Amazon Prime Video पर आया AI से चलने वाला फीचर, ऐसे करेगा यूजर की मदद, जानें फायदा
Advertisement
trendingNow12501732

Amazon Prime Video पर आया AI से चलने वाला फीचर, ऐसे करेगा यूजर की मदद, जानें फायदा

Amazon Prime Video AI Feature: अमेजन प्राइम वीडियो पर एक नया AI फीचर आ गया है जो उन लोगों के लिए बहुत काम की होगा जो अपना पसंदीदा शो देखने से चूक जाते हैं. इस फीचर का नाम एक्स-रे रिकैप्स है.आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं. 

Amazon Prime Video पर आया AI से चलने वाला फीचर, ऐसे करेगा यूजर की मदद, जानें फायदा

Amazon Prime Video एक OTT प्लेटफॉर्म है, जिस पर आप ढेर सारी मूवी और वेब सीरीज देख सकते हैं. अब इस प्लेटफॉर्म पर एक नया AI फीचर आ गया है जो उन लोगों के लिए बहुत काम की होगा जो अपना पसंदीदा शो देखने से चूक जाते हैं. इस फीचर का नाम एक्स-रे रिकैप्स है. इस फीचर की मदद से यूजर अपने पसंदीदा शो का एक छोटा सा रिकैप देख सकते हैं और इसमें आपको सिर्फ वो ही बातें बताई जाएंगी जो आपके लिए जरूरी हैं. फिलहाल, यह फीचर सिर्फ अमेरिका में रहने वाले और फायर टीवी कस्टमर्स के लिए बीटा में उपलब्ध है. 

कब काम आएगा यह फीचर
टीवी शो देखते समय अक्सर ऐसा होता है कि कुछ काम आ जाता है और फिर शो को बीच में ही छोड़ना पड़ता है. बाद में जब फिर से देखने बैठते हैं तो याद नहीं रहता था कि कहां तक देखा था. अब अमेजन प्राइम वीडियो ने इस समस्या का हल निकाल लिया है. अमेजन का नया एक्स-रे रिकैप फीचर इसी प्रॉब्लम को दूर करता है.  

कैसे काम करता है यह फीचर?
यह फीचर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI की मदद से काम करता है. यह वीडियो को देखता है, उसमें बोली जाने वाली बातें सुनता है और फिर एक छोटा सी समरी बना देता है. यह समरी आपको बताती है कि आपने पिछली बार कहां तक देखा था और उसके बाद क्या हुआ. इस फीचर की मदद से आप अपने पसंदीदा शो को आसानी से फिर से शुरू कर पाएंगे. आपको पूरा एपिसोड दोबारा देखने की जरूरत नहीं पड़ेगी. 

यह भी पढ़ें - Realme GT 7 Pro हुआ लॉन्च, मिलती है 6,500 mAh की दमदार बैटरी, जानें स्पेसिफिकेशंस

इस फीचर के लिए अमेजन ने अपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है. यह टेक्नोलॉजी वीडियो, सबटाइटल्स और डायलॉग्स का विश्लेषण करके शो के मुख्य प्वॉइंट्स, किरदारों में हुए बदलाव और बड़े-बड़े इवेंट्स की समरी तैयार करती है. 

यह भी पढ़ें - मार्केट में धमाल मचाने को तैयार Samsung Galaxy S25, लॉन्च से पहले लीक हुई डिटेल

कहां है यह फीचर?
अभी के लिए यह फीचर अमेजन MGM स्टूडियोज की ओरिजिनल सीरीज के लिए ही उपलब्ध है. साल के अंत तक इसे दूसरे डिवाइस पर भी लाने की योजना है. इससे पहले भी अमेजन प्राइम वीडियो में एक्स-रे फीचर था. इसके जरिए आप शो देखते समय ट्रिविया, कास्ट की जानकारी, साउंडट्रैक डिटेल्स और दूसरे बैकस्टेज कंटेंट देख सकते थे. अब एक्स-रे रिकैप्स के साथ यह सुविधा और बेहतर हो गई है. 

Trending news