नई दिल्ली: सिंघू बॉर्डर (Singhu Border) पर किसानों के प्रदर्शन (Farmers Protest) में रोटी बनाने वाली मशीन, सौर पैनल तथा वाशिंग मशीनों की मौजूदगी के बीच अब पानी गर्म करने के लिए ‘मेड इन पंजाब’ देसी गीजर भी पहुंच गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देसी गीजर के बारे में 52 वर्षीय मनजिंदर सिंह ने कहा, ‘यह पंजाबी जुगाड़ है. हम इसे देसी गीजर कहते हैं. पंजाब में यह हर घर में है. अब यह यहां भी हमारे पास है. हमें यह संगत ने लंगर में इस्तेमाल करने के लिए दिया है.’ लुधियाना के गुरप्रीत सिंह इस गीजर के पहुंचने से खुश हैं. 


ये भी पढ़ें:- इस राज्य में 1 जनवरी से खुलेंगे स्कूल और कॉलेज, ऑनलाइन क्लास भी रहेंगी जारी


वहीं, गाजियाबाद के निवासी अजय नागर इसे देखकर आश्चर्यचकित हैं. पूर्व में ‘पिज्जा लंगर’ और ‘सलून सेवा’ जैसी चीजों के लिए भी सिंघू बॉर्डर पर हो रहा प्रदर्शन चर्चाओं में रहा है. नए कृषि कानूनों के खिलाफ हजारों किसान नवंबर के अंत से दिल्ली की सीमा पर डटे हैं जिनमें से अधिकतर पंजाब और हरियाणा से हैं.


LIVE TV