सड़क के विकास से उद्योग आते हैं, बढ़ता है रोजगार`, ZEE News के मंच पर बोले नितिन गडकरी

दीपक वर्मा Aug 28, 2024, 00:11 AM IST

Zee News Conclave Live Updates: ज़ी न्यूज़ पर सबसे बड़ा सम्मेलन- एक भारत, श्रेष्ठ भारत. मोदी 3.0 के मंत्रियों के `मन की बात`, सबका साथ, सबका विकास, सबकी बात... देखिए लगातार सिर्फ Zee News पर.

Ek Bharat Shrestha Bharat On ZEE News: किसी देश के विकास में उसके राज्यों की अहम भूमिका होती है. देश की अर्थव्यवस्था में प्रत्येक राज्य के विशिष्ट योगदान को स्वीकार करने और मान्यता देने के लिए ZEE News मंगलवार (27 अगस्त) को 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' का आयोजन कर रहा है. यह केंद्रीय मंत्रियों, पूर्व मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों और एक्सपर्ट्स का महासंगम है. मोदी 3.0 के मंत्रियों के 'मन की बात', सबका साथ, सबका विकास, सबकी बात... ZEE NEWS पर सबसे बड़ा सम्मेलन - एक भारत, श्रेष्ठ भारत. सुबह 10 बजे से लगातार सिर्फ ZEE News पर.


नवीनतम अद्यतन

  • एक भारत, श्रेष्ठ भारत LIVE: हम जाति धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं करते- नितिन गडकरी

    केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कार्यक्रम में कहा कि सबका साथ, सबका विकास हमारी नीति है. हम जाति, धर्म के नाम पर भेदभाव नहीं करते. उन्होंने कहा कि अभी देश में 100 एयरपोर्ट और बन रहे हैं. दिल्ली से मुंबई के बीच बन रहे नए हाईवे का काम भी तेजी पर चल रहा है. 

  • एक भारत, श्रेष्ठ भारत LIVE: दिल्ली से देहरादून का सफर 2 घंटे का होगा

    केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि दिल्ली से देहरादून का सफर 2 घंटे का होगा. लोग प्लेन के बजाय सड़क से देहरादून जाना ज्यादा पसंद करेंगे. प्लेन से देहरादून जाने में फिलहाल 4 घंटे लग जाते हैं, जबकि नए हाईवे से अब लोग आधे वक्त में ही पहुंच जाएंगे.

  • एक भारत, श्रेष्ठ भारत LIVE: 'सड़क के बनने से बनने से देश में रोजगार आता है', बोले मंत्री नितिन गडकरी

    ZEE News के एक भारत, श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम में बोलते हुए सड़कों के निर्माण से केवल इंफ्रास्ट्रक्चर ही नहीं सुधरता बल्कि इससे देश में उद्योग भी आते हैं. जिससे रोजगार बढ़ते हैं और इलाके का विकास होता है. 

  • कांग्रेस-NC गठबंधन पर क्या बोलीं स्मृति ईरानी?

    पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, 'वे जब कभी इकट्ठा होते हैं तो यह कहते हैं कि हम केवल पीएम मोदी को रोकने के लिए एक हुए हैं, यह नहीं कहते कि हम राष्ट्र के उत्थान के लिए एकजुट हुए हैं. सारी राजनीति एक जियोग्राफी तक सीमित है.'

  • पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ZEE News के मंच से कहा, 'यह धारणा गलत है कि पढ़े-लिखे होने से महिलाओं के खिलाफ अपराध कम हो जाएंगे... कोलकाता में उस बेटी के आसपास तो पढ़े-लिखे लोग थे... पुरुष अगर कोई बात सीधे कह दे तो उसे असर्टिव कहा जाएगा, लेकिन महिला कुछ बोल दे तो कहेंगे तुम घमंडी हो, तुम्हें पता नहीं है.'

  • राहुल गांधी के 'मिस इंडिया' वाले बयान पर स्मृति ईरानी की प्रतिक्रिया

    पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, 'ऐसा नहीं है कि उनको पता नहीं कि इसमें रिजर्वेशन नहीं होता... वे क्लिकबेट पॉलिटिक्स कर रहे हैं और आप बेट कर रहे हैं... उनको सब पता है. बहुत लोग खुशफहमी पालते हैं कि वे बिना सोचे-समझे बोल रहे हैं, ऐसा नहीं है. वो बहुत सोच-समझकर बोल रहे हैं, जनता हेडलाइन पढ़ेगी, अंदर की बात थोड़े न जानेगी...' 

  • एक भारत, श्रेष्ठ भारत LIVE: राहुल गांधी पर स्मृति का निशाना

    स्मृति ईरानी ने कहा, 'वो उनकी पॉलिटिक्स है. उन्होंने एक बिसात बिछाई है. वो चाहते हैं कि आप ये चर्चा करें... अगर उनके पूरे राजनीतिक कार्यकाल को देखें तो आपके कुछ प्रमुख विचार होते हैं... राहुल जी का जितना मुझे पता है, एक दौर उनकी पॉलिटिक्स का ऐसा था कि हिंदू वोट बैंक है तो हम मंदिर-मंदिर जाएंगे... उनका मजाक उड़ा.. फिर उनकी पॉलिटिक्स बदली... उनको लगा कि इस मजबूत वोट बैंक को तोड़े कैसें? उनको समझ आया कि जाति पर लोगों को तोड़ा जा सकता है...'

  • एक भारत, श्रेष्ठ भारत LIVE: बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा पर क्या बोलीं स्मृति ईरानी?

    स्मृति ईरानी ने ZEE News के मंच से कहा, 'आप हिंदू का विषय उठाएंगे तो आप कम्युनल कहलाए जाएंगे... हिंदू का विषय उठाने वाले को कोई फायदा नहीं होता. दो तकलीफें हो गई हैं आज. जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बात होती है तो बीजेपी क्या है - फार राइट नेशनलिस्ट मतलब नेशनलिस्ट होना गाली हो गई... अपने देश का भला सोचना गलत है? राइट होना रॉन्ग हो गया? आप इंसान नहीं हो, आप राइट विंग हो...'

  • एक भारत, श्रेष्ठ भारत LIVE: क्या पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगना चाहिए?

    पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' कार्यक्रम में ZEE News के मंच से कहा, 'गृह मंत्रालय और राष्ट्रपति का कार्यालय ही टिप्पणी कर सकता हूं. मैं और राष्‍ट्रपति जी सहकर्मी नहीं हैं.' उन्होंने कहा, 'बंगाल सरकार में ममता बनर्जी से बड़ा वो कौन है जो भीड़तंत्र को समर्थन दे रहा है? एक नकारा पुलिस मुखिया को संरक्षण दे रहा है? RG Kar के प्रिंसिपल को बचाया?'

  • ZEE News के मंच पर स्मृति ईरानी LIVE

    पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि आधी रात को हमला करने आई भीड़ किसकी थी? जब हम बीजेपी के कार्यकर्ता बोलते थे तो ममता जी को लगता था कि राजनीति कर रहे हैं. आज तो हम वहां सड़कों पर नहीं हैं... रात को अचानक लोग हथियारों के साथ जमा हो जाते हैं और पुलिस को पता नहीं चलता.... आपका पुलिस चीफ कह रहा है कि हमसे गलती हो गई... ममता जी ने क्या एक्शन लिया?

  • अनंत त्यागी: कोलकाता कांड की जांच पर उठते सवालों का जवाब देने के बजाय सीएम खुद सड़कों पर आ गईं?

    स्मृति ईरानी: तभी मैंने कहा था कि आपके किसके खिलाफ प्रोटेस्ट कर रहे हो? सीएम आप, होम मिनिस्टर आप, हेल्थ मिनिस्टर आप... हां बेचारी ममता... इसके हाथ में कंट्रोल नहीं है... अगर वे कहती हैं कि मैंने पुलिस को संरक्षण नहीं दिया तो सवाल उठता है कि उनकी पार्टी में उनसे बड़ा नेता फिर कौन है?

  • किसने माता-पिता को बोला कि सुसाइड है? वह व्यक्ति इस निष्कर्ष पर कैसे पहुंचा? अगर वह बात पुलिस की तरफ से है तो तीन घंटे तक मां-बाप को लाश न देखने देना, FIR न दर्ज करना... इन्हीं सब सवालों के लिए जनता आज सड़कों पर है: स्मृति ईरानी, पूर्व केंद्रीय मंत्री

  • अनंत त्यागी: क्या बिना सीएम के संरक्षण के ऐसा हो सकता है?

    स्मृति ईरानी: अगर महिला की सुरक्षा प्राथमिकता है तो दागी पुलिसवाले को इतने अहम पद (कमिश्नर) पर तैनात करेंगे. यह कैसा संस्थान है कि जहां एक लड़की का रेप होता है, मर्डर होता है और एडमिनिस्ट्रेशन कहता है कि चलो रिनोवेशन करते हैं.... रेनोवेट करके क्या आप कुछ छिपाना चाह रहे थे? ऐसे हालात में रिनोवेशन का ख्याल कहां से आया... 

  • ZEE News पर स्मृति ईरानी LIVE

    पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि देश में महिलाओं के खिलाफ अपराध को लेकर बेहद सख्त कानून हैं. उन्होंने कहा कि कानून का पालन कैसे होता है, उस पर सब कुछ निर्भर करता है. जब जांच ही ठीक से नहीं होगी तो न्याय कहां से मिलेगा. ईरानी ने कहा कि 'मौत से ज्यादा सख्त कानून क्या बनाएंगे...'

  • कोलकाता कांड पर क्या बोलीं स्मृति ईरानी

    पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ZEE News के मंच पर कहा, 'आज जो लोग सड़कों पर उतरे हैं, उनका उस लड़की से, उस परिवार से कोई सरोकार नहीं है. वे चाहते हैं कि अन्याय के खिलाफ न्याय होता दिखे.'

  • एक भारत, श्रेष्ठ भारत LIVE: ZEE News पर स्मृति ईरानी LIVE

    पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अब ZEE News पर लाइव हैं. 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' में उनसे पहला सवाल पश्चिम बंगाल के कोलकाता में डॉक्टर से रेप-मर्डर केस पर हुआ. ईरानी ने कहा कि इस घटना पर गुस्सा सिर्फ महिलाओं में ही नहीं, पुरुषों में भी है. यह अब जनता का आंदोलन बन चुका है.

  • शोभना यादव: बिहार का मुख्‍यमंत्री बनने का सपना है?

    चिराग पासवान: मैं बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट की लड़ाई लड़ रहा हूं... मैं बिहार को विकसित राज्य बनाना चाहता हूं... भले ही वो मैं बनाऊं या कोई और बैठकर उन नीतियों को लागू करे...

  • शोभना यादव: यूपी में चाचा-भतीजा एक हो गए, बिहार में एक होंगे?

    चिराग पासवान: मुख्‍यमंत्री जी के साथ गठबंधन में तो हम हैं ही. मैं गठबंधन के बीच अपनी बात रख सकता हूं. आज की तारीख में बिहार हो या केंद्र हो, ये बहुत खूबसूरत गठबंधन है.

  • मैं और मेरे प्रधानमंत्री के बीच दुनिया की कोई ताकत नहीं आ सकती... Zee News पर चिराग पासवान ने कहा

  • शोभना यादव: एक परिपक्व नेता की तरह आप हर सवाल का सामना कर रहे हैं. बिहार में दो युवाओं की लड़ाई है. तेजस्वी यादव के बारे में आपकी क्या राय है? आप खुलकर उनके खिलाफ कुछ क्यों नहीं बोलते?

    चिराग यादव: मुझे नहीं पता कि भविष्य के गर्भ में क्या है लेकिन जहां-जहां जरूरत थी... मैं व्यक्तिगत टिप्पणी का पक्षधर नहीं हूं... नब्बे का वो दशक भी मुझे याद है जब मेरी उम्र के कई युवा पलायन का शिकार हुए, इन सबका जिम्मेदार उस वक्त की राजद सरकार है... गाहे-बगाहे मैंने इन बातों का जिक्र किया... हां मगर उन आरोपों को आरोप माना नहीं जाता है, पता नहीं क्यों लगता है कि मैं सॉफ्ट हूं उनके प्रति...

  • शोभना यादव: लेटरल एंट्री पर भी सरकार के खिलाफ स्टैंड लिया, कई अन्य फैसलों पर भी सरकार को यू-टर्न लेना पड़ा. NDA के भीतर क्या बदला?

    चिराग पासवान: जिसको आप यू-टर्न कह रही हैं, उसे संवेदनशीलता कहते हैं. मेरे प्रधानमंत्री किसी भी विषय को लेकर अड़ियल रवैया नहीं अपनाते हैं. मैं 2019 का उदाहरण देता हूं.... SC-ST एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया था... हम प्रधानमंत्री के पास गए... एक अध्यादेश लाया गया... लेटरल एंट्री पर भी मैंने और मेरे कई साथियों ने पीएम से बात की... ये उनके ही शब्द हैं कि आरक्षण की वही व्यवस्था रहेगी जो बाबा साहेब आंबेडकर ने बनाई थी.

  • शोभना यादव: क्रीमीलेयर पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी का विरोध क्यों?

    चिराग पासवान: अनुसूचित जातियां, अनुसूचित जनजातियां... ये वो जातियां हैं जो कभी न कभी उपेक्षा का शिकार हुईं, छुआछूत का शिकार हुईं... 21वीं सदी में भी ऐसे उदाहरण देखने को मिलते हैं... ये भेदभाव आज भी है... क्रीमीलेयर में आने के बाद भी भेदभाव हो रहा है तो कहां सामाजिक न्याय हुआ? सामाजिक न्याय की लड़ाई पद पाने की नहीं, सम्मान पाने की है.

  • शोभना यादव: जाति आधारित जनगणना पर अलग राय क्यों?

    चिराग पासवान: बिहार में जाति आधारित जनगणना हुई तो बीजेपी के समर्थन से हुई. मैं मानता हूं कि जाति आधारित जनगणना होनी चाहिए. कई ऐसी योजनाएं होती हैं जहां जाति के हिसाब से फायदे पहुंचने चाहिए. आंकड़े होने चाहिए, भले ही उन्हें सार्वजनिक न किया जाए... इन आंकड़ों की जरूरत नीतियां बनाने के लिए है. समाज में यह आंकड़ा देने का कोई मतलब नहीं. अभी आप जाति से जाने जाते हैं, फिर आप प्रतिशत से जाने जाएंगे.

  • शोभना यादव: जिस कुर्सी पर आपके पिता बैठे, उस कुर्सी पर आप बैठते हैं. वे कौन से दो बिंदु हैं जिनपर आप खुद को पिता से बेहतर मानते हैं, और पिता से कमतर?

    चिराग पासवान: मैं उन्हीं का अंश हूं मैं, उन्हीं के संस्कार हैं मुझमें. उनका अगर एक प्रतिशत भी बन पाऊं तो सौभाग्यशाली मानूंगा. उनकी बराबरी करूं, उनकी तुलना करूं... नेपो किड्स के साथ ये प्रॉब्लम है, आपकी तुलना हमेशा होती रहेगी. मेरी अलग पहचान और सोच है. मैंने अपने पिता से ही सब कुछ सीखा है लेकिन मौजूदा दौर और मौजूदा परिस्थितियों के हिसाब से, अपनी सोच के हिसाब से फैसले करता हूं.

  • '2029 में भी PM मोदी ही बनेंगे'

    चिराग पासवान ने Zee News के मंच से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगे कोई दूसरा नेता नहीं है. 2029 में भी मोदी के अलावा कोई और पीएम नहीं बनेगा. 2014 में हमारा गठबंधन बीजेपी के साथ हुआ. पहली बार देश में ऐसा पीएम आया जो जात-पात, धर्म वगैरह से ऊपर उठकर सबके विकास की बात करता था. NDA में सबके मुद्दे, सबकी प्राथमिकताएं अलग हैं.

  • Zee News के मंच पर चिराग पासवान LIVE

    केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने राजनीति में आने के पीछे की भावुक कहानी सुनाई. उन्होंने पिता के निधन और उसके बाद चाचा के साथ चली लड़ाई पर बात की. चिराग ने कहा कि पिता की विरासत के लिए उन्हें संघर्ष करना पड़ा. पासवान ने कहा कि 2024 चुनाव में 100% का स्ट्राइक रेट हासिल करने के बाद मैंने पार्टी नेताओं से कहा कि हम अब दोगुनी मेहनत से काम करने की जरूरत है. 

  • एक भारत, श्रेष्ठ भारत LIVE: ZEE NEWS पर दूसरे मेहमान- चिराग पासवान

    सिनेमा के रुपहले पर्दे से राजनीति के क्षेत्र में उतरे चिराग पासवान खुद को 'पीएम नरेंद्र मोदी का हनुमान' कहते हैं. Zee News पर Live देखिए चिराग पासवान के 'मन की बात'

  • शोभना यादव: हरियाणा चुनाव को लेकर क्या रणनीति है?

    मनीष सिसोदिया: हम INDIA गठबंधन का हिस्सा हैं. हरियाणा में हम कैसे चुनाव लडेंगे, यह वहां की लोकल लीडरशिप देख रही है. दो-चार दिन रुक जाइए, अरविंद केजरीवाल जी बाहर आ जाएंगे. हरियाणा में बीजेपी हार रही है.

  • शोभना यादव: योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में कहा कि 'बंटेंगे तो कटेंगे'...

    मनीष सिसोदिया: कौन बटेंगे? पूरा भारत एक हो जाए तो किसी राजनीतिक पार्टी की औकात नहीं है कि शिक्षा पर बात न करे, हेल्थ पर बात न करे. हेल्थ पर इकट्ठे हो न, शिक्षा पर इकट्ठे हो न, नौकरियों पर इकट्ठे हो न...

  • शोभना यादव: क्या पाकिस्तान से बात होनी चाहिए?

    मनीष सिसोदिया: इंटरनेशनल मामलों पर मैं अपने देश की सरकार के साथ हूं... पाकिस्तान से बात करनी है, नहीं करनी है, यह भारत सरकार तय करे. मेरी छोटी समझ में अच्छा लगेगा तो ताली बजाऊंगा, खराब लगेगा तो सवाल उठाऊंगा. जब हम पाकिस्तान की बात करें तो कश्मीर की बात करें कि कश्‍मीर के हर बच्चे को स्कूल मिलेगा या नहीं, हर युवा को नौकरियां मिलेगी या नहीं...

  • शोभना यादव: अनुच्छेद 370 पर आपका क्या स्टैंड है?

    मनीष सिसोदिया: कश्‍मीरी को भी वही चाहिए, जो एक आम भारतीय को चाहिए. 370 को लेकर पूरे देश में एक माहौल है, हम भी जब छोटे थे उस वक्त से दिल में भाव उठता रहा कि 370 तो नहीं होना चाहिए. जब 370 हटाया गया तो उसकी तारीफ हुई लेकिन जब जम्मू और कश्मीर को UT बनाया तो प्रॉब्लम है. आप उसे केंद्रशासित प्रदेश क्यों बना रहे, राज्य बनाइए... किसी एक जगह की सरकार होम मिनिस्टर तय करें और दूसरे राज्य में मुख्यमंत्री. यह सत्ता का सबसे खतरनाक मॉडल है.

  • शोभना यादव: जम्मू और कश्मीर में आम आदमी पार्टी की क्या जमीन है?

    मनीष सिसोदिया: कश्‍मीर से लेकर कन्याकुमारी तक, आप कहीं भी चले जाइए, केजरीवाल जी के प्रति पॉजिटिविटी दिखती है. आज गोवा में हमारे विधायक हैं, पंजाब में हमारे विधायक हैं... पूरे भारत में केजरीवाल को लेकर जो क्रेज है, उससे रास्ता राजनीतिक विस्तार का निकलता है. वोट काट देंगे इसलिए चुनाव लड़ रहे हैं, अरे वोट नहीं काट देंगे, हम सरकार बनाएंगे, स्कूल बनवाएंगे, जो बीजेपी नहीं कर पाई, हम वो करके दिखाएंगे.

  • शोभना यादव: क्रीमीलेयर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया है. आपका क्या कहना है?

    मनीष सिसोदिया: 50-50, 100-100 पीढ़ियों से लोग फायदा उठाते आए हैं, अभी तीन पीढ़ी से किसी को नौकरी मिल गई, हम उसके पीछे पड़े हुए हैं. हां या ना कहना बड़ा आसान है, लेकिन सभी तथ्यों को सामने रखकर फैसला लेना मुश्किल होता है.

  • शोभना यादव का सवाल: जब अरविंद केजरीवाल जेल में हैं तो मनीष सिसोदिया सीएम क्यों नहीं बन जाते?

    मनीष सिसोदिया: आम आदमी पार्टी को लोग इसलिए तो अलग नजर से देखते हैं. मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल हैं, वो 5-7 दिन में बाहर आने वाले हैं. दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री चुना है. भाजपा कितनी ही कोशिश कर ले, मुख्‍यमंत्री तो केजरीवाल ही रहेंगे.

  • शोभना यादव का सवाल: क्या जेल से बाहर आने के बाद आपने स्कूलों का दौरा किया? क्या आपको लगा कि कुछ बेहतर किया जा सकता था?

    मनीष सिसोदिया: आतिशी बहुत अच्छा काम कर रही हैं. मैं होता तो हम मिलकर और काम करते. आतिशी तो और भी कामों में फंसी रहीं, कभी कानूनी लड़ाई, कभी झूठा केस, उपराज्यपाल का अड़ंगा... चुनी हुई सरकार को पांच साल काम तो करने दो.

  • मनीष सिसोदिया LIVE: जब मैं Zee News में था...

    Zee News पर मनीष सिसोदिया ने पत्रकारिता के दिनों को याद किया. शोभना यादव संग बातचीत में सिसोदिया ने कहा कि 'जब मैं पत्रकारिता करता था, Zee News में काम करता था, तो कभी सोचा नहीं था कि एक्टिविस्ट बनूंगा, राजनीति करूंगा... लेकिन हो गया.'

  • Zee News Conclave LIVE: मनीष सिसोदिया का बयान

    दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि देश में राज्यपाल और उप-राज्यपाल के पद को खत्म कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि आजकल राज्यपालों का एक ही काम है- 'पहले चुनी हुई सरकार को शपथ दिलाओ, फिर अगर विपक्ष की सरकार है तो उसी कुर्सी खींचते रहो...'

  • एक भारत, श्रेष्ठ भारत LIVE: सबसे बड़ी बाधा क्या है?

    दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता मनीष सिसोदिया से पहला सवाल पूछा गया कि 'एक भारत, श्रेष्‍ठ भारत' कैसे बनेगा? जवाब में सिसोदिया ने कहा कि 'हमारे देश में बड़ी अच्छी व्यवस्था है लेकिन दुर्भाग्य से केंद्र में ऐसी सरकार है जो संविधान के मूल्यों के हिसाब से नहीं चलती. दूसरे दलों की सरकारों को काम करने नहीं दिया जाता.

  • Zee News Live: 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' पर पहले मेहमान- मनीष सिसोदिया

    Zee News पर 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' में पहले मेहमान हैं दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया. सिसोदिया को दिल्ली में 'शिक्षा क्रांति का जनक' कहा जाता है. उनके शिक्षा मंत्री रहते दिल्ली के सरकारी स्कूलों का 100% रिजल्ट रहा. 

  • Ek Bharat Shrestha Bharat On ZEE News Live: कौन-कौन होगा मेहमान?

    'एक भारत श्रेष्‍ठ भारत' में ZEE News पर केंद्रीय मंत्रियों- नितिन गडकरी, चिराग पासवान, किरेन रिजीजू, जीतन राम मांझी और हर्ष मल्होत्रा के साथ-साथ उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार मिश्रा, पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, दिल्ली की जल मंत्री आतिशी, लोकसभा सांसद मनोज तिवारी, राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा और सुप्रिया श्रीनेत, पतंजलि आयुर्वेद के एमडी आचार्य बालकृष्ण, अग्रवाल पैकर्स एंड मूवर्स लिमिटेड के रमेश अग्रवाल और मोंगिया स्टील लिमिटेड के डॉ गुनवंत सिंह मोंगिया शिरकत करेंगे.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link