नई दिल्ली: भारतीय सेना के डीजीएमओ ले.जनरल रणबीर सिंह भारतीय सेना की सबसे महत्वपूर्ण माने जाने वाली नॉर्दन कमांड के कमांडर होंगे. ले.जनरल सिंह ले.जनरल देवराज अंबु का स्थान लेंगे. बता दें कि ले. जनरल देवराज अंबु को उप सेना प्रमुख के पद पर नियुक्त किया गया है. सेना की नॉर्दन कमांड के बारे में हम आपको बता दें कि यह इकलौती ऐसी कमांड है जो पाकिस्तान और चीन की सीमा पर किसी भी स्थिति से निबटने के लिए सबसे आगे होती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नॉर्थन कमांड पाकिस्तान से साथ लगने वाली एलओसी और चीन के साथ लगने वाली एलएसी दोनों पर मुस्तैद रहती है. इसके साथ ही नॉर्थन कमांड जम्मू कश्मीर में आतंकवाद विरोधी कार्रवाई में भी अहम भूमिका निभाती है.



लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह इससे पहले पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक करने वाले सेना की मिलिट्री ऑपरेशन्स टीम के प्रमुख यानि डारेक्टर जनरल मिलिट्री ऑपरेशन्स (DGMO) थे. सितंबर 2016 में हुए उरी आतंकवादी हमले का बदला लेने के लिए सेना ने पाकिस्तान में घुसकर उसकी कई चौकियों को तबाह कर दिया था. इस सर्जिकल स्ट्राइक की घोषणा उस समय के डीजीएमओ ले.जनरल रणबीर सिंह ने ही की थी.



रक्षा सूत्रों के मुताबिक 23 मई को ले जनरल अंबु को उप सेना प्रमुख बनाए जाने के बाद से ही ऐसी खबर आ रही थी कि अंबु की जगह ले. जनरल रणबीर सिंह को नियुक्ति किया जाएगा. बता दें कि आगामी एक जून को ले. जनरल अंबु से जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ का पदभार ग्रहण करेंगे.


यह भी पढ़ेंः'सर्जिकल स्ट्राइक' LoC पार कर सेना 300 मीटर तक अंदर घुसी


ले. जनरल अंबु ने देश केी सबसे महत्वपूर्ण कमान के कमांडर का पदभार दिसंबर 2016 में संभाला था. वह आगामी 31 मद को ले जनरल शरत चंद के स्थान पर उप सेना प्रमुख का पदभार संभालेंगे. ले. जनरल चंद उसी दिन रिटायर होने वाले है.