Aaj Ki Taza Khabar Live LIVE: `पैसे नहीं मिले तो सलमान खान को मार दूंगा...`, जानें अब दो करोड़ का क्या है ताजा मामला?

कृष्णा पांडेय Wed, 30 Oct 2024-12:06 pm,

आज की ताजा खबर 30 अक्टूबर 2024 LIVE: देश-दुनिया की तमाम-ताजा खबरों के लिए जुड़े रह‌िए हमारे जी न्यूज के लाइव ब्लॉग के साथ.

Breaking News in Hindi live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दीपावली 30-31 अक्टूबर को दो दिन के दौरे पर गुजरात जाएंगे. 30 अक्टूबर को वे सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर केवड़िया में रहेंगे. पीएम मोदी यहां राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में भाग लेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री 284 करोड़ रुपए के विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.


एक क्लिक में जानें आज की ताजा खबर:-


- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30-31 अक्टूबर को गुजरात का दौरा करेंगे. 30 अक्टूबर को वे केवडिया के एकता नगर जाएंगे और शाम करीब 5:30 बजे एकता नगर में 280 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं और विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसके बाद शाम करीब 6 बजे वे आरंभ 6.0 में 99वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स के अधिकारी प्रशिक्षुओं को संबोधित करेंगे.


-भारतीय वायुसेना की यूडब्ल्यूएम वायु वीर विजेता कार रैली अरुणाचल प्रदेश के ट्वांग में अपने गंतव्य पर पहुंची. आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस रैली को औपचारिक रूप से हरी झंडी दिखाएंगे.


-कोलकाता - जूनियर मेडिक्स 30 अक्टूबर को शाम 4 बजे आरजी कर पीड़िता के लिए न्याय की मांग करते हुए सीबीआई कार्यालय तक रैली निकालेंगे.इसकी शुरुआत पश्चिम बंगाल मेडिकल काउंसिल कार्यालय से होगी.


-अयोध्या दीपोत्सव समारोह - 30 नवंबर को भव्य समारोह से पहले महिलाओं ने 'सरयू आरती' की.


-ओडिशा के पवित्र शहर पुरी में प्रसिद्ध भगवान जगन्नाथ मंदिर कल पांच घंटे के लिए भक्तों के लिए बंद रहेगा. भक्तों को शाम करीब 5 बजे से रात 10 बजे तक बनकलागी अनुष्ठान के लिए देवताओं के दर्शन करने से रोक दिया जाएगा.


-कर्नाटक उच्च न्यायालय 30 अक्टूबर को जेल में बंद अभिनेता दर्शन थुगुदीपा द्वारा दायर अंतरिम जमानत याचिका पर अपना आदेश सुना सकता है, जो रेणुकास्वामी हत्या मामले में आरोपी हैं.


-भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कल छत्तीसगढ़, कोंकण, गोवा, महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने का अनुमान लगाया है.


देश-दुनिया की तमाम-ताजा खबरों के लिए जुड़े रह‌िए हमारे जी न्यूज के लाइव ब्लॉग के साथ.

नवीनतम अद्यतन

  • Bareilly: एक छात्र ने दूसरे छात्र को मारी गोली, कोचिंग में हुआ था झगड़ा
    आपसी झगड़े के बाद दूसरे समुदाय के युवक ने ललित यादव को मारी गोली, गोली लगने से छात्र ललित यादव गम्भीर रूप से हुआ घायल, इलाज के लिए पुलिस ने ललित को निजी अस्पताल में कराया भर्ती, पुलिस ने मामला दर्ज कर दो छात्र समेत 4 लोगो को लिया हिरासत में, फरीदपुर थाना क्षेत्र के फाटक की देर रात की घटना. फरीदपुर क्षेत्र में कोचिंग में दो छात्रों में मामूली विवाद हो गया था. उस दौरान तो लोगों ने मामले को शांत कर दिया लेकिन दूसरे दिन एक छात्र ने दूसरे छात्र को गोली मार दी. घायल छात्र को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल छात्र ने दो आरोपियों के खिलाफ हत्या की कोशिश की रिपोर्ट दर्ज कराई है.

     

  • Breaking News Hindi LIVE (30 अक्टूबर 2024 आज की ताजा खबर): नवी मुंबई की सोसायटी में लाइट लगाने को लेकर सांप्रदायिक तनाव
    नवी मुंबई के तलोजा सेक्टर 9 स्थित पंचानंद सोसायटी में दिवाली की सजावटी लाइट्स लगाने को लेकर सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न हो गया है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें दो समुदायों के निवासियों के बीच गरमागरम बहस होती दिखाई दे रही है. यह मामला तब सामने आया जब सोसायटी के कुछ मुस्लिमों ने दिवाली के मौके पर सोसायटी के सार्वजनिक क्षेत्रों में रोशनी करने पर आपत्ति जताई. इस मौके पर महिलाओं पर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया जा रहा है. इस मामले में पुलिस ने समाज के दोनों समूहों को समझा दिया है और आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति के खिलाफ तलोजा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया जा रहा है.

  • Breaking News Hindi LIVE (30 अक्टूबर 2024 आज की ताजा खबर): दिल्ली का औसत एक्यूआई 273 रहा, आगे हो सकती है बढ़ोतरी
    आगामी दिनों में इसमें बढ़ोतरी के आसार बताए जा रहे हैं. बुधवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 273 दर्ज किया गया.  केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में सुबह 7.30 बजे तक औसत एक्यूआई 273 दर्ज किया गया, जो खराब श्रेणी में आता है. वहीं, दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 273 और गुड़गांव में 197 और गाजियाबाद में 213, ग्रेटर नोएडा और नोएडा में 199 एक्यूआई दर्ज किया गया. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कुछ इलाकों में एक्यूआई लेवल अभी भी 300 से 400 के बीच बना हुआ है. आनंद विहार में 351, बवाना में 319, जहांगीरपुरी में 313, मुंडका में 351, नरेला में 308, विवेक विहार में 326 और वजीरपुर में 327 एक्यूआई है.

     

  • Breaking News Hindi LIVE (30 अक्टूबर 2024 आज की ताजा खबर): सलमान को फिर मिली जान से मारने की धमकी
    सलमान खान पर पिछले कुछ वक्त से खतरा मंडरा रहा है. सुपरस्टार को बार-बार जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं. ये सिलसिला यूं तो कई सालों से चल रहा है, लेकिन कुछ महीने पहले जब सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर गोलियां चलाई गईं, तब से ये मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी बीच एक बार फिर से सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी गई है. बीते दिन यानी मंगलवार को मुंबई ट्रैफिक पुलिस के कंट्रोल को एक मैसेज आया, जिसमे अज्ञात शख्स ने धमकी दी और मैसेज करने वाले ने 2 करोड़ रुपये की मांग की है. मुंबई पुलिस जांच में जुटी है. वरली पुलिस ने धमकी देने वाले शख्स के खिलाफ BNS की धारा 354 (2), 308 (4) के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

     

  • Breaking News Hindi LIVE (30 अक्टूबर 2024 आज की ताजा खबर): भारत-चीन सीमा पर तनाव की स्थिति कम होने का स्वागत करते हैं: अमेरिका
    अमेरिका ने कहा कि वह भारत-चीन सीमा पर तनाव की स्थिति कम होने का स्वागत करता है और उसने बताया कि नयी दिल्ली ने इस संबंध में उसे जानकारी दी है. विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने मंगलवार को अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों से कहा, ‘‘हम भारत और चीन के बीच के घटनाक्रम पर करीब से नजर रख रहे हैं. हम समझते हैं कि दोनों देशों ने वास्तविक नियंत्रण रेखा पर टकराव वाले बिंदुओं से सैनिकों को वापस बुलाने के लिए शुरुआती कदम उठाए हैं. हम सीमा पर तनाव की स्थिति में किसी भी कमी का स्वागत करते हैं.’’ मिलर ने एक प्रश्न पर कहा कि अमेरिका की इसमें कोई भूमिका नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘हमने अपने भारतीय साझेदारों से बात की है और हमें इसकी जानकारी दी गई है, लेकिन हमने इस समाधान में कोई भूमिका नहीं निभाई है.

  • Breaking News Hindi LIVE (30 अक्टूबर 2024 आज की ताजा खबर): बलिया में बिहार पुलिस की बस पलटने से 29 जवान घायल
    उत्तर प्रदेश के बलिया में राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर मंगलवार की रात बिहार आर्म्स पुलिस की एक बस पलट कर नदी में गिरने से 29 जवान घायल हो गए. इसके बाद घायल जवानों को आनन-फानन में चिकित्सकीय सहायता दिलाने के लिए पास के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया.

    बताया जा रहा है कि इसके बाद गंभीर रूप से घायल 10 जवानों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. एसपी बलिया विक्रांत वीर ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि बिहार स्पेशल आर्म्स पुलिस की 18वीं बटालियन की कंपनी नंबर 'ई' के जवान दीपावली और छठ पर्व के लिए बिहार के रोहतास से सिवान के लिए प्राइवेट बस से रवाना हुए थे. रास्ते में बलिया जिले के बैरिया इलाके के पास मध्य रात्रि में चांद दियर पेट्रोल पंप के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई.

  • Breaking News Hindi LIVE (30 अक्टूबर 2024 आज की ताजा खबर): मध्यप्रदेश में 4 हाथियों की मौत
    मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (बीटीआर) में मंगलवार को चार जंगली हाथी मृत पाए गए. वन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. वन विभाग के अधिकारी ने हालांकि इन हाथियों की मौत के कारणों के बारे में विस्तार से नहीं बताया गया है. बीटीआर के उप निदेशक प्रकाश कुमार वर्मा ने बताया कि नियमित गश्त के दौरान उसी झुंड के चार अन्य हाथी बीमार पाए गए और उनका इलाज किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि चार जंगली हाथी अभयारण्य के खितोली रेंज के अंतर्गत सलखनिया और बकेली इलाकों में वन रक्षकों द्वारा नियमित गश्त के दौरान मृत पाए गए. वर्मा ने बताया कि वे 13 हाथियों के झुंड का हिस्सा थे. उप निदेशक ने बताया कि बीटीआर की टीम झुंड में शामिल हाथियों की गतिविधियों पर नजर रख रही हैं. अधिकारी ने बताया कि मौत का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link