President Election 2022 Live Update: शरद पवार की पार्टी के विधायक ने द्रौपदी मुर्मू को दिया वोट, खुद किया खुलासा
Presidential Polls 2022 Live Updates: मानसून सत्र के पहले दिन आज संसद और राज्य विधानसभाओं में नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. एनडीए की द्रौपदी मुर्मू का विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा से मुकाबला हैं. राष्ट्रपति चुनाव से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए...
नवीनतम अद्यतन
NCP के विधायक ने द्रौपदी मुर्मू को दिया वोट
गुजरात के एनसीपी विधायक कांधल एस जडेजा का कहना है कि उन्होंने एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को वोट दिया है. बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव में शरद पवार की पार्टी एनसीपी ने विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को वोट देने का फैसला किया है.
हमारी संख्या से ज्यादा वोट मिलेंगे: खट्टर
राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डालने के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्ट्रर ने कहा, 'सभी प्रदेशों में और संसद में वोट डाली जा रही है. आधे से ज्यादा वोट डाले जा चुके है. एनडीए और विपक्ष के वोटों का गणित सबके सामने है, विश्वास है कि द्रोपदी मुर्मू को जीत मिलेगी. इस बार मैं अपेक्षा करता हूं कि हमारी संख्या से ज्यादा वोट मिलेंगे.'
राष्ट्रपति चुनाव के बीच यशवंत सिन्हा का बड़ा बयान
राष्ट्रपति चुनाव के लिए जारी वोटिंग के बीच विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने बड़ा बयान दिया है और कहा है कि ये चुनाव महत्वपूर्ण है. यह चुनाव तय करेगा कि लोकतंत्र है या नहीं. इसके साथ ही उन्होंने सांसदों और विधायकों से कहा कि अपनी अंतरआत्मा की आवाज सुनें और प्रजातंत्र को बचाने के लिए मतदान करें.
राष्ट्रपति चुनाव के लिए PM मोदी और अमित शाह ने डाला वोट
पीएम मोदी ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए डाला वोट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने संसद भवन में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान किया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान किया. बता दें कि संसद भवन के कमरा संख्या 63 में 6 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.
सीएम योगी ने डाला वोट
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में विधानसभा में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान किया. बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू और विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को बीच मुकाबला है.
राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग शुरू
15वें राष्ट्रपति चुनाव के लिए संसद और राज्य विधानसभाओं में वोटिंग शुरू हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वोट डालने के लिए संसद पहुंच गए हैं. बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू और विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को बीच मुकाबला है.
10 बजे शुरू होगा मतदान
राष्ट्रपति चुनाव पर राज्यसभा महासचिव पीसी मोदी ने कहा, 'मतदान सुबह 10 बजे शुरू होगा और शाम 5 बजे समाप्त होगा. स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए सभी प्रबंध किए गए हैं. संसद और उसके आसपास और विशेष रूप से मतदान स्थल के आसपास सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है.'
द्रौपदी मुर्मू की जीत तय: आशीष शेलार
महाराष्ट्र विधानसभा में चीफ व्हिप और बीजेपी नेता आशीष शेलार ने कहा, 'एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू की जीत तय है. हमें पूरा विश्वास है कि वह महाराष्ट्र से रिकॉर्ड वोट हासिल करेंगी.'
पश्चिम बंगाल: बीजेपी विधायक विधानसभा रवाना
पश्चिम बंगाल के भाजपा विधायक राष्ट्रपति चुनाव के लिए उत्तर 24 परगना में राजारहाट के वेस्टिन होटल से पश्चिम बंगाल विधानसभा के लिए रवाना हुए. दार्जिलिंग से भाजपा विधायक नीरज तमांग जिम्बा ने कहा कि यह (राष्ट्रपति चुनाव) महज एक औपचारिकता है. वह पहले ही जीत चुकी हैं. आंकड़े कहते हैं कि द्रौपदी मुर्मू देश की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति बनेंगी. खुशी का मौका है. हर तरफ से समर्थन मिल रहा है. यह ऐतिहासिक है.
राष्ट्रपति चुनाव के लिए 10 बजे शुरू होगी वोटिंग
संसद भवन में राष्ट्रपति चुनाव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और संसद भवन के कमरा संख्या 63 में 6 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. वोटिंग सुबह 10 बजे से लेकर शाम के 5 बजे तक होगी. सभी लोकसभा और राज्यसभा सांसद वोटिंग करेंगे. इसके अलावा संसद भवन के पोलिंग बूथ पर राष्ट्रपति चुनाव के लिए 9 विधायक भी संसद भवन में वोटिंग करेंगे. सूत्रों के हवाले से खबर है कि कुल 42 सांसद अलग-अलग राज्यों के विधानसभा में वोटिंग करेंगे, जिसमे से ज्यादातर सांसद बंगाल के हैं.
यशवंत सिन्हा या द्रौपदी मुर्मु? आज तय हो जाएगा नाम
राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज संसद और राज्यों की विधानसभाओं में वोटिंग होगी. सांसद और विधायक द्रौपदी मुर्मु या यशवंत सिन्हा में से किसी एक को चुनेंगे.
10 बजे से 5 बजे तक होगी वोटिंग
राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच संसद भवन और राज्य विधानसभाओं में होगा. वोटों की गिनती 21 जुलाई को होगी, जबकि देश के अगले राष्ट्रपति 25 जुलाई को शपथ लेंगे. बता दें कि मौजूदा राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है.
द्रौपदी मुर्मू का यशवंत सिन्हा से मुकाबला
राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) और विपक्षी उम्मीदवार यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) के बीच मुकाबला है. मतदान से एक दिन पहले विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने कहा था कि अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनें और मुझे वोट दें. एनडीए सांसदों की बैठक में द्रौपदी मुर्मू ने अपनी उम्मीदवारी से जनजातीय बिरादरी के खुश होने का दावा किया और कहा कि संविधान के दायरे में जो भी करना होगा करूंगी.
राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग आज
संसद के मानसून सत्र के पहले ही दिन देश के नए राष्ट्रपति का चुनाव होना है. राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के सांसद संसद भवन परिसर में नए राष्ट्रपति के लिए मतदान करेंगे. सोमवार से शुरू हो रहा संसद का मानसून सत्र 12 अगस्त तक चलेगा. इसके अलावा सभी राज्यों की विधानसभाओं में भी वोट डाले जाएंगे.