UP Nikay Chunav Live: मेरठ में SP विधायक का गंभीर आरोप- सत्ताधारी नेताओं के इशारे पर हो रही फर्जी वोटिंग

विनय त्रिवेदी May 11, 2023, 13:26 PM IST

UP Municipal Election Live Update: यूपी निकाय चुनाव (UP Civic Polls) के दूसरे चरण की वोटिंग आज है. 1.92 करोड़ से ज्यादा मतदाता आज कैंडिडेट्स के भाग्य का फैसला करेंगे. यूपी निकाय चुनाव का लेटेस्ट अपडेट यहां जानिए.

UP Nagar Nikay Chunav Live Update: उत्तर प्रदेश (UP) में आज (11 मई को) भारी सुरक्षा के बीच शहरी निकाय चुनाव (Municipal Election) के दूसरे चरण के लिए वोटिंग होगी. राज्य चुनाव आयोग (SIC) के अनुसार, 38 जिलों के मतदाता दूसरे फेस में अपने प्रतिनिधियों को चुनने के लिए वोट डालेंगे जिनमें 7 मेयर और 581 पार्षद शामिल हैं. बता दें कि दो फेस में होने वाले यूपी निकाय चुनाव लोकसभा चुनाव 2024 से पहले पार्टियों के लिए अहम परीक्षा साबित होंगे. अधिकारियों ने कहा कि दूसरे चरण में 1.92 करोड़ से अधिक मतदाता वोट डालेंगे. गौरतलब है कि इस बार मेयर से लेकर सभासद तक सभी पदों पर पार्टी के चुनाव चुन्ह पर चुनाव लड़ा जा रहा है. आज दूसरे चरण में 7 नगर निगम सहित 38 जिलों में मतदान होगा और 13 मई को नतीजे आएंगे.

नवीनतम अद्यतन

  • UP Election Commission: कानपुर में बगाही बूथ पर हंगामा

    कानपुर में बगाही बूथ पर हंगामा हो गया है. वोटरों ने गड़बड़ी का आरोप लगाया है. वोटरों ने फर्जी वोटिंग और कई लोगों का नाम वोटर लिस्ट से गायब बताया है.

  • UP Nikay Chunav 2023 Result Date: मेरठ में SP विधायक का गंभीर आरोप

    मेरठ में सपा विधायक अतुल प्रधान ने आरोप लगाया है कि सत्ताधारी नेताओं के इशारे पर फर्जी वोटिंग हो रही है. फतेहउल्लापुर के 3 बूथों पर फर्जी मतदान का आरोप लगाया. सपा विधायक अतुल प्रधान ने ट्विटर पर चुनाव आयोग से शिकायत की.

  • UP Nikay Chunav 2023 Voter List: बुलंदशहर में फर्जी वोट डालने पहुंचे 100 लोग गिरफ्तार

    बुलंदशहर में फर्जी वोट करने पहुंचे 100 से अधिक लोग 17 निकायों में अब तक गिरफ्तार किए गए हैं. फर्जी आधार कार्ड समेत अन्य फर्जी दस्तावेजों के जरिए जाली मतदान करने पहुंचे थे. डीएम चंद्रप्रकाश सिंह ने फर्जी वोटर्स के गिरफ्तार किए जाने की पुष्टि की है.

  • Nagar Nikay Chunav: बस्ती में 11 बजे तक कितना मतदान?

    बस्ती में सुबह 11 बजे तक एक नगर पालिका और 9 नगर पंचायतों में 57,386 वोट पड़े. यहां 20.4 फीसदी मतदान हुआ.

  • UP Nikay Chunav Voter List: कानपुर में BJP विधायक का नाम वोटर लिस्ट से गायब

    कानपुर में BJP विधायक राहुल सोनकर का नाम मतदाता सूची से कटा. राहुल सोनकर की पत्नी का नाम भी सूची में नहीं है. वोटिंग लिस्ट में नाम न होने के कारण ने दोनों मतदान से वंचित रहे. राहुल सोनकर बिल्हौर विधानसभा से BJP विधायक हैं.

  • Up Nikay Chunav 2023 Result Date: महोबा में 11 बजे तक कितना मतदान

    महोबा में सुबह 11 बजे तक का मतदान प्रतिशत 27.87 रहा. महोबा नगर पालिका में 22 प्रतिशत, चरखारी नगर पालिका में 26 प्रतिशत, खरेला नगर पंचायत में 26 प्रतिशत, कबरई नगर पंचायत में 35 प्रतिशत और पहाड़ नगर पंचायत में 30 प्रतिशत है.

  • Nagar Nikay Chunav UP: सुल्तानपुर में सुबह 9 बजे तक 10.48% मतदान

    सुल्तानपुर जिले सुबह 9 बजे तक कुल 10.48 प्रतिशत मतदान हुआ. नगर पालिका परिषद सुल्तानपुर में 9.86 फीसदी, कादीपुर नगर पंचायत में 13.86 प्रतिशत, दोस्तपुर में 11.11 फीसदी, कोइरीपुर में 11.88 प्रतिशत और लंभुआ नगर पंचायत में 11.26 प्रतिशत मतदान हुआ है.

  • UP Nagar Nikay Chunav 2023: बुर्के में फर्जी मतदान करने पहुंचीं 3 महिलाएं

    बदायूं में बुर्के में फर्जी मतदान करने आईं तीन महिलाओं को पुलिस ने पकड़ लिया है. ये मामला दातागंज के जूनियर हाईस्कूल के बूथ नंबर 6,7,8  का है.

  • Nagar Nikay Chunav: सपा प्रत्याशी को दिया गया रेड कार्ड

    कानपुर देहात में सपा प्रत्याशी दीपाली सिंह ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. प्रत्याशी दीपाली सिंह और प्रत्याशी पति को रेड कार्ड दिया गया. वोट डालने के बाद घर से बाहर निकलने पर पुलिस ने प्रतिबंध लगाया. वहीं, सपा प्रत्याशी पति ने वोटिंग धीमी गति से कराने का आरोप लगाया.

  • Voter Helpline: लोनी विधायक और BSP प्रत्याशी में भिड़ंत

    गाजियाबाद के लोनी इंटर कॉलेज में फर्जी मतदान को लेकर लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर और बीएसपी प्रत्याशी असद अली मुखिया में भिड़ंत हो गई. बुर्के की आड़ में फर्जी वोट की सूचना पर लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर मौके पर पहुंचे थे.

  • UP Nikay Chunav Voter List: कानपुर में निर्दलीय प्रत्याशी के पति को मारी गई गोली

    कानपुर में निर्दलीय प्रत्याशी पति को गोली मारी गई. ये घटना देर रात की है. बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारी है. पीड़ित की हालत गंभीर है. उसे जिला अस्पताल कानपुर में रेफर किया है. घाटमपुर नगर पालिका अध्यक्ष पद की प्रत्याशी स्नेहलता यादव के पति गजराज यादव को गोली मारी गई है.

  • Election Commission UP: मेरठ में EVM खराब

    मेरठ से EVM मशीन खराब होने की खबर सामने आई है. यहां साबुन गोदाम पोलिंग बूथ पर ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित हुआ है.

  • वित्त मंत्री खन्ना ने की वोटिंग

    शाहजहांपुर में यूपी के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने अपना वोट डाला. खन्ना ने प्रताप एनक्लेव के बूथ नंबर 89 पर वोट डाला. उन्होंने कहा कि विकास के नाम पर जनता वोट करेगी.

  • Up Nikay Chunav 2023 Result Date: कानपुर में पोलिंग बूथ पर नोंक-झोंक

    कानपुर में दिगम्बर जैन धर्मशाला बूथ पर मतदान देरी से शुरू हुआ. मतदानकर्मियों से मतदाताओं की नोक-झोंक होने का मामला सामने आया है.

  • UP Nikay Chunav 2023: साहिबाबाद में देरी से शुरू हुई वोटिंग

    गाजियाबाद में साहिबाबाद के वार्ड नंबर 10 पप्पू कलोनी कम्पोजिट विद्यालय के बूथ नंबर 118 पर सुबह 7 बजकर 20 पर वोटिंग चालू हो सकी. यहां पर पीठासीन अधिकारी की लापरवाही रही. मशीन को सील करने में 20 मिनट लगा दिए.

  • आजमगढ़ में मतदान के लिए लगी लंबी लाइन

    आजमगढ़ में पोलिंग बूथ के बाहर वोट डालने के लिए महिलाओं की लंबी कतार देखने को मिली. आजमगढ़ में निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोटिंग जारी है.

  • मेरठ में ईवीएम मशीन हुई खराब

    मेरठ में नगला पट्टू पोलिंग बूथ पर ईवीएम मशीन खराब हो गई है. ईवीएम मशीन बदलने की कवायद जारी है.

  • यूपी के 38 जिलों में वोटिंग जारी

    यूपी के 38 जिलों में मतदान जारी है. निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं. लोगों से भारी संख्या में मतदान की अपील की जा रही है.

  • यूपी निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू

    यूपी निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान आज सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है. दूसरे चरण में 38 जिलों में आज शाम 6 बजे तक मतदान होगा.

  • 95 नगर पालिका चेयरमैन चुनने के लिए वोटिंग

    इसके अलावा आज 95 नगर पालिका परिषदों के अध्यक्ष पद के लिए 969 उम्मीदवार और नगर पालिका परिषदों के 2,520 सदस्यों के लिए 13,315 उम्मीदवार मैदान में हैं. नगर पंचायतों के 267 अध्यक्षों के पद के लिए 2,942 उम्मीदवार और इनके 3,459 सदस्यों के पद के लिए 17,997 उम्मीदवार मैदान में हैं.

  • 7 निगमों में चुनाव आज

    राज्‍य निर्वाचन आयोग के मुताबिक, दूसरे चरण में 38 जिलों के 1.92 करोड़ से ज्यादा मतदाता वोट डालेंगे. दूसरे फेस में मेरठ, गाजियाबाद, शाहजहांपुर, बरेली, अलीगढ़, कानपुर और अयोध्या नगर निगमों के महापौर का भी चुनाव होगा.

  • यूपी के इन जिलों में मतदान आज

    आज मेरठ, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बागपत, बुलंदशहर, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर, पीलीभीत, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, एटा, कानपुर नगर, कानपुर देहात और अमेठी सहित 38 जिलों में मतदान होगा.

  • यूपी में निकाय चुनाव के लिए वोटिंग आज

    यूपी निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोटिंग आज होगी. सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू होगी और शाम 6 बजे तक मतदान होगा. आज 38 जिलों में 1.92 करोड़ मतदाता मतदान करेंगे.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link