Rajasthan Election Live: प्रियंका गांधी की दौसा रैली में हंगामा, सचिन पायलट के समर्थन में लगे नारे
Rajasthan Congress Candidates First List: राजस्थान में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है. पार्टियां किस उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतारेंगी, इसको लेकर माथापच्ची जारी है. खबर है कि कांग्रेस आज अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है. हर अपडेट यहां जानिए.
नवीनतम अद्यतन
विधायक का पुतला दहन
'रफीक खान हटाओ, आदर्श नगर बचाओ' के लगे नारे। विकास कार्यों को लेकर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगा है. 'तख्ती विधायक' बता किया गया रफीक खान का विरोध हुआ. नवाब का चौराहा पर किया गया रफीक खान का विरोध। नारेबाजी के साथ किया गया रफीक खान का पुतला दहन। साबिर नेताजी, इनायत हवेली आदि लोगों ने किया विरोध। विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में जुटे अल्पसंख्यक वर्ग के लोग। इस दौरान घाटगेट-रामगंज चौपड़ रोड पर जाम भी लग गया.
सचिन पायलट समर्थकों ने की नारेबाजी
दौसा के कांदोली में हुई प्रियंका गांधी की विशाल जनसभा जनसभा के दौरान सचिन पायलट समर्थकों ने जमकर की नारेबाजी 'हमारा सीएम कैसा हो सचिन पायलट जैसा हो' के लगे नारे वही कुछ लोगो ने ममता भगाओ सिकराय बचाओ के भी लगाए नारे इसके साथ ही दौसा बचाओ मुरारी भगाओ के भी खूब नारे लगे.
कांग्रेस पर निशाना
टोंक बीजेपी प्रभारी रमेश बिधूड़ी का बयान कांग्रेस को कैसे सबक सिखाना है सब जानते हैं '"राजस्थान में ही सीएम इन वेटिंग होने वाले हैं गहलोत '' भाजपा में गुटबाजी को लेकर बोले बिधुड़ी कहा'' भाजपा में एक ही सीएम का उम्मीदवार हैं कमल का फूल '' इसी कमल के फूल को लेकर भाजपा 230 तक पहुंची है हमारे नेता नरेंद्र मोदी हैं उनके नेतृत्व में चुनाव हो रहा है हमारे यहां किसी खानदान से आने वाला नेता सीएम नहीं बनता है कार्यकर्ता सीएम बनता है.
कांग्रेस की लिस्ट से पहले पांच टिकट का ऐलान!
दौसा जिले की पांचों सीटों से कांग्रेस प्रत्याशी तय होने की खबर है. जिले के पांचों मौजूदा विधायक कांग्रेस प्रत्याशी होंगे ममता भूपेश सिकराय से, परसादीलाल मीणा लालसोट से, मरारीलाल मीणा दौसा से, बांदीकुई से जीआर खटाणा को कांग्रेस का टिकट. ओम प्रकाश हुड़ला होंगे महुआ से कांग्रेस उम्मीदवार.
प्रियंका गांधी ने क्या कहा
जो सेवा और करूणा भाव से काम करेगा, आप लोगों को सबसे ऊपर रखे , ऐसी राजनीति आपको चुनना है. आपके पास हमारे पीएम आते हैं बहुत सारी बात करते हैं, उसमें बहुत सारी नकारात्मक बात करते हैं. देवनारायण के मंदिर में गए थे और कुछ लिफाफा डाल आये। 6 महीने बाद उसक खोला तो 21 रूपये निकले. यही देश में हो रहा है खोखले वादों की तरह. असी तरह मंच से आपको लिफाफे दिखा जाते हैं पर उसमें निकलता कुछ नहीं है आपसे खोखले वादे किए जाते हैं. राजनीति में जब सोच होती है तो देश के लिए काम होते हैं। खोखले वादे होते हैं और काम कुछ नहीं होता.बीजेपी CEC की बैठक आज
बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज दिल्ली बीजेपी मुख्यालय पर होगी. इस बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री मोदी करेंगे. बीजेपी मुख्यालय की बैठक में राजस्थान की 60-65 सीटों पर मंथन होगा. कमेटी में मंथन के बाद फैसले पर मुहर लगेगी.
आबकारी विभाग की छापेमारी
विधानसभा चुनाव को लेकर आबकारी दस्ता सक्रिय है. अवैध शराब रोकथाम को लेकर जगह-जगह दबिश दी जा रही है. आबकारी टीम ने आज छोटी खाटू, खरवालिया, रानीगांव, दयालपुरा नावां और मेड़ता में कार्रवाई की, जिसमें 60 पेटी देसी और अंग्रेजी नकली अवैध शराब बरामद की गई. टीम ने रेड के दौरान 1,500 लीटर शराब नष्ट की.
गोविंद सिंह डोटासरा के आवास पर पहुंचे प्रदर्शनकारी
जयपुर में राजस्थान कांग्रेस चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के आवास पर फुलेरा विधानसभा के लोग पहुंचे और उन्होंने बाहरी भगाओ, फुलेरा बचाओ के नारे लगाए. इसके साथ ही गहलोत जिंदाबाद के नारे भी लगे. इस दौरान लोगों ने टिकट बेचने का आरोप भी लगाया.
दौसा में बैठक करेंगी प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी आज राजस्थान के दौसा में बैठक करेंगी. हेलीकॉप्टर में सवार होकर वो सीएम अशोक गहलोत के साथ दौसा जाएंगी. कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी होने से पहले ये बैठक अहम मानी जा रही है.
BJP सांसद बिधूड़ी कर रहे मंडल की बैठक
राजस्थान के टोंक जिले की बीजेपी में जान फूंकने की कवायद में सांसद और टोंक प्रभारी रमेश बिधूड़ी जुटे हैं. बिधूड़ी लगातार मंडल स्तर पर बैठकें ले रहे हैं. इस दौरान वे मंडल के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे और पार्टी की तैयारियों पर चर्चा करेंगे.
सांसद दीया कुमारी का प्रियंका पर निशाना
जयपुर में बीजेपी सांसद दीया कुमारी ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी पर तंज कसा. दीया कुमारी ने कहा कि चुनाव आ गया है. अपनी शक्ल दिखाने आई हैं. राजस्थान में महिला अत्याचार बढ़ा. वो पांच साल कहां थीं. महिला अत्याचार, कानून व्यवस्था के मुद्दे पर एक बार भी नहीं प्रियंका ने शक्ल नहीं दिखाई. एक बार भी क्या पीड़िता के परिवार से मिलने प्रियंका गांधी गईं. प्रियंका रणथम्भौर में पिकनिक मनाने आईं, लेकिन पीड़ितों के घर नहीं गईं.
LIVE TV
गहलोत और अजय माकन की मुलाकात
बता दें कि गुरुवार शाम राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और अजय माकन के बीच मुलाकात हुई. इस मौके पर AICC मुख्यालय पर राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस के टिकट के दर्जनों दावेदार जुटे.
आज आएगी राजस्थान कांग्रेस की पहली लिस्ट
राजस्थान में कांग्रेस की पहली लिस्ट आज जारी हो सकती है. केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक में विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई.