पर बाहर हैं.'

  • शेट्टार बोले- भाजपा के खिलाफ लोगों में आक्रोश 

    कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के मतदान जारी है. कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता जगदीश शेट्टार ने वोट डाला. इस दौरान उन्होंने कहा, 'भाजपा के खिलाफ लोगों में आक्रोश है. मैंन हमेशा इस क्षेत्र के लोगों के लिए काम किया है... मैंने बहुत बार कहा है कि अगर कोई संगठन संविधान के खिलाफ है तो केंद्र सरकार उसे बैन कर सकती है, यह शक्ति राज्य सरकार के पास नहीं है.'

  • शुरुआती दो घंटों में 8.26 प्रतिशत मतदान 

    कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को मतदान के शुरुआती दो घंटों में 8.26 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. निर्वाचन आयोग के मुताबिक, सुबह नौ बजे तक तटीय जिले उडुपी में सबसे अधिक 13.28 प्रतिशत जबकि चामराजनगर जिले में सबसे कम 5.75 प्रतिशत मतदान हुआ. कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों के लिए मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ, जो शाम छह बजे तक जारी रहेगा.

    कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने हावेरी जिले के शिग्गांव में एक मतदान केंद्र पर मतदान किया. मतदान के बाद बोम्मई ने मतदाताओं से अपील की कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर ‘‘कर्नाटक का भविष्य लिखने’’ में योगदान दें. उन्होंने कहा कि इस बार का चुनाव एक तरफ विकास जबकि दूसरी तरफ झूठे आरोपों के बीच है.

  • 'कांग्रेस को मिलेंगी 141 सीट'

    कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डी.के. शिवकुमार ने रामनगर में कहा, 'पिछली बार मोदी जी ने सभी मतदाताओं से कहा था कि वोट डालने से पहले आप अपना गैस सिलेंडर देखें, नमस्कार करें और फिर जाएं. इस बार मैं भी कहूंगा कि हमारे प्रधानमंत्री के अनुरोध और सलाह के अनुसार गैस सिलेंडर की कीमत देखकर ही वोट करें.'

    उन्होंने कहा, 'आज मतदाताओं के पास एक बड़ा अवसर है और वे बदलाव के लिए मतदान करेंगे. वे एक प्रगतिशील, वैश्विक और विकसित कर्नाटक के लिए मतदान करेंगे. मुझे यकीन है कि वे बदलाव के लिए मतदान करेंगे और कांग्रेस को 141 सीटें देंगे.'

    शिवकुमार ने कहा, 'निर्मला सीतारमण इस राज्य का प्रतिनिधित्व कर रही हैं, पहले उन्हें राज्य की मदद करने दें. एक बार भी उन्होंने राज्य की मदद नहीं की और उनके कार्यकाल में सभी लोग भुखमरी में हैं, मुझे लगता है कि वे अब तक की सबसे खराब वित्त मंत्री हैं.'

  • 'लोग डबल इंजन सरकार लाने में दिलचस्पी दिखा रहे'

    केंद्रीय मंत्री और धारवाड़ निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा सांसद प्रह्लाद जोशी हुबली के एक मतदान केंद्र पर मतदान करने पहुंचे. उन्होंने कहा, "हर जगह शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव हो रहा है. मुझे खुशी है कि लोग लोकतंत्र के इस त्योहार को बड़े पैमाने पर मना रहे हैं. लोग भाजपा की डबल इंजन सरकार लाने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं."

  • खुशी है कि कांग्रेस सिलेंडर की पूजा कर रही है- तेजस्वी सूर्या

    भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने बेंगलुरु में कहा, कर्नाटक जो बजरंग बली की भूमि है, वहां के लोग 13 मई को सभी बातों का जवाब देंगे. कांग्रेस ने अचानक हर चीज़ की पूजा शुरू कर दी है और हम डीके शिवकुमार द्वारा एलपीजी सिलेंडर की पूजा करने का स्वागत करते हैं, हमें खुशी है कि कांग्रेस कम से कम किसी तरह की पूजा कर रही है.

  • कर्नाटक विधानसभा चुनाव में दुल्हन ने डाला वोट

  • सुधा मूर्ति ने किया मतदान

    बेंगलुरु में लेखक सुधा मूर्ति ने जयनगर में मतदान किया. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि वोट देना मेरा कर्तव्य है. मतदान लोकतंत्र का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, किसी भी लोकतंत्र में अगर मतदाता नहीं हैं तो वह लोकतंत्र बिल्कुल भी नहीं है, इसलिए मैं सभी से मतदान करने का अनुरोध करूंगी."

  • बीजेपी को मिलेगा बहुमत- येदियुरप्पा

    कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने कहा, 'मैं कर्नाटक के सभी लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे जल्द से जल्द मतदान करें. मुझे यकीन है कि वे भाजपा को वोट देने वाले हैं. विजयेंद्र को 40 हजार से ज्यादा वोट मिलने वाले हैं और भाजपा पूर्ण बहुमत से जीतेगी.'

  • येदियुरप्पा ने डाला वोट

  • सीतारमण ने किया मतदान

    केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मतदान करने के लिए मतदान केंद्र पहुंचीं. उन्होंने बेंगलुरु के विजय नगर में वोट डाला.

  • हमें साम्प्रदायिक राजनीति के खिलाफ वोट करना है- प्रकाश राज

    मतदान करने के बाद अभिनेता प्रकाश राज ने बेंगलुरु में वोट डाला. उन्होंने कहा, हमें साम्प्रदायिक राजनीति के खिलाफ वोट करना है. चुनाव को जगह है जहां आपके पास फैसला करने का अधिकार होता है. हमें कर्नाटक को सुंदर बनाना है. सौहार्द बनाकर रखना है.

  • पीएम मोदी ने की वोट डालने की अपील 

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के लोगों से वोट डालने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट करके विशेष रूप से युवा और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने और लोकतंत्र के त्योहार को समृद्ध बनाने का आग्रह किया.

  • येदियुरप्पा ने की पूजा

    शिवमोग्गा में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता बी.एस. येदियुरप्पा अपने परिवार के साथ शिकारीपुर के श्री हुच्चराय स्वामी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे. उनके बेटे, बी.वाई. विजयेंद्र विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं.

     

  • कर्नाटक चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. 5 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. 

  • कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की पीएम की शिकायत

    कांग्रेस ने पीएम मोदी के वीडियो मैसेज को चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की है. पार्टी के महासचिव और कर्नाटक प्रभारी रणदीप सुरजेवाला की ओर से आयोग को भेजी गई शिकायत में उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कथित आपत्तिजनक बयानों का मुद्दा भी उठाया. 

  • 7 बजे शुरू होगा मतदान

    कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए सुबह 7 बजे से मतदान होंगे. पोलिंग स्टेशन पर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.

  • वोटिंग से पहले पीएम मोदी ने जारी किया वीडियो मैसेज

    वोटिंग से पहले पीएम मोदी ने वीडियो मैसेज जारी करके कहा, 'कर्नाटक के हर नागरिक का सपना, मेरा सपना है. आपका संकल्प, मेरा संकल्प है. हम साथ में आएं और एक लक्ष्य की ओर अपना ध्यान केंद्रित करें तो दुनिया की कोई ताकत हमें नहीं रोक सकती.'

  • संवेदशनशील केंद्रों पर सुरक्षा के ज्यादा इंतजाम

    कर्नाटक के अति संवेदनशील और संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के सघन इंतजाम किए गए हैं. वहां पर माइक्रो ऑब्जर्वर की तैनाती, सीसीटीवी के इंस्टालेशन और दूसरे इंतजाम किए गए हैं. साथ ही वहां पर सुरक्षाबलों की संख्या भी बढ़ाई गई है. 

  • डेढ़ लाख ईवीएम का होगा इस्तेमाल

    इस चुनाव के लिए कुल 75 हजार 603 बैलेट यूनिट (BU), 70 हजार 300 कंट्रोल यूनिट (CU) और 76,202 वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (VVPAT) का इस्तेमाल किया जाएगा. चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संचालित करवाने के लिए राज्य में कड़े इंतजाम किए गए हैं. पड़ोसी राज्यों से भी सुरक्षाबलों को चुनाव ड्यूटी के लिए राज्य में मंगवाया गया है. 

  • 224 सीटों के लिए 2430 पुरुष उम्मीदवार

    कुल मतदाताओं में 2 करोड़ 67 लाख 28 हजार 053 पुरुष हैं. वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 64 लाख 74 है, जबकि 4,927 अन्य हैं. वहीं उम्मीदवारों की बात करें तो इस बार 224 सीटों के लिए 2430 पुरुष उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं, जबकि महिलाओ की संख्या केवल 184 है. इसके लिए एक ट्रांसजेंडर भी इलेक्शन लड़ रहा है. 

  • कर्नाटक असेंबली में कुल 224 सीटें

    कर्नाटक असेंबली में कुल 224 सीटें हैं, जिस पर 2615 उम्मीदवार मैदान में हैं. इस चुनाव के लिए राज्य में 58 हजार 545 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां पर कुल 5 करोड़ 31 लाख 33 हजार 054 मतदाता अपने वोट डालेंगे.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link