Chhattisgarh के रायपुर में शर्तों के साथ 31 मई तक बढ़ा Covid-19 Lockdown
छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण बिगड़ी स्थिति को देखते हुए 31 मई तक के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. हालांकि इस बार कुछ रियायतें दी गईं हैं.
रायपुर: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के रायपुर (Raipur) जिले में 31 मई 2021 तक के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. यह लॉकडाउन (Lockdown) 31 मई की सुबह 6 बजे तक शर्तों के साथ जारी रहेगा. इस दौरान ऑड-ईवन फार्मूले के तहत दुकानें खोली जाएंगी. वहीं थोक व्यापार रात में संचालित होंगे. इसके अलावा होम डिलीवरी को बढ़ावा दिया जाएगा.
इस लॉकडाउन में मिलेंगी कई रियायतें
इस बार सरकार ने लॉकडाउन में कई रियायतें दी हैं. मसलन- निर्माण गतिविधियां जारी रह सकेंगी. बैंक, पोस्टऑफिस में 50 फीसदी स्टॉफ आ सकेगा. हालांकि उन्हें सभी सुरक्षा उपायों का पालन करना होगा. वहीं रात 10 बजे तक होटल और रेस्तरां से होम डिलिवरी की अनुमति होगी.
यह भी पढ़ें: WB: नंदीग्राम दौरे पर राज्यपाल Jagdeep Dhankhar, कहा- चुनाव के बाद ऐसी हिंसा कभी सुनी
शादी, अंतिम-संस्कार में 10 लोगों की अनुमति
इस दौरान स्कूल और कॉलेज विद्यार्थियों के लिए बंद रहेगें, वहीं छात्रावासों में केवल परीक्षा देने वाले छात्र ही रह सकेंगे. कोचिंग क्लासेस समेत अन्य समस्त शैक्षणिक गतिविधियां बंद रहेंगी. सभी प्रकार की सभा, जुलूस, धरना प्रदर्शन, सामाजिक, धार्मिक एवं राजनैतिक आयोजन आदि पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगें. हालांकि दूल्हा या दुल्हन के घर पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए विवाह हो सकेंगे. विवाह, अंत्येष्टि, दशगात्र, आदि कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों की अधिकतम संख्या 10 रहेगी.
कुल मामले 9 लाख के करीब
इस बीच छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को कोविड-19 (Covid-19) के 7,594 मामले और 172 मौतें दर्ज हुईं. इसके बाद यहां संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 8,99,925 और मरने वालों की संख्या 11,461 हो गई है. 872 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी मिलने के बाद ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 7,72,500 हो गई है. स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 1,15,964 है.
रायपुर और दुर्ग जिलों में क्रमश: 358 और 273 नए मामले सामने आए. इसके बाद रायपुर में संक्रमण की कुल संख्या 1,52,224 और मौतों की संख्या 2,946 पर पहुंच गई है. वहीं दुर्ग में कुल मामले बढ़कर 93,646 और मौतें 1,661 पर पहुंच गईं हैं.