New Army Chief: लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे (Lt Gen Manoj Pande) देश के नए सेना प्रमुख नियुक्त किए गए. आगामी 30 अप्रैल को लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे को भारतीय सेना की कमान सौंपी जाएगी. 


मनोज पांडे ही सबसे वरिष्ठ अधिकारी



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि वर्तमान सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे (General MM Naravane) इस महीने के आखिर में सेवानिवृत्त (Retired) हो रहे हैं. मनोज मुकुंद नरवणे के बाद लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे ही सेना में सबसे वरिष्ठ अधिकारी हैं. 


कई उपलब्धियों से सजा है मनोज पांडे का करियर


लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे ने अपने 39 साल के सैन्य करियर में, पश्चिमी थिएटर में एक इंजीनियर ब्रिगेड, LOC पर पैदल सेना ब्रिगेड, लद्दाख सेक्टर में एक पर्वतीय डिवीजन और उत्तर-पूर्व में एक कोर की कमान संभाली है. पूर्वी कमान का कार्यभार संभालने से पहले वह अंडमान और निकोबार कमान के कमांडर-इन-चीफ का कार्यभार संभाल चुके हैं.


CDS बनेंगे नरवणे?


गौरतलब है कि अब जनरल नरवणे (General MM Naravane) को चीफ आफ डिफेंस स्टाफ (Chief of Defence Staff, CDS) पद का सबसे योग्य दावेदार माना जा रहा है.


यह भी पढ़ें: Jahangirpuri Violence: पुलिस ने VHP और बजरंग दल के आयोजकों पर दर्ज किया मुकदमा


खाली है CDS का पद?


उल्लेखनीय है कि हेलीकॉप्‍टर हादसे में देश के पहले CDS जनरल बिपिन रावत के निधन के बाद से अभी तक उनका पद खाली है. 8 दिसंबर 2021 को एक हेलीकॉप्टर हादसे में जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और 12 अन्य सैन्य अधिकारियों की मृत्यु हो गई थी. हाल ही में जनरल बिपिन रावत को मरणोपरांत देश के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्‍मान पद्मविभूषण से सम्मानित किया गया था. जनरल रावत की बेटियों (तारिणी और कीर्तिका) ने यह सम्‍मान ग्रहण किया था.


LIVE TV