नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी की वजह से देश में जारी लॉकडाउन (Lockdown) के तीसरे चरण की मियाद आज 17 मई को खत्म हो रही है. ऐसे में आज किसी भी समय लॉकडाउन 4.0 की घोषणा हो सकती है. अब तक केंद्र सरकार से मिले संकेत इशारा दे रहे हैं कि 18 मई से लॉकडाउन का चौथा चरण शुरू होगा, जो 31 मई तक चल सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज का दिन खास इसलिए भी है क्योंकि आज लॉकडाउन 4.0 को में क्या राहत मिलेगी, इसका ऐलान किया जा सकता है साथ ही आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राहत पैकेज की पांचवी और आखिरी किस्त का ऐलान करेंगी.


ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में Lockdown 31 मई तक बढ़ाया जाएगा, लेकिन दी जाएगी ढील


लॉकडाउन 4.0 के बारे में गृह मंत्रालय आज किसी भी वक्त नई गाइडलाइंस जारी कर सकता है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लॉकडाउन बढ़ाने का संकेत देश के नाम अपने संबोधन में दे चुके हैं. हालांकि पीएम ने यह भी कहा था कि लॉकडाउन 4 पूरी तरह से नया होगा. इसमें कई तरह के बदलाव और छूट दिए जाएंगे. 


क्या-क्या नया हो सकता है लॉकडाउन 4.0 में
- नागरिकों को स्वास्थ्य और सुरक्षा का खुद ध्यान रखना होगा
- लॉकडाउन 4.0 में अर्थव्यवस्था पर जोर दिया जाएगा
- केंद्र की तरफ से राज्यों को छूट दी जा सकती है
- ग्रीन जोन में यातायात और उद्योगों को अनुमति मिल सकती है
- साथ ही ग्रीन जोन में बस और टैक्सी चलाने को मंजूरी मिल सकती है
- यात्री ट्रेन को फिलहाल नहीं चलाया जाएगा
- लेकिन स्पेशल ट्रेन और श्रमिक ट्रेन पहले की तरह चलेंगी और संख्या और रूट में इजाफा किया जाएगा
- 18 मई से चुनिंदा रूट पर घरेलू उड़ान सेवा पर भी विचार किया जाएगा


ये भी देखें-