ईरानी राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण में शामिल हुए नितिन गडकरी, पीएम मोदी की ओर से दी शुभकामनाएं
Parliament News Today: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लोकसभा में बजट 2024-25 पर चर्चा का जवाब देंगी. देखिए, संसद में लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही से जुड़े सभी अपडेट्स.
Parliament Live Updates: संसद के मॉनसून सत्र में मंगलवार का दिन बेहद अहम है. लोकसभा में, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बजट पर चर्चा का जवाब देना है. वह दोपहर 3.30 बजे, निचले सदन में बोलेंगी. सोमवार को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बजट पर सवाल उठाए थे तो सीतारमण मुस्कुराती नजर आई थीं. वित्त मंत्री बाद में बजट 2024-25 पर राज्यसभा में मंगलवार से शुरू हुई चर्चा का जवाब भी देंगी. संसद के दोनों सदनों- लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही से जुड़े लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें Zee News के साथ...
संसद की कार्यवाही : Parliament Live Updates
नवीनतम अद्यतन
हैरिस से शायद बहस कंरू- ट्रंप
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और आगामी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप डेमोक्रेटिक पार्टी की अपनी प्रतिद्वंद्वी एवं मौजूदा उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ बहस करने की अपनी पूर्व प्रतिबद्धता से पीछे हटते नजर आ रहे हैं. उन्होंने इस संभावित बहस के महत्व पर सवाल उठाया है और कहा है कि वह ‘‘संभवतः’’ बहस करेंगे, लेकिन वह ‘‘ऐसा न करने का भी तर्क दे सकते हैं’’. ट्रंप के इस बयान पर हैरिस की टीम ने पलटवार करते हुए कहा कि वह ‘डरे हुए हैं’. फॉक्स न्यूज चैनल पर सोमवार रात को प्रसारित किये गए साक्षात्कार में ट्रंप से हैरिस के साथ बहस करने के बारे में कई बार सवाल किया गया, लेकिन उन्होंने हाल के दिनों की तुलना में अधिक नरम जवाब दिया.
ईरान के राष्ट्रपति के शपथग्रहण समारोह में शामिल हुए गडकरी
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को तेहरान में ईरान के नए राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान के शपथग्रहण समारोह में हिस्सा लिया, जो देनों देशों के करीबी संबंधों को प्रतिबिंबित करता है. सुधारवादी पेजेश्कियन ने कट्टरपंथी सईद जलीली को दूसरे दौर के चुनाव में हराने के करीब तीन सप्ताह के भीतर ईरान के नौवें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. कट्टरपंथी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मई में एक हेलीकॉप्टर हादसे में मृत्यु के बाद राष्ट्रपति चुनाव आवश्यक हो गया था.
दिल्ली में जुलाई का सबसे अधिक तापमान
दिल्ली में मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 39.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस साल जुलाई में सबसे ज्यादा है. मौसम कार्यालय ने यह जानकारी दी. मौसम कार्यालय ने बुधवार को भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है. इस साल जुलाई में पिछला उच्चतम तापमान 38.8 डिग्री सेल्सियस था, जो 12 जुलाई को दर्ज किया गया था. पिछले कुछ दिन से दिल्ली के लोग भीषण उमस से जूझ रहे हैं. मौसम कार्यालय ने एक बुलेटिन में कहा कि मंगलवार को सापेक्षिक आर्द्रता 57 से 78 प्रतिशत के बीच रही और दिन में बारिश नहीं हुई. जुलाई 2023 का उच्चतम अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस था.
इजरायल ने हिज्बुल्लाह कमांडर पर किया हमला
इजराइली सेना ने मंगलवार को कहा कि उसने 12 बच्चों और किशोरों की मौत के लिए कथित रूप से जिम्मेदार चरमपंथी कमांडर को निशाना बनाते हुए लेबनान की राजधानी बेरूत पर हमला किया. यह हमला लेबनान से इजराइल पर हुए रॉकेट हमले में 12 बच्चों और किशोरों के मारने जाने के कुछ दिन बाद किया गया. इज़राइल ने रॉकेट हमले के लिए हिजबुल्ला संगठन को दोषी ठहराया है, जिसने हमले में किसी भी भूमिका से इनकार किया है.
यूपी असेंबली में लव जिहाद बिल हुआ पास
यूपी में लव जिहाज और धर्मांतरण पर रोक लगाने के लिए सरकार की ओर से लाया गया बिल असेंबली में पास हो गया है. इस बिल में लव जिहाद पर उम्र कैद का प्रावधान है.
केरल में 2 दिन के राजकीय शोक का ऐलान
केरल के वायनाड में भारी बारिश की वजह से हुए भूस्खलन के बाद राज्य सरकार ने आज और कल के लिए प्रदेश में राजकीय शोक घोषित किया है. आदेश के मुताबिक शोक के दौरान राज्य में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा. इसके साथ ही राज्य में आज और कल होने वाले सभी समारोह स्थगित कर दिए गए हैं.
मोदी राज में वित्तीय अनुशासन- जेपी नड्डा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्यसभा में बोलते हुए कहा कि मोदी राज में आज देश में वित्तीय अनुशासन है. आज देश में 50 करोड़ से ज्यादा लोग खाताधारक हैं. इन सभी खाताधारकों को सरकार की तमाम जनकल्याणकारी योजनाों का फायदा मिलता है. इस बार पेश हुआ बजट नौकरी सृजन करने वाला ौर सभी को समान अवसर देने वाला है.
राज्यसभा में बजट पर चर्चा: थोड़ी देर में बोलेंगे जेपी नड्डा
भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा आज दोपहर 2:30 बजे राज्यसभा में केंद्रीय बजट पर बोलेंगे. राज्यसभा में मंगलवार से बजट 2024-25 पर चर्चा शुरू हुई है. बाद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस चर्चा का जवाब देंगी.
संसद Live: लोकसभा में अखिलेश ने उठाया 'अग्निवीर' का मुद्दा
सपा के सांसद अखिलेश यादव ने लोकसभा में कहा, 'कोई भी नौजवान जो फौज के लिए तैयारी करता है, वह अग्निवीर योजना को कभी स्वीकार नहीं कर सकता. जब पहली बार यह योजना आई थी तो बड़े-बड़े उद्योगपतियों से ट्वीट कराया गया था कि इनको हम नौकरियां देंगे. सरकार के लोगों को यह बात याद होगी क्योंकि सरकार खुद स्वीकार करती है कि यह स्कीम ठीक नहीं है, तभी वह अपनी सरकारों से कह रहे हैं कि अग्निवीर जो लौटकर आएंगे, उन्हें नौकरियों में कोटा दीजिए.'
Lok Sabha Live: सरकार पर दनादन तीर छोड़ रहे अखिलेश
समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने बजट 2024-25 पर लोकसभा में चर्चा में भाग लिया. अखिलेश ने कहा कि 'आज उत्तर प्रदेश इसलिए पिछड़ रहा है कि सबसे महंगी बिजली उत्तर प्रदेश पा रहा है.' यादव ने अपने मुख्यमंत्री रहने के समय का एक किस्सा भी सुनाया. कहा कि 'बीजेपी के एक सबसे बुजुर्ग विधायक थे, वह देश के प्रधानमंत्री जी के क्षेत्र में बिजली 24 घंटे आए उसके लिए वे धरने पर बैठ गए थे. वहां के अधिकारियों ने कहा कि बुजुर्ग हैं, इनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है, इनका धरना आप उठवा दीजिए. मैंने उनको बुलाया, मैंने उनकी बात सुनी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के क्षेत्र में 24 घंटे बिजली होनी चाहिए. उसी दिन मैंने फैसला ले लिया कि प्रधानमंत्री के क्षेत्र में 24 घंटे बिजली रहेगी. मैंने उनसे मांग की कि उत्तर प्रदेश ने देश के प्रधानमंत्रियों को बनाने में सबसे ज्यादा सहयोग किया है, इसका कम से कम बिजली का कोटा तो बढ़ जाए. 8 साल हो गए... बिजली का कोटा अब तक नहीं बढ़ा.'
अखिलेश यादव का Parle-G वाला तंज
लोकसभा में समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने कहा, 'आपने (सरकार) Parle-G बिस्कुट से सिर्फ एक चीज सीखी है- महंगाई और मुनाफा. इस सरकार ने 10 साल में DAP की बोरी को, खाद की बोरी को छोटा कर दिया.'
लोकसभा Live: शिवराज का यूपीए सरकार पर हमला
लोकसभा में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'सरकार किसानों के कल्याण के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. जहां तक किसानों के कल्याण की बात है तो यह पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार है. आपकी (यूपीए) सरकार के दौरान 2006 में स्वामीनाथन रिपोर्ट आई थी और इसमें कहा गया था कि किसानों की लागत में 50% लाभ जोड़कर एमएसपी तय किया जाए. लेकिन इनकी सरकार ने इससे इनकार कर दिया...'
Parliament Live: लोकसभा में अखिलेश यादव ने पढ़ा शेर
बजट 2024-25 पर चर्चा के दौरान, लोकसभा में सपा सांसद अखिलेश यादव ने वसीम बरेलवी का एक शेर पढ़ा. अखिलेश ने कहा, 'वो झूठ बोल रहा था बड़े सलीक़े से, मैं ऐतबार न करता तो और क्या करता.'
यूपी के नतीजे बता रहे कितना काम किया है... अखिलेश का तंज
लोकसभा में सपा नेता अखिलेश ने कहा, 'उत्तर प्रदेश में आपका (बीजेपी) प्रदर्शन बता रहा है कि आपने कितना काम किया है... अगर सब कुछ अच्छा किया होता तो परिणाम ऐसे आए होते? हारे ही नहीं हैं आप, सीटें ही कम नहीं हुई हैं, देश के प्रधानमंत्री जी भी वोट से हारे हैं... जिन्हें 5 लाख से जीतना था, 10 का टारगेट बनाया था, कितने से जीते? कम से कम इन चीजों को तो देखिए.'
लोकसभा में बजट 2024-25 पर चर्चा LIVE: अखिलेश यादव का तंज
समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने लोकसभा में कहा, 'महंगाई में घर चलाना, बच्चों को पढ़ाना और घर के बड़े-बुजुर्गों के दवा-इलाज से लेकर के महंगाई का जो सामना करना पड़ रहा है, यह बातें परिवार वाले बखूबी जानते हैं.'
जब नाम ही जया अमिताभ बच्चन है तो... आज संसद में स्पीकर जगदीप धनखड़ ने सुना दिया
समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन राज्यसभा में सोमवार को जया अमिताभ बच्चन कहे जाने पर भड़क गई थीं. इसके 1 दिन बाद उपराष्ट्रपति और राज्यसभा स्पीकर जगदीप धनखड़ ने जया बच्चन को जवाब दिया और जमकर सुना दिया. पढ़ें पूरी खबर
Parliament Live: ओवरसीज सरकारी बैंकों को लेकर पूछे गए सरकार का जवाब
वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान विदेशी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के संबंध में सदस्य द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दिया. देखें वीडियो
वायनाड में भूस्खलन पर लोकसभा में राहुल गांधी का बयान
वायनाड में हुए भूस्खलन पर लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, 'आज सुबह वायनाड में कई विनाशकारी भूस्खलन हुए. 70 से ज़्यादा लोगों की जान गई है... मैंने रक्षा मंत्री और केरल के मुख्यमंत्री से बात की है. मैं केंद्र सरकार से अनुरोध करता हूं कि बचाव और चिकित्सा देखभाल के लिए हर संभव सहायता प्रदान की जाए, मृतकों को तत्काल मुआवजा दिया जाए... महत्वपूर्ण परिवहन और संचार लाइनों को बहाल किया जाए, जल्द से जल्द राहत की व्यवस्था की जाए और प्रभावित परिवारों के पुनर्वास के लिए रोडमैप तैयार किया जाए...'
लोकसभा में राहुल गांधी का सवाल
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा में वायनाड में भूस्खलन का मुद्दा उठाया. उन्होंने पूछा कि क्या सरकार मुआवजा राशि को बढ़ाने पर विचार कर रही है? राहुल ने यह भी जानना चाहा कि संवेदनशील क्षेत्रों में ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं. इन प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए सरकार क्या कर रही है.
Rajya Sabha Live: CPI सांसद को सभापति की चेतावनी
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (CPI) के सांसद जॉन ब्रिटास के व्यवहार पर आपत्ति जताई. जब केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू बोल रहे थे, तब ब्रिटॉस ने बार-बार टोका. इस पर सभापति ने खड़े होकर ब्रिटॉस का नाम लिया और कहा कि आप बार-बार सदन की कार्यवाही में बाधा डाल रहे हैं. इससे पहले, सभापति ने ब्रिटॉस को सदन से बाहर करने की चेतावनी दी थी.
Rajya Sabha Live: वायनाड में भूस्खलन पर नड्डा का बयान
वायनाड में भूस्खलन की घटना पर केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, 'केरल में जो घटना हुई है, वह बेहद दुखद है. बहुत बड़ी त्रासदी है. मैं सरकार की तरफ से यह आश्वासन देता हूं कि जो भी जरूरत होगी, वह पूरी की जाएगी. हमारा उद्वेलित होना स्वाभाविक है लेकिन ऐसी घटना में एक स्टैंडर्ड प्रोसीजर है. प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री से बात की है, केंद्रीय एजेंसियां राज्य एजेंसियों की मदद कर रही हैं... अभी जरूरत इस बात की है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को बचाया जाए. राहत कार्यों को तेज किया जाए.'
केंद्रीय मंत्री ने 'चक्रव्यूह' वाले बयान पर राहुल को घेरा
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के 'चक्रव्यूह' वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, 'जिस 'चक्रव्यूह' की वो बात कर रहे हैं, मैं राहुल गांधी को कहना चाहता हूं कि हमारी सरकार ने कांग्रेस के घोटाले, भ्रष्टाचार के लिए ही चक्रव्यूह बनाया. हम भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस रखते हैं लेकिन मैं उनसे पूछना चाहूंगा कि अगर राहुल गांधी और उनकी मां ने रिमोट कंट्रोल के जरिए 10 साल तक सरकार चलाई, तब उन्होंने अध्यादेश फाड़ दिया. उन्होंने जाति जनगणना क्यों नहीं कराई? अब वे 'ड्रामेबाजी' क्यों कर रहे हैं?...'
वायनाड में लैंडस्लाइड पर राज्यसभा में हंगामा
केरल के वायनाड में भूस्खलन से कई गांवों से संपर्क टूट गया है. 40 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है. राज्यसभा में इस घटना पर चर्चा की मांग उठी. सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि 'अभी हम क्या कर सकते हैं, केवल सहानुभूति जता सकते हैं...' इसके बाद उन्होंने केरल के सदस्यों को बोलने का मौका दिया. सदस्यों ने केंद्र सरकार से मदद की मांग रखी और कहा कि प्रभावित इलाकों में सेना भेजी जाए. उन्होंने केरल सरकार को वित्तीय सहायता दिए जाने की मांग भी रखी.
राज्यसभा में वायनाड पर चर्चा की मांग
केरल के वायनाड में भूस्खलन के चलते भारी जनहानि की खबर है. विपक्षी सदस्यों ने राज्यसभा में इस पर चर्चा की मांग उठाई. सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि यह समय राहत और बचाव कार्य का है, हम यहां से केवल अपनी सहानुभूति जाहिर कर सकते हैं. जब विपक्षी सदस्यों की नारेबाजी नहीं रुकी तो उन्होंने पूछा कि आखिर आप क्या चर्चा करेंगे? फिर उन्होंने सभापति की अनुमति से उठाए गए मामलों को पुकारा. इस दौरान, विपक्ष की नारेबाजी जारी रही.
कुछ भी बोलता हूं आप लोग हंसते हैं... खरगे का दर्द छलका
कांग्रेस के सदस्यों ने वायनाड में भूस्खलन से आई तबाही का मुद्दा उठाया. नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे बोलने खड़े हुए, उन्होंने सभापति जगदीप धनखड़ से कहा, 'सर ठीक है, आप जो मुनासिब समझें, वो बोलिए.... सर ये वायनाड के बारे में...' इतने में ही कुछ सदस्य हंसने लगे. इस पर खरगे ने पूछा, 'क्यों हंस रहे हो भाई? मैं कुछ भी बोलता हूं, साहब (सभापति) भी हंसते हैं और आप भी हंसते हैं...' इस पर सभापति धनखड़ ने कहा, 'मैं हंस नहीं रहा हूं... मन दुखी है... सुबह पता कि दो दर्जन (हताहत) हैं, अब पता चल रहा है कि संख्या और भी बढ़ सकती है. प्रधानमंत्री से लेकर गृह मंत्री और मुख्यमंत्री, सब सक्रिय हैं.'
राज्यसभा में सभापति धनखड़ ने जया बच्चन को सुनाया
सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा, 'हरिवंश जी की पहचान बेहद सरल और नियमों का पालन करने की है. कल के संदर्भ में, उप-सभापति ने जया बच्चन को श्रीमती जया अमिताभ कहकर पुकारा, जिस पर सदस्य ने आपत्ति जताई. माननीय सदस्य के निर्वाचन प्रमाण-पत्र और गजट नोटिफिकेशन में उनका नाम श्रीमती जया अमिताभ बच्चन लिखा है. पदासीन सभापति से यह अपेक्षा होती है कि वह गजट नोटिफिकेशन के हिसाब से ही नाम पुकारे.'
दिल्ली: ओल्ड राजेंद्र नगर के एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में तीन छात्रों की डूबने से मौत की घटना को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) नेताओं ने संसद के बाहर प्रदर्शन किया.
ट्रेन हादसे पर रेल मंत्री के बयान की मांग
विपक्ष के सदस्यों ने झारखंड में ट्रेन के पटरी से उतरने की घटना का मुद्दा उठाते हुए रेल मंत्री से बयान की मांग रखी. इस पर लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा कि मंत्री अपने काम में लगे हुए हैं और उन्हें (स्पीकर) जानकारी दे चुके हैं.
संसद की कार्यवाही शुरू
संसद के दोनों सदनों- लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. लोकसभा में प्रश्नकाल चल रहा है. आज कृषि मंत्रालय से जुड़े सवाल पूछे जा रहे हैं. जब बीजेपी के पुरुषोत्तम भाई रुपाला ने कृषि अवसंरचना फंड पर बात की तो विपक्षी सदस्य नारेबाजी करने लगे. रुपाला के सवाल पूछने के दौरान विपक्षी सांसदों की नारेबाजी जारी रही. वहीं, राज्यसभा में सभा पटल पर रखे जाने वाले पत्रों की जानकारी दी जा रही है.
सरकार हर चीज में रिकॉर्ड बनाना चाहती है... ट्रेन हादसे पर अखिलेश का तंज
झारखंड में ट्रेन के पटरी से उतरने की घटना पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, 'लगता है कि सरकार हर चीज में रिकॉर्ड बनाना चाहती है अभी कुछ दिन पहले पेपर लीक रिकॉर्ड चल रहा था लगता है उसी तरह ट्रेन दुर्घटना का भी रिकॉर्ड बनने जा रहा है. उनके पास इतना बड़ा बजट है फिर भी दुर्घटना क्यों हो रही हैं? लोगों को सुविधाएं क्यों नहीं मिल रही हैं...आज की घटना में जिन लोगों की जान गई उनके लिए सरकार कुछ करें और भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो उस के लिए कोई पुख्ता इंतजाम करें.'
Parliament Live: वायनाड में लैंडस्लाइड से तबाही पर चर्चा का नोटिस
आईयूएमएल सांसद पी. वी. अब्दुल वहाब ने मूसलाधार बारिश के कारण वायनाड में हुए भूस्खलन पर चर्चा के लिए नियम 267 के तहत राज्यसभा में कार्य स्थगन नोटिस दिया है.
देश में बिजली उत्पादन क्षमता 10 साल में बढ़कर 4,46,190 मेगावाट: सरकार
सरकार ने सोमवार को राज्यसभा में कहा कि देश में कुल स्थापित बिजली उत्पादन क्षमता पिछले 10 साल में करीब 80 प्रतिशत बढ़कर जून 2024 तक 4,46,190 मेगावाट हो गई. बिजली राज्य मंत्री श्रीपद नाइक ने एक सवाल के लिखित जवाब में उच्च सदन को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मार्च 2014 में स्थापित क्षमता 2,48,554 मेगावाट थी, जो जून, 2024 तक बढ़कर 4,46,190 मेगावाट हो गई. उन्होंने कहा कि कोयला आधारित बिजली की स्थापित क्षमता मार्च 2014 में 1,39,663 मेगावाट थी. इस साल जून में बढ़कर 2,10,969 मेगावाट हो गई. नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र की स्थापित क्षमता मार्च 2014 में 75,519 मेगावाट थी जो जून 2024 में 1,95,013 मेगावाट हो गई.
'संसद में अपने व्यवहार के लिए माफी मांगें राहुल'
भाजपा सांसद अनिल बलूनी ने कहा, 'आज राहुल गांधी ने लोकसभा में अपने भाषण के दौरान संसद भवन में कैसा आचरण रहना चाहिए, किस तरह से बात करनी चाहिए उसे लेकर माफी मांगी है. उन्होंने अपने भाषण के दौरान कई ऐसी चीजें कही हैं जो संसदीय परंपराएं और नेता प्रतिपक्ष की गरिमा के अनुकूल नहीं है. उन्होंने कई बार अध्यक्ष पर भी सवाल उठाए हैं... बड़ी दुख की बात है कि नेता प्रतिपक्ष ने अपने भाषण के दौरान बजट के बारे में कुछ नहीं कहा. मुझे ऐसा भी लगता है कि उन्होंने बजट के बारे में अध्ययन नहीं किया है... जिस प्रकार से उन्हें क्षमा मांगनी पड़ी, वो भी पूरे देश ने स्पष्ट रूप से देखा है.'
दिल्ली कोचिंग हादसे पर AAP सांसद का बयान
आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा, 'ये आरोप प्रत्यारोप का मामला नहीं है. एक दुखद और पीड़ादायक दुर्घटना हुई है जिसमें 3 छात्रों की जान गई है. 15 साल से MCD में भाजपा थी... 25 साल से ये कोचिंग सेंटर्स बेसमेंट में लाइब्रेरी और कोचिंग क्लासेज चला रहे हैं लेकिन कभी कोई कार्रवाई नहीं हुई... हमारे मंत्री लिखते हैं, मेयर लिखती हैं, अधिकारी कहते हैं लेकिन कार्रवाई नहीं होती. 28 तारीख का एक वीडियो है जिसमें हमारे मंत्री सौरभ भारद्वाज, आतिशी, गोपाल राय हैं और सब कह रहे हैं कि सफाई करवाइए... ये गहरी साजिश है भाजपा और LG की कि दिल्ली को बर्बाद करना है... क्योंकि दिल्ली ने अरविंद केजरीवाल को चुन लिया... हम बैठने वाले लोग नहीं हैं...'
संसद में मीडिया पर प्रतिबंध 'तानाशाही': ममता बनर्जी
तृणमूल कांग्रेस (TMC) की प्रमुख ममता बनर्जी ने संसद परिसर में मीडिया पर प्रतिबंध को सोमवार को 'तानाशाही कृत्य' करार दिया. मीडियाकर्मी संसद भवन के प्रवेश और निकास द्वार के पास से ही सांसदों की टिप्पणियों को कैमरे पर रिकॉर्ड करते आ रहे हैं, लेकिन अब उन्हें एक घेरे तक ही सीमित कर दिया गया है. बनर्जी ने कहा, 'यह निरंकुशता का कृत्य है... विपक्ष को इस तानाशाही कृत्य के खिलाफ एकजुट होना चाहिए.'
दिन में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ओम बिरला से संसद परिसर के भीतर मीडिया पर लगाए गए कथित प्रतिबंधों को हटाने का आग्रह किया. इस पर बिरला ने राहुल गांधी को संसदीय प्रक्रियाओं से जुड़े नियमों की याद दिलाई और कहा कि ऐसे मुद्दों पर उनके साथ व्यक्तिगत रूप से चर्चा करनी चाहिए और सदन के पटल पर नहीं उठाना चाहिए. गांधी और अन्य विपक्षी दलों के नेताओं -तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओब्रायन, कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम और शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने मीडिया परिसर में मीडियाकर्मियों से मुलाकात की.
पीएम मोदी के कारण कम हुई ईंधन की कीमत: हरदीप पुरी
ईधन की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर विपक्ष सत्ता पर सवाल उठा रहा है. केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को कहा कि भारत एकमात्र देश है, जहां नवंबर 2021 से अप्रैल 2024 के बीच पेट्रोल और डीजल की दरों में कमी आई है. पुरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'विपक्षी दलों में से कई लोग तेल की कीमतों के बारे में गलत जानकारी और गलत धारणा रखते हैं. जब आज यह प्रश्न मेरे सामने आया तो मैंने इसके बारे में बताना जरूरी समझा. मैंने कांग्रेसी सांसद को याद दिलाया कि कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए शासनकाल के दौरान 2004 और 2014 के बीच देश में तेल की कीमतों को नियंत्रण मुक्त कर दिया गया था, जिसके बाद सरकार नहीं, बल्कि तेल कंपनियां ईंधन की कीमतें तय करती हैं.'
उन्होंने आगे लिखा 'संसद सदस्य को यह भी याद दिलाया कि जब 2020-22 के बीच दुनिया भर के देशों को स्वास्थ्य और ऊर्जा संकट का सामना करना पड़ा था, और ईंधन की कीमतें आसमान छू रही थी, तब भारत में ईंधन की कीमतें वास्तव में पीएम नरेंद्र मोदी के कारण कम हुई. नवंबर 2021 और मई 2022 में दो बार ईंधन पर उत्पाद शुल्क कम किया गया और राज्य सरकारों ने वैट कम करके नागरिकों को इसका फायदा पहुंचाया.'
पुरी ने बताया, 'पीएम मोदी ने 14 मार्च, 2024 को पेट्रोल और डीजल दोनों पर उत्पाद शुल्क में 2 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी. मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने ऊर्जा उपलब्धता, सामर्थ्य और स्थिरता की त्रिमूर्ति पर सफलतापूर्वक बातचीत की है. जब हमारे पड़ोस में फिलिंग स्टेशन पर ईंधन उपलब्ध नहीं था, तब भारतीयों के पास पेट्रोल और डीजल की निर्बाध पहुंच थी.'
पुरी ने कहा, '2008 के बाद, जब सरकार तेल की कीमतों को नियंत्रित कर सकती थी, तब तत्कालीन वित्त मंत्री ने अफसोसजनक रूप से ऊर्जा की बढ़ती कीमतों के मुद्दे को दबाने का फैसला किया और इसके बजाय लोगों पर 1.41 लाख करोड़ रुपये के ऑयल बांड का बोझ डाल दिया. देश के लोगों को इस भ्रम का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है क्योंकि हम अभी भी मूलधन और ब्याज के रूप में 3.21 लाख करोड़ रुपये का भुगतान कर रहे हैं.' (IANS)
राहुल गांधी संविधान से ऊपर नहीं: किरेन रीजीजू
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और किरेन रीजीजू ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा आसन पर सवाल उठाए जाने को लेकर उन पर पलटवार किया. दोनों ने कहा कि संसद के भीतर चर्चा के दौरान संवैधानिक प्रावधानों का पालन करने का उनका कोई इरादा नहीं होता है. दोनों मंत्रियों ने सदन में केंद्रीय बजट पर चर्चा के दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के अधिकार पर 'सवाल उठाने' के लिए राहुल गांधी की आलोचना की.
संसदीय कार्य मंत्री रीजीजू ने कहा, 'जिस तरह से विपक्ष के नेता ने लोकसभा अध्यक्ष पर हमला किया और सदन के नियमों एवं प्रक्रियाओं की उपेक्षा करते हुए बात की, उसकी मैं निंदा करता हूं.' सूचना एवं प्रसारण मंत्री वैष्णव ने कहा कि राहुल गांधी के आचरण का एक इतिहास है.
वैष्णव ने कहा, 'राहुल गांधी ने एक बार अपनी ही पार्टी की सरकार द्वारा जारी एक अध्यादेश को फाड़ दिया था. मुझे नहीं लगता कि उनका संवैधानिक मानदंडों का पालन करने का कोई इरादा है.' उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि संवैधानिक पद पर रहने के बावजूद सदन में गांधी के व्यवहार ने लोकतंत्र को कमजोर किया. (PTI)