Daily News Brief: बांग्लादेश में `नरसंहार` के लिए यूनुस जिम्मेदार`, वर्चुअल संबोधन में शेख हसीना ने किया तीखा हमला
News Updates: लोकसभा में नेता विपक्ष सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी सहित कांग्रेस नेताओं का काफिला वापस दिल्ली लौट गया है. वे हिंसा प्रभावित संभल जा रहे थे, लेकिन गाजिपुर बॉर्डर पर उन्हें रोक दिया गया था. उधर महाराष्ट्र में विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री के लिए देवेंद्र फडणवीस के नाम पर मुहर लग गई है.
4 दिसंबर 2024 | देश-दुनिया की तमाम खबरों के लिए ब्लॉग |
महाराष्ट्र में तमाम सस्पेंस और सीएम पद की दौड़ को लेकर चल रही उठापटक के बाद आखिरकार बीजेपी ने महाराष्ट्र में सीएम नाम का ऐलान कर दिया है. महाराष्ट्र बीजेपी विधायक दल की बैठक में देवेंद्र फडणवीस के नाम पर मुहर लगी है. बैठक में निर्मला सीतारमण और विजय रूपाणी भी केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद रहे. विधायक दल की बैठक से पहले ही बीजेपी विधायकों ने कहा था कि सभी विधायकों का समर्थन देवेंद्र फडणवीस के साथ है. दूसरी तरफ संभल हिंसा पर घमासान जारी है, लेकिन लोकसभा में नेता विपक्ष सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी सहित कांग्रेस नेताओं का काफिला वापस दिल्ली लौट गया है. वे हिंसा प्रभावित संभल जा रहे थे, लेकिन गाजिपुर बॉर्डर पर उन्हें रोक दिया गया था. संसद के शीतकालीन सत्र का आज आठवां दिन है, संसद में भी निगाहें बनी रहेंगी. आप इस लाइव ब्लॉग के साथ जुड़े रहिए..
नवीनतम अद्यतन
शेख हसीना का यूनुस पर तीखा हमला
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने न्यूयॉर्क में एक कार्यक्रम में वर्चुअल संबोधन में देश के अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस पर 'नरसंहार' करने और हिंदुओं समेत अल्पसंख्यकों की रक्षा करने में विफल रहने का आरोप लगाया है. बांग्लादेश में अगस्त में बड़े पैमाने पर सरकार विरोधी प्रदर्शनों के कारण इस्तीफा देने के बाद भारत में शरण लेने के बाद उनका यह पहला सार्वजनिक संबोधन था, हालांकि उन्होंने बांग्लादेश की समग्र स्थिति पर टिप्पणी की थी.
गुजरात सरकार ने ग्रेच्युटी सीमा बढ़ाकर 25 लाख रुपये की
गुजरात सरकार ने बुधवार को राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए ग्रेच्युटी राशि की अधिकतम सीमा 25 प्रतिशत बढ़ाकर 25 लाख रुपये कर दी. एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि यह फैसला मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्य सरकार के कर्मचारियों के व्यापक हित में लिया है. कर्मचारियों को इस समय सेवानिवृत्ति के समय 20 लाख रुपये की अधिकतम सीमा के भीतर सेवानिवृत्ति और मृत्यु उपरांत ग्रेच्युटी का भुगतान किया जाता है. ताजा फैसले के बाद वे 25 लाख रुपये तक की ग्रेच्युटी पाने के हकदार हैं. यह राशि अब केंद्र सरकार के कर्मचारियों के बराबर हो गई है. ग्रेच्युटी राशि में बढ़ोतरी से राज्य के खजाने पर हर साल 53.13 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा.
स्वर्ण मंदिर के बाहर सुखबीर बादल पर गोली चलाने का प्रयास, पूर्व आतंकवादी गिरफ्तार
पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के बाहर बुधवार को शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल पर एक पूर्व आतंकवादी ने गोली चलाने का प्रयास किया, लेकिन वहां सादे कपड़े में मौजूद एक पुलिसकर्मी द्वारा आरोपी को पकड़ लिए जाने से उसका निशाना चूक गया और बादल बाल-बाल बच गए. पंजाब में शिअद सरकार द्वारा 2007 से 2017 तक की गई ‘‘गलतियों’’ के लिए स्वर्ण मंदिर में ‘सेवादार’ के रूप में बादल की सजा का यह दूसरा दिन था, जिसे ‘कवर’ करने पहुंचे मीडियाकर्मियों के कैमरे में हमले का पूरा दृश्य ‘रिकॉर्ड’ हो गया.
सीबीआई ने साइबर अपराध मामले में दिल्ली-एनसीआर में छापेमारी की
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने 117 करोड़ रुपये की अंतरराष्ट्रीय साइबर वित्तीय धोखाधड़ी के मामले में बुधवार को दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में 10 ठिकानों पर छापेमारी की. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गृह मंत्रालय के साइबर अपराध समन्वय केंद्र से मिली शिकायत के आधार पर दर्ज किये गये मामले की जांच के तहत यह छापेमारी की गयी. प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि अज्ञात संगठित साइबर अपराधी एवं संदिग्ध विदेशी ठग पूरे भारत में सुनियोजित वित्तीय ठगी में लगे हुए हैं. सीबीआई प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘अब तक की जांच से खुलासा हुआ है कि विदेशों से अपनी गतिविधियां संचालित कर रहे ये ठग भारत में लोगों को अपना शिकार बनाने के लिए वेबसाइट, व्हाट्सअप और टेलीग्राम का इस्तेमाल करते हैं.’’
बांग्लादेश में छात्र आंदोलन के दौरान जेल से भागे 700 कैदी अब भी फरार: सरकार
बांग्लादेश में जुलाई-अगस्त में हुए छात्र आंदोलन के दौरान जेल से भागे कैदियों में से कम से कम 700 कैदी अब भी फरार हैं, जिनमें दोषी आतंकवादी और मौत की सजा पाए कैदी शामिल हैं. छात्र आंदोलन के कारण प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार को सत्ता से बेदखल होना पड़ा था. जेल महानिरीक्षक ब्रिगेडियर जनरल सैयद मोहम्मद मोताहिर हुसैन ने कहा कि देश भर में लगभग 2,200 कैदी विभिन्न जेलों से भाग गए थे, जिनमें से 700 अब भी फरार हैं जबकि बाकी कैदी सजा काटने के लिए जेलों में वापस लौट गए हैं या उन्हें कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने दोबारा गिरफ्तार कर लिया है. हुसैन ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘लगभग 700 (फरार कैदियों) में से 70 चरमपंथी और मौत की सजा पाए अपराधी हैं.’’
सीएपीएफ और असम राइफल्स में एक लाख से अधिक पद रिक्त: सरकार
सरकार ने बुधवार को बताया कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) और असम राइफल्स (एआर) में एक लाख से अधिक पद रिक्त हैं. केंद्रीय गृह मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 30 सितंबर तक सीएपीएफ और असम राइफल्स में कुल तैनात कर्मियों की संख्या 9,48,204 थी. गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि सरकार रिक्तियों को तेजी से भरने के लिए कदम उठा रही है. राय द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले पांच वर्षों में सीएपीएफ और असम राइफल्स में 71,231 नए पद सृजित किए गए हैं. मंत्री ने कहा कि सीएपीएफ और असम राइफल्स में रिक्तियां सेवानिवृत्ति, इस्तीफे, पदोन्नति, मृत्यु, एक नयी बटालियन की स्थापना, नए पदों के सृजन आदि के कारण उत्पन्न होती हैं और उन्हें भरना एक सतत प्रक्रिया है.
जबरन वसूली के मामले में AAP विधायक नरेश बालियान को राहत
राउज एवेन्यू कोर्ट ने नरेश बालियान को 50 हजार रुपये के निजी मुचलके और समान राशि की जमानत राशि पर रिहा करने का आदेश दिया है. अदालत ने पुलिस की ज्यूडिशियल कस्टडी की मांग को खारिज कर दिया. नरेश बालियान को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने 30 नवंबर को जबरन वसूली के मामले में गिरफ्तार किया था.
महाराष्ट्र में नई सरकार गठन की तैयारी.. देवेंद्र फडणवीस कल लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ
शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे, बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस और एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया है. राज्य के लिए पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक, केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और विजय रूपाणी भी मौजूद हैं. देवेंद्र फडणवीस कल, 5 दिसंबर को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
समाधान नहीं होता तो हम ट्रैक्टर निकालेंगे... राकेश टिकैत ने भी दिया अल्टीमेटम
- किसान नेता राकेश टिकैत को ग्रेटर नोएडा में महापंचायत में जाने से टप्पल पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है. हालांकि टिकैत ने कहा हैए कि समाधान नहीं होता तो हम ट्रैक्टर निकालेंगे. अब हम आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे.
दिल्ली कूच कर रहे राकेश टिकैत को पुलिस ने रोका.. बॉर्डर पर किसानों का चक्का जाम
- ग्रेटर नोएडा के जीरो प्वाइंट पर आयोजित महापंचायत में किसानों की भारी भीड़ जुटना शुरू हो गई है. नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण से प्रभावित किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली से पहुंच रहे हैं, जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों से भी किसान शामिल हो रहे हैं. टप्पल से महापंचायत के लिए आ रहे किसान नेता राकेश टिकैत को पुलिस ने रास्ते में रोक दिया है. महापंचायत के बाद भारतीय किसान यूनियन (BKU) दिल्ली कूच का ऐलान कर सकती है. सुरक्षा के मद्देनज़र आयोजन स्थल और उसके आसपास कड़ी पुलिस तैनाती की गई है, साथ ही शहर के प्रमुख चौराहों पर यातायात पुलिस को भी मुस्तैद किया गया है.
मैं समंदर हूं, लौटकर आऊंगा... देवेंद्र फडणवीस की वो शायरी आज सच हो गई
आज भाजपा विधायक दल की बैठक में जैसे ही देवेंद्र फडणवीस के नाम का ऐलान हुआ, कुछ साल पहले कही उनकी बात फिर से याद आने लगी. देवेंद्र ने समंदर का जिक्र करते हुए जो शायरी की थी वो आज सच साबित हुई है. पढ़िए पूरी खबर
प्रियंका बोलीं- नेता प्रतिपक्ष को रोकना गलत
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने भी राहुल को रोके जाने पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा, 'संभल में जो हुआ, वह गलत है. राहुल जी नेता प्रतिपक्ष हैं. उनके संवैधानिक विशेषाधिकार हैं जो बाकी लोगों से अलग हैं. उनको रोका नहीं जा सकता. यह गलत है. राहुल जी को नेता प्रतिपक्ष के रूप में संवैधानिक अधिकार मिला है. उन्हें पीड़ितों से मिलने जाने दिया जाए.
गाजियाबाद बॉर्डर से वापस लौटा राहुल गांधी का काफिला
लोकसभा में नेता विपक्ष सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी सहित कांग्रेस नेताओं का काफिला वापस दिल्ली लौट गया है. वे हिंसा प्रभावित संभल जा रहे थे, लेकिन गाजिपुर बॉर्डर पर उन्हें रोक दिया गया था.
अकेले संभल जाने को तैयार: राहुल गांधी
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने यहां बुधवार को गाजीपुर बार्डर पर रोके जाने के बाद कहा कि वह पुलिस के साथ अकेले संभल जाने को तैयार हैं लेकिन उन्हें इसकी भी अनुमति नहीं दी जा रही है. साथ ही कांग्रेस नेता ने कहा कि उन्हें संभल जाने से रोका जाना लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के रूप में उनके विशेषाधिकारों का हनन है. संभल रवाना होने के बाद दिल्ली-गाजीपुर सीमा पर पुलिस द्वारा रोके जाने के पर राहुल ने संवाददाताओं से कहा, 'हम संभल जाने की कोशिश कर रहे हैं, मगर पुलिस मना कर रही है. लोकसभा में नेता विपक्ष के नाते मेरा अधिकार बनता है कि मैं वहां जा सकता हूं. मगर तब भी वह मुझे रोक रहे हैं. यह लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के मेरे अधिकार के खिलाफ है.'
उधर राहुल को संभल जाने से रोकने के लिए प्रशासन ने कर रखी है पूरी तैयारी
- राहुल गांधी उत्तर प्रदेश से कांग्रेस के पांच अन्य सांसदों के साथ बुधवार को हिंसा प्रभावित संभल का दौरा करने वाले हैं, हालांकि उनको बॉर्डर पर रोक लिया गया है. इससे पहले पुलिस और प्रशासन ने उन्हें जिले में पहुंचने से पहले ही रोकने के लिए तैयारी पूरी कर ली है. शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 संभल में 31 दिसंबर तक लागू रहेगी. इसके साथ ही, संभल में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक शनिवार को खत्म हो रही थी, उसे जिलाधिकारी ने बढ़ाकर 10 दिसंबर कर दिया है. सपा के भी कई सांसदों को पिछले सप्ताह जिले में प्रवेश करने से रोक दिया गया था.
- राहुल गांधी के दौरे के चलते संभल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है और जिले की सीमाओं पर निरीक्षण किया जा रहा है. संभल के जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने मंगलवार को गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद के पुलिस आयुक्तों और अमरोहा तथा बुलंदशहर जिलों के पुलिस अधीक्षकों को एक पत्र लिखा था जिसमें उनसे आग्रह किया गया कि वे संभल की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए राहुल गांधी को अपने जिलों की सीमाओं पर रोकें.
- संभल के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया है कि वे 10 दिसंबर तक जिले में न आएं. इसके लिए उन्हें संदेश भी भेजा गया है और उन्हें संभल जिले में बीएनएसएस 163 के लागू होने के बारे में भी जानकारी दी गई है. मुझे उम्मीद है कि वे संभल की शांति व्यवस्था बनाए रखने में हमारा सहयोग करेंगे. एजेंसी इनपुट
गाजीपुर बॉर्डर से पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जमावड़ा
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी गाजीपुर बॉर्डर पर मौजूद हैं, जहां उन्हें और अन्य कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने हिंसा प्रभावित संभल जाने से रोक दिया है. गाजीपुर बॉर्डर से पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा हुआ है. यहां पुलिस ने भी तीन लेयर सुरक्षा लगाई हुई है.
संभल जा रहे राहुल-प्रियंका को पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर पर रोका.. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काटा बवाल
लोकसभा में विपक्ष के नेता और सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कई कांग्रेस नेताओं को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर गाज़ीपुर बॉर्डर पर रोक दिया गया. ये नेता हिंसा प्रभावित संभल की ओर जा रहे थे.
संभल जाने की तैयारी में राहुल गांधी, कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर रोका
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर आज भारी ट्रैफिक जाम देखा गया, जब कांग्रेस कार्यकर्ता लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के संभल दौरे को लेकर इकट्ठा हुए. संभल में हाल ही में कोर्ट द्वारा शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा में चार लोगों की जान चली गई थी, जिसके बाद राहुल गांधी का दौरा काफी अहम हो गया है. राहुल के दौरे को लेकर भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है, जिससे इलाके में यातायात प्रभावित हुआ. स्थानीय अधिकारियों ने यात्रियों से वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की अपील की है ताकि ट्रैफिक जाम से बचा जा सके.
गाजीपुर बॉर्डर पर ट्रैफिक स्लो.. राहुल और प्रियंका गांधी के संभल दौरे के चलते सुरक्षा कड़ी
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के गाजीपुर बॉर्डर पर आज सुबह से ही धीमी गति से यातायात देखा गया। इसकी वजह बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था का सख्त होना बताया जा रहा है। उधर लोकसभा नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के आज हिंसा प्रभावित संभल का दौरा करने की संभावना है। इस दौरे के मद्देनजर सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है, जिससे सीमा पर ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
तेलंगाना में आया भूकंप.. हैदराबाद में तेज झटके, घर से बाहर की तरफ भागे लोग
तेलंगाना में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. हैदराबाद में लोग घरों से बाहर दिखाई दिए हैं.
Live Updates: इस लाइव ब्लॉग में एक क्लिक पर पढ़ेंगे सभी ताजा खबर
- महाराष्ट्र में अभी भी मुख्यमंत्री पद को लेकर सस्पेंस चल रहा है. हालांकि आज सीएम के नाम का ऐलान बीजेपी कर सकती है. एकनाथ शिंदे अभी भी चर्चा में हैं और मुलाकातों का दौर चल रहा है. उधर बीजेपी और महायुति गठबंधन के विधायक दल की बैठक के लिए पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक मुंबई पहुंच गए हैं. संभल हिंसा पर घमासान जारी है, राहुल और प्रियंगा आज संभल जाने की तैयारी कर रहे हैं. विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा है कि चीन से अभी भी सीमा विवाद है. संसद के शीतकालीन सत्र का आज आठवां दिन है, संसद में भी निगाहें बनी रहेंगी.