Aaj Ki Taza Khabar Live: अमित शाह माफी मांगो..., अंबेडकर पर बयान को लेकर सियासी दंगल, आर-पार के मूड में विपक्ष

कृष्णा पांडेय Dec 18, 2024, 11:25 AM IST

Breaking News 18 December 2024 Live: देश और दुनिया की तमाम खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए...

आज की ताजा खबर 18 नवंबर 2024 LIVE: संविधान पर बहस के दौरान डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने टिप्पणी के बाद भाजपा (BJP) और कांग्रेस आपस में भीड़ गए हैं. कांग्रेस के तमाम नेताओं ने अमित शाह से माफी मांगने की बात कही है. जिसको लेकर आज बुधवार को सदन में हंगामा हो रहा है.


अमित शाह के किस बयान पर बचा है बवाल, पढ़ें वह खबर- भगवान का नाम लेते तो... आंबेडकर का जिक्र कर गृह मंत्री अमित शाह ने ऐसा क्या कहा, कांग्रेस कह रही माफी मांगिए


कांग्रेस (Congress) ने इस मुद्दे पर अमित शाह से माफी मांगने की मांग की कांग्रेस का कहना है कि अमित शाह ने बाबा साहब का अपमान किया है.  कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने इस मुद्दे पर अमित शाह पर हमला बोला उन्होंने कहा, अमित शाह अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगें, बाबा साहब भगवान से कम नहीं हैं। वह दलितों, आदिवासियों के मसीहा थे.


देश और दुनिया की तमाम खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए...

नवीनतम अद्यतन

  • Parliament Winter Session LIVE Updates: राज्यसभा दोपहर 2 बजे तक स्थगित
    किरेन रिजिजू की टिप्पणी पर हंगामे और नारेबाजी के बीच राज्यसभा दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई, जिसमें उन्होंने बीआर अंबेडकर का अपमान करने के लिए कांग्रेस पर हमला किया. केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बीआर अंबेडकर का अपमान करने के लिए कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि पार्टी ने उनके नाम का इस्तेमाल केवल "वोट बैंक की राजनीति" के लिए किया है और कई वर्षों तक उन्हें भारत रत्न नहीं दिया. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिज्जू ने कहा कि कांग्रेस ने वर्षों से बी.आर. अंबेडकर का अपमान किया है. कांग्रेस ने 1952 में और बाद में विदर्भ में उपचुनाव में अंबेडकर को हराया, अंबेडकर जैसे व्यक्ति को हराकर उन्होंने देश को मूर्ख बनाया है.

    हंगामे के बीच लोकसभा दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित
    केंद्र और विपक्ष के बीच झड़प के बाद बुधवार को लोकसभा दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कांग्रेस सांसदों द्वारा बी.आर. अंबेडकर की तस्वीरें ले जाने पर आपत्ति जताते हुए कहा कि पार्टी ने हमेशा बाबासाहेब का अपमान किया है और उनके प्रति कोई सम्मान नहीं रखती.

     

  • विपक्षी सांसदों ने कल संविधान पर बहस के दौरान राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. सांसदों ने आरोप लगाया कि केंद्रीय गृह मंत्री ने कल अपने भाषण में डॉ. बीआर अंबेडकर का अपमान किया है. विरोध प्रदर्शन का देखें वीडियो:-

  • किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा, "आज दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक हम पंजाब में ट्रेनें रोकेंगे... मैं अमृतसर के देवीदासपुरा में रहूंगा (विरोध प्रदर्शन में भाग लूंगा)... हम सभी पंजाबियों से सभी रेल क्रॉसिंग और रेलवे स्टेशनों पर 'रेल रोको' करने का आह्वान करते हैं... गुरु रंधावा जैसे कई गायक विरोध प्रदर्शन का समर्थन कर रहे हैं...". किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा, "हर दिन करीब 50 किसान मजदूर आत्महत्या कर रहे हैं... रिपोर्ट्स कहती हैं कि 2022 में एमएसपी न मिलने से किसानों को करीब 15 लाख करोड़ और 2023 में 8.5 लाख करोड़ का नुकसान होगा... हम भविष्य में बड़े विरोध प्रदर्शन के लिए तैयार हो रहे हैं. आज या कल हम इसकी घोषणा करेंगे... पंजाब से गुजरने वाली लगभग सभी पटरियाँ जाम कर दी जाएँगी."

  • प्रयागराज इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर, ज्ञानवापी के वजूखाने का एएसआई सर्वे की मांग का मामला, हाईकोर्ट में आज दोपहर दो बजे से होगी सुनवाई, हिंदू पक्ष राखी सिंह ने हाईकोर्ट में दाखिल की है याचिका, याचिका में वजूखाने का एएसआई के जरिए सर्वे की मांग की गई है, जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की सिंगल बेंच मामले में सुनवाई करेगी.

    उधर विधायक अब्बास अंसारी की जमानत पर हाईकोर्ट में सुनवाई भी आज होने वाली है. गैंगस्टर मामले में अब्बास अंसारी की जमानत पर सुनवाई आज, चित्रकूट में दर्ज है अब्बास अंसारी पर गैंगस्टर के तहत मुकदमा, जस्टिस समित गोपाल की सिंगल बेंच में आज दोपहर 12 बजे सुनवाई होगी, अब्बास अंसारी मसौदा समय में कासगंज जिला जेल में बंद है.

     

  • Farmer Protest: किसानों का रेल रोको आंदोलन आज, पंजाब में करेंगे पटरी जाम

    Rail Roko Andolan: आंदोलनकारी किसानों ने आज, 18 दिसंबर को रेल रोको आंदोलन का ऐलान किया है. किसान अपनी मांगों को लेकर पंजाब के 23 जगहों पर ट्रेनों को रोकेंगे. इस दौरान किसान पंजाब के सभी बड़ी स्टेशनों पर इकट्ठा होंगे और दोपहर 12 बजे से लेकर 3 बजे तक ट्रेन ट्रैक को पूरी तरह जाम करेंगे. पंजाब में किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) गारंटी समेत अन्य मांगों को लेकर पंजाब में रेल रोको आंदोलन करेंगे. किसान बुधवार को दोपहर के 12 बजे से लेकर 3 बजे तक राज्य भर में 23 जगहों पर ट्रेनों को रोकेंगे. हरियाणा-पंजाब के शंभू और खन्नौरी बॉर्डर पर जारी किसान आंदोलन 2.0 की मांगों को लेकर ही ये रेल रोको आंदोलन होगा.

  • एक नजर में देखें आज 18 नवंबर की कौन सी है बड़ी खबर
    किसान आंदोलन से जुड़ी याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. पिछली सुनवाई के दौरान SC ने हाई पावर कमेटी से कहा था कि वो किसानों को समझाए कि वो अपना प्रदर्शन हाइवे के बजाए दूसरी जगह शिफ्ट कर दे या कुछ समय के लिए अपना प्रदर्शन स्थगित कर दे.

    कल कमेटी किसानों से हुई बातचीत की प्रगति में बारे में कोर्ट को अवगत कराएगी.पंजाब का कहना था कि हाइवे बंद होने की वजह से राज्य को बड़ा आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है. इसके अलावा कोर्ट ने खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत को लेकर अपनी चिंता जाहिर करते हुए केंद्र और पंजाब सरकार से कहा था कि वो डल्लेवाल को तुरंत मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराए. कोर्ट ने कहा था कि केंद्र और पंजाब सरकार के प्रतिनिधि डल्लेवाल से मिलकर उन्हें आमरण अनशन तोड़ने के लिए समझाए पर अनशन तोड़ने के लिए किसी तरह की जबर्दस्ती न की जाए.

    क्या यासीन मलिक के खिलाफ तिहाड़ जेल में चलेगा ट्रायल? सुप्रीम कोर्ट इस पर सुनवाई करेगा. CBI ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दायर कर जम्मू कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक के खिलाफ ट्रायल को जम्मू के बजाए तिहाड़ जेल में मौजूद कोर्ट में ट्रांसफर करने की मांग की है. यासीन मलिक जम्मू कश्मीर में इंडियन एयर फोर्स के चार जवानों की हत्या और रुबिया सईद के अपहरण के मामले में वहाँ की निचली अदालत में मुकदमे का सामना कर रहा है.

    तीन तलाक़ पर केंद्र सरकार के क़ानून को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट कल सुनवाई करेगा. सरकार ने इस क़ानून के जरिये तीन तलाक़ को अपराध के दायरे में लाकर तीन साल की सज़ा का प्रावधान किया है, जिसे विभिन्न मुस्लिम संगठनों ने SC में चुनौती दी है.केंद्र सरकार ने SC में जवाब दाखिल कर इस क़ानून का बचाव किया है. सरकार का कहना है कि SC द्वारा तीन तलाक को असंवैधानिक घोषित किये जाने के बावजूद इस पर रोक नहीं लग पाई थी.

    कोर्ट के फैसले के बाद भी देश भर में सैकड़ों तीन तलाक के केस सामने आए. ऐसे में SC के फैसले पर पूरी तरह अमल सुनिश्चित करने के लिए क़ानून की ज़रूरत थी. उसने इसे रोकने में मदद की है.
    सुप्रीम कोर्ट केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की उस अर्जी पर सुनवाई करेगा जिसमे उन्होंने राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ वकील विवेक तनखा की तरफ से जबलपुर में दाखिल मानहानि का मुकदमें को रद्द करने की मांग की है.निचली अदालत ने इस केस में शिवराज चौहान की पेशी के लिए ज़मानती वारंट भी जारी कर दिया था. हाई कोर्ट से भी कोई राहत न मिलने के बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था पिछले सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने शिवराज चौहान को व्यक्तिगत पेशी से छूट दे दी थी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link