Live Breaking News: मुंबई के बांद्रा इलाके में बेस्ट की बस में लगी भीषण आग, सभी यात्री सुरक्षित
Live Updates and Breaking News of 25rd January 2023: देश और दुनिया की तमाम खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए...
नवीनतम अद्यतन
मुंबई में बेस्ट की बस में लगी भीषण आग
मुंबई में बेस्ट की बस में आग लगने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि मुंबई के बांद्रा इलाके में बेस्ट की बस में आग लगी। सभी यात्री सुरक्षित हैं. आग की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है और आग बुझाने में जुटी है.
इमरान खान शाम 4 बजे करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान आज शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी की गिरफ्तारी पर अपनी बात रखेंगे.
श्री श्री के चॉपर की इमरजेंसी लैंडिंग
अध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर को ले जा रहे हेलीकॉप्टर की तमिलनाडु के इरोड में इमरजेंसी लैंडिंग की गई है. . हेलीकॉप्टर में श्री श्री रविशंकर के अलावा चार और लोग सवार थे. बताया जा रहा है कि खराब मौसम के चलते चॉपर की इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. मौसम ठीक होने के बाद हेलीकॉप्टर दोबारा उड़ान भरेगा.
खराब मौसम की वजह से भारत जोड़ो यात्रा पर ब्रेक, दिल्ली लौट रहे हैं राहुल गांधी
जम्मू-कश्मीर में खराब मौसम की वजह से भारत जोड़ो यात्रा पर ब्रेक लग गया है. इस वजह से राहुल गांधी वापस दिल्ली लौट रहे हैं. राहुल 25 और 26 जनवरी को दिल्ली में ही रहेंगे और 27 जनवरी को दोबारा यात्रा जॉइन करेंगे.
केजरीवाल ने लोगों से की चीन का बहिष्कार करने की मांग
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार को दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने लोगों से चीन का बहिष्कार करने की मांग की और कहा कि चीन से आने वाला सामान खरीदना बंद करें.
लखीमपुर खीरी मामले में आशीष मिश्रा को राहत
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को अंतरिम जमानत दे दी. सुप्रीम कोर्ट ने 19 जनवरी को आशीष मिश्रा की जमानत की याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.
जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी और भारी बारिश, सस्पेंड हुई भारत जोड़ो यात्रा
जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी और भारी बारिश की वजह से भारत जोड़ो यात्रा सस्पेंड हो गई है. खराब मौसम को देखते हुए आज शाम को भारत जोड़ो यात्रा नहीं होगी. बनिहाल के आसपास बर्फबारी और तेज बारिश की वजह से यात्रा रोक दी गई है.
एके एंटनी के बेटे ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा
कांग्रेस नेता एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है और इसके साथ ही उन्होंने अपनी पार्टी को घेरा है. बता दें कि बीबीसी की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी पर बनाई गई डॉक्यूमेंट्री का विरोध करने के एक दिन बाद ही कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है.
PTI का दावा- पाक सरकार बना रही इमरान खान को अरेस्ट करने की योजना
पाकिस्तान के पूर्व मंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) नेता फवाद चौधरी की गिरफ्तारी के बाद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. इमरान की पार्टी पीटीआई ने दावा किया है कि पाकिस्तान सरकार पूर्व पीएम इमरान खान को गिरफ्तार करने की योजना बना रही है.
पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी गिरफ्तार
पाकिस्तान के पूर्व मंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) नेता फवाद चौधरी गिरफ्तार हो गए हैं. इस्लामाबाद पुलिस ने फवाद चौधरी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है.
पठान के विरोध पर आया VHP का बयान
विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता श्रीराज नायर ने बयान जारी कर कहा है कि फिलहाल विहिप (VHP) फिल्म पठान का विरोध नहीं करेगी. हमारी पहले की आपत्तियों को ध्यान में रखते हुए फिल्म में किए गए बदलाव सही हैं. फिल्म देखने के बाद अगर हमें कुछ भी आपत्तिजनक लगता है तो हम फिल्म का विरोध करने पर पुनर्विचार करेंगे.
लखनऊ: बिल्डिंग में अभी भी 2-3 लोगों के फंसे होने की आशंका
लखनऊ में बहुमंजिला इमारत गिरने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और अब तक 14 लोगों का रेस्क्यू किया गया है. लखनऊ के मंडलायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि बिल्डिंग में अभी भी 2 से 3 लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है.
बीबीसी डॉक्यूमेंट्री विवाद के बाद जेएनयू में शांति
इस वक्त जेएनयू कैंपस के बाहर शांति है. बताया जा रहा है आज सुबह 11 बजे के बाद जेएनयूएसयू के छात्र विश्वविद्यालय परिसर में कल रात हुए पत्थरबाजी को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन में कंप्लेन दर्ज कराएंगे और एक बार फिर स्क्रीनिंग कि अनुमति मांगेंगे.
लखनऊ में इमारत गिरने के मामले में पुलिस की कार्रवाई
लखनऊ में बहुमंजिला इमारत गिरने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सपा विधायक शाहिद मंजूर के बेटे नवाजिश को पुलिस ने मेरठ से हिरासत में लिया है. पूछताछ के बाद नवाजिश को लखनऊ रवाना कर दिया गया है, जहां लखनऊ पुलिस पूछताछ करेगी. बता दें कि इमारत की जमीन का एग्रीमेंट नवाजिश के नाम है. एसपी सिटी पीयूष सिंह ने हिरासत में लेने की पुष्टि की है.
अमेरिका के वॉशिंगटन में अंधाधुंध फायरिंग, 3 लोगों की हुई मौत
अमेरिका के वॉशिंगटन में एक बार फिर फायरिंग की घटना सामने आई है और याकिमा इलाके में हमलवार ने अंधाधुंध गोलीबारी कर तीन लोगों को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने बताया कि हमलावर अभी फरार है और उसकी तलाश की जा रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी की पहचान याकिमा काउंटी के रहने वाले 21 वर्षीय जरीद हैडॉक के रूप में हुई है.
लखनऊ: 5 मंजिला इमारत गिरने के बाद रेस्क्यू जारी, 14 लोगों को निकाला गया
लखनऊ के हसनगंज में 5 मंजिला रिहायशी इमारत गिरने से दबकर अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 14 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है. मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और अभी भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका है.
देशभर के कई इलाकों में पठान को लेकर प्रदर्शन जारी
पठान को लेकर देशभर में विवाद जारी और इसको लेकर कई इलाकों में प्रदर्शन हो रहा है. पठान रिलीज होने से एक दिन पूर्व भागलपुर में विरोध प्रदर्शन करते हुए हिन्दू संगठनों के युवाओं ने सिनेमा हॉल में पोस्टर फाड़कर जला दिए. यूपी के कई थिएटर मालिकों ने पठान मूवी के रिलीज के लिए सुरक्षा मांगी है. सीतापुर और चंदौली समेत कई जगहों पर सुरक्षा की मांग की गई है.
विवादों के बीच आज रिलीज हो रही फिल्म पठान
शाहरुख खान की फिल्म पठान विवादों के बीच आज रिलीज हो रही है. फिल्म में शाहरुख के अलावा जॉन अब्रहाम और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म हिंदी बेल्ट में लगभग 4500 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी, वहीं तमिल और तेलुगु की स्क्रीन्स मिलाकर ये लगभग 5000 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी.