नई दिल्ली: कोरोना की रफ्तार को काबू करने के लिए देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में कंप्लीट लॉकडाउन (Lockdown) लागू हो गया है. इसी के चलते रेलवे ने दिल्ली के सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर तत्काल प्रभाव से प्लेटफॉर्म टिकटों (Platform Ticket) की बिक्री पर रोक लगा दी है.


अगले आदेश आने तक जारी रहेगी रोक


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्तरी रेलवे के संभागीय प्रबंधन आर एन सिंह ने ट्वीट किया, 'दिल्ली क्षेत्र के नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार आदि प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री रोक दी गई है. अगले आदेश आने तक प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री पर रोक जारी रहेगी ताकि प्लेटफॉर्मों और स्टेशन परिसरों में यात्रियों के प्रवेश को नियंत्रित किया जा सके.'



ये भी पढ़ें:- दिल्‍ली में Lockdown लागू, कोरोना की रफ्तार पर लगेगी ब्रेक!


ट्रेनों के संचालन पर नहीं पड़ेगा कोई असर


हालांकि रेलवे ने साफ किया है कि इस फैसले का ट्रेनें के संचालन पर कोई असर नहीं पड़ेगा. ट्रेनें रेलवे यात्रियों को उनके गंतव्यों तक पहुंचाने के लिए तैयार हैं. काफी सारी ट्रेनें चल रही हैं. सभी ट्रेनें इसी तरह चलती रहेंगी.' गौरतलब है कि दिल्ली में लगभग हर दिन 25,500 मामले सामने आ रहे हैं, जिससे शहर की स्वास्थ्य प्रणाली पर भार बढ़ गया है. इसलिए ट्रेनों की संख्या को बढ़ाया गया है.


LIVE TV