Parliament Winter Session Day 11 LIVE: हंगामा करने पर संसद में `ऑपरेशन क्लीन`, लोकसभा में 33 और राज्यसभा में 34 एमपी सस्पेंड

ज़ी न्यूज़ डेस्क Mon, 18 Dec 2023-5:30 pm,

Parliament Winter Session Day 11 LIVE: संसद के शीतकालीन सत्र का आज 11वां दिन है. शीतकालीन सत्र की तमाम खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए...

Parliament Winter Session 18 December 2023 LIVE Update: संसद के शीतकालीन सत्र का आज 11वां दिन है. आज लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू होगी. संसद की कार्यवाही के दौरान दोनों सदनों में सुरक्षा में चूक पर बहस हो सकती है. इस मुद्दे पर लोकसभा और राज्यसभा में हंगामे के आसार हैं. पिछली कार्यवाही में भी इसी मुद्दे पर बहस हुई थी और दोनों सदन में जोरदार हंगामा हुआ था. विपक्षी दल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का संसद की सुरक्षा चूक मामले पर जवाब चाहते हैं. इसके अलावा कांग्रेस ने पीएम मोदी पर इस मुद्दे पर बहस से दूर भागने का आरोप लगाया है. बता दें कि पीएम मोदी ने एक इंटरव्यू में संसद में घुसपैठ की घटना को चिंताजनक बताते हुए कहा था कि इस पर डिबेट नहीं, जांच होनी चाहिए. बता दें कि 13 दिसंबर को लोकसभा में शून्य काल के दौरान मनोरंजन डी और सागर शर्मा नाम के दो शख्स विजिटर्स गैलरी से कूदकर सदन में पहुंच गए थे. इसके बाद उन्होंने जूतों में छिपाकर लाए स्मोक क्रैकर का इस्तेमाल किया, जिस वजह से पूरे लोकसभा में धुआं फैल गया और सदन में हड़कंप मच गया. 13 दिसंबर को ही संसद पर आतंकी हमले की 22वीं बरसी भी थी.

नवीनतम अद्यतन

  • राज्यसभा से भी 34 सांसदों पर गिरी गाज

    सोमवार को राज्यसभा में हंगामा करने वाले सांसदों पर कार्रवाई की गई. सभापति जगदीप धनखड़ ने शोरशराबा करने के आरोप में सोमवार को 34 सांसदों को पूरे सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया गया. निलंबित होने वाले सांसदों में से 11 का मामला विशेषाधिकार समिति को भी भेजा गया है. 

  • हंगामा करने पर लोकसभा से 33 सांसद सस्पेंड

    लोकसभा में हंगामा करने पर 33 सांसद पूरे शीतकालीन सत्र के लिए सस्पेंड कर दिए गए हैं. सोमवार को यह कार्रवाई स्पीकर ओम बिरला ने की. इससे पहले 13 सांसद 14 दिसंबर को निलंबित किए गए थे. लोकसभा में अब 46 सांसद सस्पेंड हो चुके हैं.

  • विपक्ष गंभीर नहीं: शिवसेना (शिंदे गुट) सांसद राहुल शेवाले

    शिवसेना (शिंदे गुट) सांसद राहुल शेवाले ने कहा, 'सोशल मीडिया से पता चल रहा है कि दाऊद इब्राहिम की हालत गंभीर है, लेकिन विपक्ष इसे लेकर गंभीर नहीं है. संसद में जो हंगामा कर रहे हैं वह देश के लिए सही नहीं है. मैं इसकी निंदा करता हूं और भारत गठबंधन की भी निंदा करता हूं.'

  • राहुल गांधी के बयान से हैरान, क्या कुछ भी कर सकता बेरोजगार: प्रफुल्ल पटेल

    एनसीपी नेता (अजित पवार गुट) प्रफुल्ल पटेल ने कहा, 'तीन राज्यों में बीजेपी की बड़ी जीत के बाद विपक्ष को पता था कि उनकी रणनीति काम नहीं कर रही है. एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई (संसद सुरक्षा उल्लंघन), मैंने हाल ही में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का एक बयान देखा. मैं बयान से हैरान हूं. क्या कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का यह मतलब है कि जो बेरोजगार है वह कुछ भी कर सकता है? एक तरफ वह 'भारत जोड़ो' की बात करते हैं और दूसरी तरफ कर रहे हैं 'भारत तोड़ो'. क्या आप लोगों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं?'

  • बिहार में कानून-व्यवस्था पर केंद्र को करना चाहिए हस्तक्षेप: बीजेपी सांसद

    बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर बीजेपी सांसद राम कृपाल यादव ने कहा, 'बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब और चिंताजनक है. केंद्र को चिंतित होना चाहिए और हस्तक्षेप करना चाहिए. राज्य सरकार विफल हो गई है. मैं चाहूंगा केंद्र सरकार संज्ञान ले. राज्य के लोग डरे हुए हैं.'

  • संसद में क्यों नहीं बोलते पीएम और गृह मंत्री: प्रमोद तिवारी

    कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, 'गृह मंत्री किसी चैनल पर बोलते हैं, जबकि प्रधानमंत्री किसी अखबार से बात करते हैं. घटना (सुरक्षा उल्लंघन) संसद के अंदर हुई, लेकिन वे वहां नहीं बोलते.'

  • गृह मंत्री दें संसद में घुसपैठ पर जवाब: रंजीत रंजन

    कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने कहा, 'यह सत्ता पक्ष की जिम्मेदारी है कि संसद में सुरक्षा उल्लंघन हुआ. क्या यह गृह मंत्री की जिम्मेदारी नहीं है कि वह संसद में आएं और इन सबके लिए कारण बताएं? क्या सवाल उठाना हमारा कर्तव्य नहीं है?'

  • अमित शाह को ये बताना चाहिए कि ये कैसे हुआ: प्रियंका चतुर्वेदी

    शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, '...अगर देश की सबसे सुरक्षित इमारत में सुरक्षा उल्लंघन हो सकता है तो इसके लिए कौन जिम्मेदार है? केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को यह तय करना होगा कि इस सब के लिए कौन जिम्मेदार है. उन्हें संसद में आकर बताना चाहिए कि ये कैसे हुआ.'

  • जिस तरह सरकार भाग रही, कई सवाल उठते हैं: राघव चड्ढा

    राज्य सभा स्थगित होने के बाद आप सांसद राघव चड्ढा ने कहा, '...विपक्षी दल बस यही कह रहे हैं कि जांच रिपोर्ट संसद में पेश की जाए और चर्चा कराई जाए. विपक्षी सांसद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बयान चाहते हैं. और फिर इस पर चर्चा की जा सकती है. जिस तरह से सरकार इस मुद्दे से भाग रही है, उससे कई सवाल उठते हैं कि वे क्या छिपा रहे हैं.'

  • जानबूझकर इस मुद्दे का किया जा रहा राजनीतिकरण: जगदंबिका पाल

    बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने कहा, 'यह संसद की सुरक्षा का सवाल है. स्पीकर संरक्षक होता है. लोकसभा अध्यक्ष ने पहले भी अपनी चिंता व्यक्त की थी और आज भी कहा कि गृह मंत्रालय की एक उच्च शक्ति समिति का गठन किया गया है. लेकिन, जानबूझकर इस मुद्दे का राजनीतिकरण किया जा रहा है.'

  • विपक्षी सांसदों को करनी चाहिए चर्चा: बीएसपी एमपी मलूक नागर

    विपक्षी सांसदों के हंगामे के बीच राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित. बीएसपी सांसद मलूक नागर ने कहा, 'संसद में जो सुरक्षा चूक की जो घटना हुई वह नहीं होनी चाहिए थी. संसद चलनी चाहिए और यह सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों की जिम्मेदारी है. हंगामा करने के बजाय विपक्षी नेताओं को इस मुद्दे पर संसद में चर्चा करनी चाहिए. उन्हें सरकार की खामियों और गलतियों को उजागर करना चाहिए. अगर वे संसद को चलने नहीं देते हैं तो वे फंस गए हैं. यह एक जाल है, जो देश और लोगों के लिए अच्छा नहीं है.'

  • जेबी माथेर और बिनॉय विश्वम को सभापति की चेतावनी

    सदन स्थगित करने से पहले राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कांग्रेस सांसद जेबी माथेर और सीपीआई सांसद बिनॉय विश्वम को सदन की कार्यवाही बाधित करने के लिए चेतावनी भी दी.

  • राज्यसभा 2 बजे तक स्थगित

    सांसदों के हंगामे के बीच राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन को 2 बजे तक स्थगित कर दिया.

  • संसद की सीढ़ियों पर बैठे निलंबित सांसद

    निलंबित सांसद संसद के मकर द्वार की सीढ़ियों पर बैठ गए हैं. सदन में प्रवेश करते समय कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उनसे मुलाकात की. बता दें कि लोकसभा और राज्यसभा दोनों ही सदनों से विपक्ष के कुल 14 सांसदों का निलंबन हुआ है. लोकसभा से 13 सांसद, जबकि राज्यसभा से 1 सांसद सस्पेंड हुए हैं.

  • लोकसभा 12 बजे तक स्थगित

    विपक्षी सांसदों की नारेबाजी के बाद लोकसभा दोपहर 12 तक के लिए स्थगित कर दी गई है. सांसदों के निलंबन और संसद में घुसपैठ को लेकर लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया था.

  • राज्यसभा सुबह 11.30 बजे तक के लिए स्थगित

    संसद सुरक्षा उल्लंघन की घटना के मुद्दे पर विपक्षी सांसदों के हंगामे के बीच राज्यसभा सुबह 11.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

  • हम चर्चा के लिए तैयार: प्रह्लाद जोशी

    संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि हम चर्चा के लिए तैयार हैं. हम सदन में प्रश्नकाल चलाना चाहते हैं. विपक्ष से हाथ जोड़कर प्रार्थना है कि सकरात्मक चर्चा करें. विपक्ष ने तख्तियां ना लेकर आने पर सहमति दी थी.

  • लोकसभा में विपक्ष का हंगामा

    सांसदों के निलंबन और संसद में घुसपैठ को लेकर लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों का हंगामा शुरू हो गया है. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने संसद घुसपैठ पर बोलते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं पर राजनीति दुखद है. इस घटना को सांसदों के निलंबन से ना जोड़ें. ओम बिरला ने कहा कि सकरात्मक चर्चा होनी चाहिए.

  • संसद में घुसपैठ पर लोकसभा स्पीकर का बयान

    संसद में घुसपैठ पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने बयान दिया है और कहा है कि यह घटना चिंताजनक है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस घटना की उच्चस्तरीय जांच हो रही है.

  • 14 सांसदों का हुआ है निलंबन

    लोकसभा और राज्यसभा दोनों ही सदनों से विपक्ष के कुल 14 सांसदों का निलंबन हुआ है. लोकसभा से 13 सांसद, जबकि राज्यसभा से 1 सांसद सस्पेंड हुए हैं.

  • सांसदों के निलंबन पर हो सकता है हंगामा

    लोकसभा और राज्यसभा में सांसदों के निलंबन को लेकर भी हंगामा हो सकता है.  लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने 13 सांसदों का निलंबन रद्द करने के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखा है. उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष से 13 सांसदों का निलंबन रद्द करने की मांग की है.

  • संसद की कार्यवाही शुरू

    संसद के शीतकालीन सत्र का आज 11वां दिन है और संसद का सत्र शुरू हो गया है.

  • 10 बजे I.N.D.I.A. गठबंधन की बैठक

    इससे पहले सुबह 10 बजे विपक्षी गठबंध इंडिया के सांसदों की बैठक होगी. बैठक के दौरान इस बात की रणनीति तय की जाएगी कि सदन में किन मुद्दों को उठाना है. इसके अलावा बैठक में सांसदों के निलंबन को लेकर भी रणनीति बनाई जा सकती है.

  • 11 बजे शुरू होगी संसद की कार्यवाही

    संसद के शीतकालीन सत्र का आज 11वां दिन है. आज लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू होगी.

  • कांग्रेस ने पीएम मोदी पर लगाया बहस से भागने का आरोप

    विपक्षी दल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का संसद की सुरक्षा चूक मामले पर जवाब चाहते हैं. इसके अलावा कांग्रेस ने पीएम मोदी पर इस मुद्दे पर बहस से दूर भागने का आरोप लगाया है. बता दें कि पीएम मोदी ने एक इंटरव्यू में संसद में घुसपैठ की घटना को चिंताजनक बताते हुए कहा था कि इस पर डिबेट नहीं, जांच होनी चाहिए.

  • 13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा में हुई चूक

    बता दें कि 13 दिसंबर को लोकसभा में शून्य काल के दौरान मनोरंजन डी और सागर शर्मा नाम के दो शख्स विजिटर्स गैलरी से कूदकर सदन में पहुंच गए थे. इसके बाद उन्होंने जूतों में छिपाकर लाए स्मोक क्रैकर का इस्तेमाल किया, जिस वजह से पूरे लोकसभा में धुआं फैल गया और सदन में हड़कंप मच गया. 13 दिसंबर को ही संसद पर आतंकी हमले की 22वीं बरसी भी थी.

  • संसद की सुरक्षा में चूक पर हो सकती है बहस

    संसद के शीतकालीन सत्र का आज 11वां दिन है. आज लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू होगी. संसद की कार्यवाही के दौरान दोनों सदनों में सुरक्षा में चूक पर बहस हो सकती है. इस मुद्दे पर लोकसभा और राज्यसभा में हंगामे के आसार हैं. पिछली कार्यवाही में भी इसी मुद्दे पर बहस हुई थी और दोनों सदन में जोरदार हंगामा हुआ था.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link