Aaj Ki Taza Khabar Live: श्रीनगर में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 2 आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका

कृष्णा पांडेय Sat, 02 Nov 2024-10:36 am,

आज की ताजा खबर 2 नवंबर 2024 LIVE: देश-दुनिया की तमाम ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ.

Breaking News in Hindi live: मौसमी दशाएं अनुकूल होने से इस दिवाली दिल्ली-एनसीआर की हवा दमघोंटू नहीं रही. दस सालों में दूसरी बार दिल्ली की हवा में आतिशबाजी का जहर कम घुला. हालांकि, शुक्रवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) बेहद खराब श्रेणी में 339 दर्ज किया गया. इससे पहले 2022 में एक्यूआई 302 दर्ज किया गया था. एनसीआर में दिल्ली की हवा सबसे ज्यादा खराब रही.


 


देश-दुनिया की तमाम ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ.

नवीनतम अद्यतन

  • मंगलुरु में 30 लाख रुपये का उन्नत गांजा बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार
    कर्नाटक के मंगलुरु शहर में पुलिस की अपराध शाखा ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. 30 लाख रुपये मूल्य का उन्नत गांजा बरामद कर इस सिलसिले में एक तस्कर को दीपावली के दिन गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. मंगलुरु के पुलिस आयुक्त अनुपम अग्रवाल ने बताया कि "मादक पदार्थ रहित मंगलुरु :ड्रग्स फ्री मंगलुरु:" अभियान के तहत पुलिस की अपराध शाखा ने छापेमारी कर गुरुवार को एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से 30 लाख रुपये का मादक पदार्थ जब्त करने में सफलता प्राप्त की.

  • दिवाली के मौके पर पटाखे जलाते समय झुलसे 21 लोग, पीजीआईएमईआर पहुंचे
    दिवाली के मौके पर पटाखे जलाते समय झुलसे 21 लोग चंडीगढ़ स्थित स्नातकोत्तर चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (पीजीआईएमईआर) के ‘एडवांस आई केयर सेंटर’ पहुंचे. इनमें ज्यादातर बच्चे शामिल हैं. पीजीआईएमईआर द्वारा शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा गया कि इनमें से छह लोगों को सर्जरी की जरूरत पड़ी और सभी का इलाज किया गया है. बयान में कहा गया है कि पिछले 48 घंटों में पीजीआईएमईआर के ‘एडवांस आई सेंटर’ में झुलसने की वजह से आए 21 मरीजों में से 12 बच्चे शामिल थे.

  • श्रीनगर में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़
    जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर के खानयार इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच शनिवार को मुठभेड़ शुरू हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद खानयार इलाके में शनिवार सुबह घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था. उन्होंने बताया कि इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाईं जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और तलाश अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया. अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी जारी है, लेकिन अभी तक दोनों ओर से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

     

     

  • झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया हुई पूरी. पहले चरण के लिए उम्मीदवारों की सूची तैयार की गई. झारखंड में आचार संहिता उल्लंघन के अब तक 24 मामले हुए दर्ज.आचार संहिता उल्लंघन के सबसे ज्यादा 12 मामले गढ़वा में हुए दर्ज झारखंड में अब तक 133 करोड़ का सीजर किया गया.

  • आवारा पशु को बचाने के चक्कर में कार पेड़ से टकराई, 3 लोगों की हो गई मौत
    बिजनौर के नजीबाबाद रोड पर शुक्रवार देर रात दर्दनाक हादसा हुआ, जब आवारा पशु को बचाने के प्रयास में एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार सवार दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. बिजनौर मे आवारा पशु बचाने के चलते पेड़ से टकराई बेकाबू कार. कार सवार 6 युवकों मे से 3 युवकों की हुई मौत. 2 युवक गंभीर घायल एक सामान्य घायल. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा पोस्ट मार्टम हॉउस. घायल दोनो की हालत गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने किया हायर सेंटर रेफर. बिजनौर थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के नजीबाबाद रोड पर देर रात हुआ हादसा.

  • लखनऊ उपचुनाव को लेकर बीजेपी,सपा और सहयोगी दल एक्टिव, जानें कौन कब करेगा रैली
    मीरापुर में 6 नवंबर को आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी करेंगे प्रचार. 9 नवंबर को सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे मीरपुर में, जनसभा रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी 6 नवंबर को गांवों में करेंगे प्रचार. सीएम योगी आदित्यनाथ की मीरपुर में होगी जनसभा. 4 नवंबर को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी करेंगे बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन. 13 नवंबर को मतदान और 23 को होगी मतगणना. मीरापुर चुनाव में 11 प्रत्याशी मैदान में, सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल भी 4 नवंबर को मोरना में करेंगे कार्यकर्ता सम्मेलन. 9 या10 नवंबर को अखिलेश यादव मीरापुर में करेंगे जनसभा.  

  • यूपी विधानसभा उपचुनाव के लिए BJP ने बनाया मास्टर प्लान
    यूपी में उपचुनाव को लेकर भाजपा ने प्लान पर अमल करना शुरू कर दिया है. हर सीट पर जातीय समीकरण साधने के लिए भाजपा ने एनडीए के 10-10 विधायकों को भी तैनात किया गया है. उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में भाजपा कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. साथ ही प्रभारी मंत्रियों के साथ सांसदों को भी चुनावी प्रचार के मैदान में उतारा जाएगा. वहीं जनप्रतिनिधियों को मंडल व शक्ति केंद्रों की जिम्मेदारी सौंपी जा रही है.

    उपचुनाव को लेकर प्रदेश में फूलपुर, कटेहरी, कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर, करहल, सीसामऊ व मझवां की सीटों पर भाजपा ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं. मीरापुर की सीट भाजपा ने राष्ट्रीय लोक दल को दी है. उपचुनाव की कमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने हाथों में ले रखी है.

  • Chardham Yatra 2024: आज शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे गंगोत्री धाम के कपाट, छह महीने यहां पर होगी पूजा चारधामों में प्रमुख गंगोत्री धाम के कपाट शनिवार को अन्नकूट पर्व पर शीतकाल के लिए दोपहर 12.14 बजे बंद किए जाएंगे. कपाट बंद होने के बाद मां गंगा के दर्शन उनके शीतकालीन पड़ाव मुखबा स्थित गंगा मंदिर में होंगे. वहीं, यमुनोत्री धाम के कपाट रविवार को भैयादूज पर्व पर दोपहर 12.05 बजे पर बंद होंगे.

    विश्व प्रसिद्ध गंगोत्रीधाम के कपाट बंद होने का शुभ मुहूर्त तय हो गया है. गंगोत्री धाम के कपाट 2 नवंबर को दोपहर 12.14 बजे पर बंद होंगे. कपाट बंद होने के बाद देश-विदेश के श्रद्धालु मां गंगा के दर्शन उनके शीतकालीन प्रवास मुखीमठ (मुखवा) में कर सकेंगे. यमुनोत्री धाम के कपाट भैया दूज के अवसर पर 3 नवंबर को बंद होंगे.

    यमुना की डोली लेने के लिए खरशाली गांव से शनि महाराज की डोली 3 नवंबर की सुबह यमुनोत्री पहुंचेगी. जिसके बाद शुभ मुहूर्त पर कपाट बंद किए जाएंगे. गंगोत्री धाम के कपाट बंद करने का शुभ मुहूर्त नवरात्र के शुभ अवसर पर तीर्थ पुरोहितों ने निकाला. जिसके बाद मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने कपाट बंद करने की शुभ तिथि और शुभ समय की औपचारिक घोषणा भी की.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link