नई दिल्ली: बाहुबली सेवक (Bahubali Servant) के तौर पर प्रसिद्ध अनिल गोचिकर एक अंतरराष्ट्रीय बॉडीबिल्डर (International Bodybuilder) हैं. इंजीनियरिंग की डिग्री पूरी करने के बाद जब वे अपने घर पुरी (Puri) लौटे तब अपने बड़े भाई से प्रभावित होकर उन्हें बॉडी बिल्डिंग (Body Building) का चस्का लग गया.


कौन है भगवान जगन्नाथ का 'बाहुबली बॉडीगार्ड'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें कि भगवान जगन्नाथ (Lord Jagannath) के बाहुबली बॉडीगार्ड (Bahubali Bodyguard) का नाम अनिल गोचिकर (Anil Gochikar) है. सोशल मीडिया (Social Media) पर अच्छी खासी लोकप्रियता हासिल करने वाले गोचिकर बचपन से ही अखाड़े में भाग लेते रहे हैं. बॉडी बिल्डिंग (Body Building) में अपनी अलग जगह बनाने के साथ उन्हें कई पुरस्कारों से सम्मानित भी किया जा चुका है. गोचिकर का परिवार पीढ़ियों से भगवान जगन्नाथ के व्यक्तिगत सुरक्षा बल (Personal Protection Force) का हिस्सा रहा है.


ये भी पढें: जम्मू-कश्मीर के पुलिस अधिकारी बाबू राम को मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित


इंटरनेशनल बॉडीबिल्डर्स चैंपियनशिप में जीता गोल्ड


सात बार मिस्टर ओडिशा (Mr. Odisha) और तीन बार ईस्टर्न इंडिया चैंपियन (Eastern India Champion) बनने के साथ तो इनकी उपलब्धियां शुरू होती हैं. बता दें गोचिकर चार बार मिस्टर इंडिया (Mr. India) का खिताब जीत चुके हैं. 2014 में वर्ल्ड चैंपियनशिप (World Championship) में उन्होंने ब्रॉन्ज (Bronze) अपने नाम किया था. इसके अलावा 2016 में दुबई में हुई इंटरनेशनल बॉडीबिल्डर्स चैंपियनशिप (International Bodybuilders Championship) में गोल्ड (Gold) हासिल कर इन्होंने भारत का नाम रौशन किया था. 


अनिल गोचिकर हैं शुद्ध शाकाहारी


गोचिकर की ऐसी बॉडी (Body) देखकर आपके मन में कहीं ना कहीं ये ख्याल जरूर आया होगा कि ऐसी बॉडी केवल मांसाहारी भोजन (Non-Vegetarian Food) या अंडे (Eggs) खाने से ही बन सकती है. आपकी गलतफहमी को तोड़ते हुए बता दें कि गोचिकर शुद्ध शाकाहारी (Vegetarian) हैं. लेकिन उनका मानना है कि अगर आप शाकाहारी हैं तो आपको अच्छी बॉडी बनाने के लिए मांसाहारी व्यक्ति की तुलना में ज्यादा कसरत करनी पड़ेगी.



ये भी पढें: बड़े बड़े दावे करने वालों ने अपने लिए ढूंढी सेफ सीट, जानिए कौन कहां से लड़ रहा चुनाव


'भगवान की सेवा नहीं तो इस शरीर का क्या फायदा'


अनिल गोचिकर (Anil Gochikar) कहते हैं कि अगर भगवान की सेवा में कुछ योगदान ना करें तो इस शरीर का कुछ फायदा नहीं है. बाहुबली बॉडीगार्ड (Bahubali Bodyguard) भगवान की शक्ति (Power Of God) पर अटूट भरोसा करते हैं. कोविड-19 (Covid-19) के दौरान गोचिकर ग्रैंड रोड (Grand Road) पर रथ खींचते हुए दिखाई दिए थे जिसके बाद उनको सोशल मीडिया (Social Media) द्वारा लोगों का भरपूर प्यार मिला था.


LIVE TV