LPG Gas Cylinder New Rate: नए साल के मौके पर देशवासियों को बड़ी राहत मिली है. एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 14.50 रुपये की कमी दर्ज की गई है. हालांकि यह राहत सिर्फ कमर्शियल सिलेंडर यानी 19Kg वाले एलपीजी सिलेंडर वालों के लिए है. जबकि घरेलू गैस सिलेंडर यानी 14kg वाले की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. कमर्शियल सिलेंडर की बात करें तो राजधानी दिल्ली में कीमतें घटने के बाद अब 1804 रुपये में मिलेगा, जबकि इससे पहले 1818.50 में मिलता था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके अलावा एयरलाइंस को भी नए साल पर फ्यूल की कीमतें करके बड़ा गिफ्ट दिया गया है. OMCs ने 1 जनवरी से हवाई ईंधन की कीमतों में कमी कर दी है. नियमित मासिक अपडेट के हिस्से के रूप में 1 जनवरी 2025 को विमानन ईंधन की कीमतों में संशोधन किया जाएगा. इस बदलाव से एयरलाइन टिकट की कीमतों पर असर पड़ने की उम्मीद है, जिसमें नई ईंधन दरों के आधार पर वृद्धि देखी जा सकती है. हवाई ईंधन के दाम ATF कीमतों में 11401.37 रुपये किलो लीटर की राहत दिसंबर में हुई थी. 1318.12/किलो लीटर की बढ़ोतरी नवंबर महीने में भी 2941.5 रुपये प्रति किलो लीटर दाम बढ़े थे.


जबकि घरेलू गैस सिलेंडर की बात करें तो उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत में साल 2025 के पहले दिन भी कोई बदलाव नहीं हुआ है. राजधानी दिल्ली में 14kg यानी घरेलू सिलेंडर 1 अगस्त 2024 के रेट्स पर ही मिलेंगे. इसके अलावा पटना की बात करें तो यहां घरेलू सिलेंडर पुराने रेट्स यानी 892.50 रुपये में मिलेगा. कोलकाता में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 829, मुंबई में 802.50 और चेन्नई में 818.50 रुपये है. इसके अलावा पटना में घरेलू सिलेंडर की कीमत 892.50 रुपये में मिलेगा. 

2024 में कैसे-कैसे बदले दाम


 


Month Rate (₹)
January 1755.50
February 1769.50
March 1795.00
April 1764.50
May 1745.50
June 1676.00
July 1646.00
August 1652.50
September 1691.50
October 1740.00
November 1802.00
December 1818.50