Bypolls 2023 Results Live Updates: घोसी समेत 7 सीटों के उपचुनावों की तस्वीर साफ, जानिए कौन जीता-कौन हारा

गौरव पांडेय Sep 08, 2023, 18:29 PM IST

Ghosi Bypolls 2023 Results Live Updates: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में घोसी विधानसभा समेत अन्य 7 सीटों के परिणाम आ चुके हैं. चर्चित घोसी सीट सपा विधायक दारा सिंह चौहान के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी. इस सीट पर वो बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में थे. देश के अलग अलग राज्यों में कुल 7 सीटों के लिए उपचुनाव हुआ था.

Ghosi Bypoll 2023 Result: घोसी समेत 7 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए मतों की गिनती खत्म हो गई है. इन सीटों के नतीजे पर हर किसी की नजर टिकी हुई थी. विपक्षी दलों के गठबंधन के बाद इंडिया और एनडीए में कड़ी टक्कर हुई. घोसी की खास बात यह रही है कि सपा के जिस उम्मीदवार यानी दारा सिंह चौहान ने इस्तीफा दिया था वो खुद बीजेपी के टिकट पर चुनावी मैदान में थे. दारा सिंह चौहान के खिलाफ समाजवादी पार्टी से सुधाकर सिंह रहे. दोनों उम्मीदवार अपनी अपनी जीत के दावे कर रहे थे. लेकिन अंततः बीजेपी हार गई. स्थानीय लोगों का पहले ही कहना था कि दारा सिंह चौहान की दलबदल नीति से वो लोग परेशान हो चुके हैं. जमीनी स्तर पर नाराजगी के बीच बीजेपी ने अपने मंत्रियों और विधायकों की फौज उतार दी थी. फिलहाल घोसी समेत सभी सीटों के परिणाम आ चुके हैं. 

नवीनतम अद्यतन

  • उपचुनाव की 7 सीटों का रिजल्ट

    अलग-अलग राज्यों में हुए उपचुनावों के परिणाम की तस्वीर साफ हो गई है. कुल सात विधानसभा सीटों के परिणामों में चर्चित घोसी सीट बीजेपी हार गई है, वहां सपा की जीत हुई है जबकि अन्य 3 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की है.

  • घोसी विधानसभा सीट:

    घोसी उपचुनाव में सपा की जीत हुई है. सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह 34वें चरण में 42763 वोटों से जीत दर्ज की. उन्होंने बीजेपी के दारा सिंह चौहान को हराया है.

  • धनपुर सीट:

    त्रिपुरा की धनपुर सीट पर बीजेपी उम्मीदवार बिंदू देबनाथ ने 18871 मतों से जीत हासिल कर ली है. सीपीआई (एम) उम्मीदवार कौशिक चंदा को 11146 वोट मिले हैं. जबकि बीजेपी उम्मीदवार को 30017 वोट मिले हैं.

  • बॉक्सानगर सीट:

    त्रिपुरा की इस सीट पर बीजेपी के तफ्फजल हुसैन को 34,146 वोट हासिल हुए, जबकि दूसरे नंबर पर रहे सीपीआई-एम के मिजान हुसैन को महज 3909 वोट मिले. तफ्फजल हुसैन ने मिजान को 30 हजार के करीब भारी-भारकम वोटों से मात दी है.

  • धूपगुड़ी:

    पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी पर तृणमूल उम्मीदवार निर्मल चंद्र रॉय ने उपचुनाव जीता है. निर्मल चंद्र राय ने बीजेपी उम्मीदवार तापसी राय को 4883 मतों से हराया है. निर्मल चंद्र को कुल 96961 वोट मिले जबकि तपासी रॉय को 92648 वोट हासिल हुए हैं. सीपीआई (एम) के प्रत्याशी इश्वर चंद्र रॉय को महज 13666 वोट मिले हैं.

  • बागेश्वर सीट:

    उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास जीतीं हैं. पार्वती दास को 33247 वोट मिले, उन्होंने कांग्रेस के बसंत कुमार 2405 वोटों से हराया है.

  • डुमरी:

    झारखंड की डुमरी विधानसभा सीट पर एनडीए उम्मीदवार की हार हुई है. जेएमएम उम्मीदवार बेबी देवी ने एनडीए उम्मीदवार यशोदा देवी को हरा दिया है.

  • पुथुपल्ली सीट:

    केरल के पुथुपल्ली में कांग्रेस ने बड़ी जीत हासिल की है. कांग्रेस पार्टी ने केरल की पुथुपल्ली सीट पर कांग्रेस ने 36 हजार से अधिक मतों से शानदार जीत हासिल की है. कांग्रेस के उम्मीदवार चांडी ओमन ने सीपीआई (एम) के जैक सी थॉमस को हराया है

  • बागेश्वर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी की जीत

    बागेश्वर (उत्तराखंड) उपचुनाव में बीजेपी की पार्वती दास ने जीत हासिल की है.

  • धूपगुड़ी सीट पर लहराया तृणमूल कांग्रेस का परचम

    पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में धुपगुड़ी विधानसभा क्षेत्र के लिए हुए उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के उम्मीदवार निर्मल चंद्र रॉय ने भाजपा की तापसी रॉय को 4,500 से अधिक वोटों से हरा दिया है. कांग्रेस समर्थित सीपीआई (एम) उम्मीदवार तीसरे स्थान पर रहा है. 2021 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में, भाजपा के बिष्णु पद रॉय ने तृणमूल कांग्रेस की मौजूदा विधायक मिताली रॉय को 4,355 वोटों के अंतर से हराया था.

  • अखिलेश यादव ने घोसी की जनता का धन्यवाद किया

    - सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा कि घोसी की जनता व विजयी प्रत्याशी श्री सुधाकर सिंह जी को अनंत बधाई एवं घोसी के सुनहरे भविष्य की शुभकामनाएं, घोसी में जनता की बड़ी सोच की जीत हुई है. घोसी ने सिर्फ़ समाजवादी पार्टी के नहीं बल्कि 'इंडिया गठबंधन' के प्रत्याशी को
    जिताया है, और अब यही आनेवाले कल का भी परिणाम होगा. ये सकारात्मक राजनीति की जीत है और साम्प्रदायिक नकारात्मक राजनीति की हार है
    ये दलीय संकीर्ण विचारधारा और जाति बंधन से ऊपर उठकर, उस प्रत्याशी की जीत है जिसके काम करने की आशा है और नाकाम प्रत्याशी की पराजय है.

    - उन्होंने आगे लिखा कि महिलाओं ने जिस प्रकार घोसी में सपा की जीत के लिए वोट डाला है, उसके लिए सबको बहुत-बहुत धन्यवाद. ये भाजपा सरकार में लगातार बढ़ती महंगाई और लगातार घटती कमाई की दोहरी मार झेल रहे परिवारों का आक्रोश है, जिसने वोट बनकर भाजपा को हराया है.

  • घोसी चुनाव पर क्या बोले राजभर

    घोसी उपचुनाव के आ रहे नतीजों पर सुभास्पा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि घोसी की जनता ने जो फैसला किया है हम उसका स्वागत करेंगे. कहां हमसे गलती रह गई उन कमियों को दूर करेंगे और लोकसभा चुनाव में पूरी मजबूती से उतरेंगे.

  • सपा की बड़ी बढ़त बरकरार

    16वें चक्र की मतगणना के बाद सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह की बढ़त बरकरार है. उन्हें अब तक 63050 मत हासिल हुए हैं. बीजेपी के दारा सिंह चौहान 40918 मत मिले हैं.

  • 14वें चक्र में भी सपा आगे

    14वें चक्र की गणना के बाद सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह को 54963 मत मिले हैं जबकि बीजेपी उम्मीदवार दारा सिंह चौहान को 35935 मत हासिल हुए हैं. इस तरह से वो करीब 19 हजार मतों से आगे चल रहे हैं.

  • घोसी में सपा को बड़ी बढ़त

    12वें चक्र के बाद समाजवादी पार्टी उम्मीदवार सुधाकर सिंह बड़ी बढ़त बनाने में कामयाब हो गए हैं. उन्हें जहां 48202 मत हासिल हुए हैं वहीं बीजेपी उम्मीदवार दारा सिंह चौहान को 29987 मत मिले हैं.

  • झारखंड के डुमरी में आजसू आगे

    8वें चक्र की गणना के बाद डुमरी सीट से आजसू उम्मीदवार यशोदा देवी 2839 मतों से आगे हैं. यशोदा देवी को 29633 मत और बेबी देवी को 26794 मत मिले हैं.

  • सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह आगे
    9वें चक्र की मतगणना के बाद समाजवादी उम्मीदवार सुधाकर सिंह 9342 मतों से आगे हैं, जहां उन्हें 34017 मत मिले हैं वहीं बीजेपी उम्मीदवार दारा सिंह चौहान को 24675 मत हासिल हुए हैं.

  • बागेश्वर में बीजेपी आगे

    उत्तराखंड की बागेश्वर सीट पर बीजेपी उम्मीदवार बढ़त बनाई हुई हैं. 9वें चक्र की गणना के बाद उन्हें 23420 मत हासिल हुए हैं तो कांग्रेस उम्मीदवार बसंत कुमार को 21159 मत मिले हैं.

  • घोसी में सपा उम्मीदवार की बढ़त कायम
    घोसी में 7वें चक्र के बाद सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह को 25496 मत हासिल हुए हैं जबकि बीजेपी उम्मीदवार दारा सिंह चौहान को 18311 वोट मिले हैं. इस तरह वो करीब सात हजार मतों से बढ़त बनाए हुए हैं.

  • त्रिपुरा में बीजेपी की शानदार जीत

    त्रिपुरा की बॉक्सनगर और धनपुर सीट को बीजेपी ने जीत लिया है. इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवारों ने शानदार अंतर से जीत हासिल की है.बॉक्सनगर में बीजेपी उम्मीदवार तफज्जल हुसैन को कामयाबी मिली है, वहीं धनपुर में भी बीजेपी उम्मीदवार बिंदु देबनाथ ने बाजी मार ली.

  • घोसी में सपा उम्मीदवार आगे
    घोसी में 6वें चक्र के बाद सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह को 22785 मत हासिल हुए हैं जबकि बीजेपी उम्मीदवार दारा सिंह चौहान को 14228 वोट मिले हैं. इस तरह वो तरीब 8 हजार मतों से बढ़त बनाए हुए हैं.

  • घोसी में सपा उम्मीदवार आगे
    घोसी में चौथे चक्र के बाद सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह को 14286 मत हासिल हुए हैं जबकि बीजेपी उम्मीदवार दारा सिंह चौहान को 10219 मत हासिल हुए हैं. इस तरह वो तरीब चार हजार मतों से बढ़त बनाए हुए हैं.

  • बागेश्वर में बीजेपी आगे
    उत्तराखंड की बागेश्वर सीट पर बीजेपी की उम्मीदवार चार चरण के बाद कांग्रेस उम्मीदवार पर बढ़त बनाई हुई हैं. पार्वती दास को 10099 मत तो बसंत कुमार को अब तक 9623 मत मिले हैं. इस तरह से मुकाबला कांटे का है.

  • डुमरी में झामुमो पीछे

    झारखंड के डुमरी विधानसभा चुनाव के नतीजों में आजसू उम्मीदवाप यशोदा देवी झारखंड मुक्ति मोर्चा की उम्मीदवार बेबी देवी से आगे चल रही हैं. यशोदा देवी को 4124 और बेबी देवी को 2859 मत हासिल हुए हैं.

  • तीसरे चक्र तक सपा आगे

    घोसी विधानसभा उपचुनाव के लिए तीसरे चक्र की मतगणना के बाद समाजवादी पार्टी उम्मीदवार सुधाकर सिंह को 10334 वोट और बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान को 8342 मत मिले हैं. इस तरह से सपा उम्मीदवार आगे है.

  • घोसी में कड़ी टक्कर

    घोसी विधानसभा उपचुनाव के लिए फिलहाल सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह आगे चल रहे हैं, वहीं बीजेपी उम्मीदवार दारा सिंह पीछे हैं. इस चुनाव में कड़ी टक्कर के कयास पहले से ही लगाए जा रहे थे. दारा सिंह चौहान पहले सपा के टिकट पर चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे लेकिन बाद में इस्तीफा दे दिया था.

  • पहले चरण में सपा प्रत्याशी आगे

    घोषी विधानसभा सीट के लिए मतों की गणना जारी है. समाजवादी पार्टी और बीजेपी के उम्मीदवार में कड़ी टक्कर नजर आ रही है. पहले चरण की गिनती के बाद बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान पीछे चल रहे हैं.

  • रुझान आया सामने

    घोसी विधानसभा उपचुनाव के लिए मतों की गिनती जारी है. पोस्टल बैलट के बाद अब ईवीएम में पड़े वोटों की गिनती चल रही है. ताजा रुझान के मुताबिक बीजेपी उम्मीदवार दारा सिंह चौहान समाजवादी पार्टी सुधाकर सिंह से आगे चल रहे हैं.

  • मतगणना जारी
    घोसी उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है, यहां पर बीजेपी उम्मीदवार दारा सिंह चौहान और समाजवादी प्रत्याशी सुधाकर सिंह के बीच मुकाबला है. इस सीट का नतीजा एनडीए के साथ साथ इंडिया के लिए भी अहम माना जा रह है.

  • घोसी विधानसभा के लिए मतगणना शुरू

    घोसी विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना की शुरुआत हो चुकी है. सबसे पहले पोस्टल मतों की गिनती शुरू हुई है. इस उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार दारा सिंह चौहान और समाजवादी पार्टी उम्मीदवार सुधाकर सिंह के बीच सीधा मुकाबला है.

  • अब से कुछ देर बाद काउंटिंग

    घोसी विधानसभा के लिए  पांच सितंबर को मतदान हुआ था. अब से कुछ देर बाद काउंटिग का आगाज होगा. काउंटिंग से पहले बीजेपी और समाजवादी पार्टी अपनी अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. बीजेपी की तरफ से दारा सिंह चौहान और समाजवादी पार्टी की तरफ से सुधाकर सिंह चुनावी मैदान में हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link