Karate Kid: Legends: लौट रहा कराटे और कुंग फू का नया मुकाबला, जैनी चैन के फैंस कर रहे इंतजार; देखें ट्रेलर
Advertisement
trendingNow12563697

Karate Kid: Legends: लौट रहा कराटे और कुंग फू का नया मुकाबला, जैनी चैन के फैंस कर रहे इंतजार; देखें ट्रेलर

Karate Kid: Legends Trailer: हाल ही में 'कराटे किड: लीजेंड्स' का ट्रेलर जारी हुआ, जिसमें राल्फ मचियो फिर से डेनियल लारूसो के किरादार में नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही ट्रेलर में जैकी चैन की भी झलक देखने को मिल रही है, जो एक यंग मार्शल आर्टिस्ट ली फोंग (जिसे बेन वांग ने निभाया है) के गुरु किरदार में नजर आ रहे हैं. 

Karate Kid: Legends Trailer OUT

Karate Kid: Legends Trailer OUT: सोनी पिक्चर्स ने अपनी 2010 में आई सुपरहिट 'कराटे किड' फ्रेंचाइज एक नई फिल्म 'कराटे किड: लीजेंड्स' की घोषणों कर फैंस का दिल खुश कर दिया था, जिसके बाद से ही फैंस इसको लेकर काफी एक्साइटेड है. ये फ्रेंचाइजी की छठी फिल्म होगी. राल्फ मचियो एक बार फिर डैनी लारूसो के किरदार में नजर आएंगे. 2010 में आई 'कराटे किड' के रीमेक में जैकी चैन मिस्टर हान का रोल निभा रहे थे और वे इस फिल्म में भी उसी किरदार में फिर नजर आने वाले हैं, जिसको लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं. 

हाल ही में मेकर्स ने इस फिल्म का दमदार ट्रेल जारि कर किया है, जिसको देखने के बाद इस फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस और भी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं. जारी ट्रेलर में एक बार फिर से राल्फ मैकचियो (डेनियल लारुसो) और जैकी चैन (मिस्टर हान) अपने-अपने किरदारों में नजर आ रहे हैं. इस नई फिल्म में ये दोनों एक यंग मार्शल आर्टिस्ट ली फोंग (नवोदित अभिनेता बेन वांग) को ट्रेन करते हुए नजर आ रहे हैं. ये कहानी कोबरा काई के आखिरी सीजन के बाद से शुरू होगी.

जारी हुआ दमदार ट्रेलर

ट्रेलर में गहन फाइट और ट्रेनिंग सीन्स दिखाई देते हैं. शुरुआत में मिस्टर हान और यंग एक्टर ली को दिखाया गया है. इसके बाद, जैकी चैन का किरदार मिस्टर मियागी की पुरानी प्रॉपर्टी पर डेनियल से मिलता है. दोनों महान मेंटर्स ली को कराटे और कुंग फू की तकनीकों को सिखाते हैं, जिससे ली अपने पहले कराटे प्रतियोगिता के लिए तैयार हो सके. जारी किए गए ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है. अब फैंस को इसके बड़े पर्दे पर आने का इंतजार है, जो अगले साल पूरा हो जाएगा. 

लियाम पेन की दर्दनाक मौत को कभी भूल नहीं पाएगा ये गवाह, बोले- 'ये हादसा हमेशा मेरे जेहन में रहेगा...'

अगले साल रिलीज होगी फिल्म 

बेन वांग ने इस फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा, 'जब ये फिल्म आई, तब मैं बिल्कुल मेरे किरदार की उम्र का था. पूरी कहानी बीजिंग में सेट है और मैं एक साल बीजिंग में रहने के बाद लौटा था. जैकी चैन को देखकर ही मुझे पता चला कि एक्टर क्या होता है. ये मेरे सभी पसंदीदा चीज़ों का मेल था'. डायरेक्टर जोनाथन एंटविसल ने कहा, 'ज्यादा कुछ बताए बिना, मैं कह सकता हूं कि मिस्टर हान और मिस्टर मियागी का डेनियल से गहरा रिश्ता है'. बता दें, राल्फ मैकचियो, जैकी चैन और बेन वांग की ये फिल्म 30 मई, 2025 को रिलीज होगी. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news