नीमच में तेजी से फैल रहा बर्ड फ्लू, 14 कौवे और 3 बगुले मिले मृत, करीब 430 मुर्गे-मुर्गियों को डिस्पोज किया गया
पशुपालन अधिकारी का कहना है कि बर्ड फ्लू वायरस राजस्थान के अजमेर से नीमच में आया है. उनका कहना है कि जिस चिकन शॉप पर अजमेर से पोल्ट्री मंगाई जाती है, वहीं के चाकू और टेबल पर बर्ड फ्लू वायरस की पुष्टि हुई है.
नीमचः नीमच में बर्ड फ्लू वायरस की पुष्टि होने के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है. गुरुवार को शहर की जिन दुकानों को सील किया गया था, वहां शुक्रवार को नगर पालिका, पशु चिकित्सा और पुलिस टीम फिर पहुंची. करीब 430 मुर्गे-मुर्गियों को जब्त कर डिस्पोज किया गया.
ये भी पढ़ें- बर्ड फ्लू से बचाने के लिए कड़कनाथ को पिलाई जा रही हल्दी, कृषि वैज्ञानिक ने बताया किस तरह करें उपयोग
राजस्थान के अजमेर से आया बर्ड फ्लू
पशुपालन अधिकारी का कहना है कि बर्ड फ्लू वायरस राजस्थान के अजमेर से नीमच में आया है. उनका कहना है कि जिस चिकन शॉप पर अजमेर से पोल्ट्री मंगाई जाती है, वहीं के चाकू और टेबल पर बर्ड फ्लू वायरस की पुष्टि हुई है.
ये भी पढ़ें-मध्य प्रदेश के 9 जिलों में फैला बर्ड फ्लू, अब तक कुल 885 कौवों की मौत
सीमावर्ती इलाका किया गया सील
बर्ड फ्लू की दस्तक के बाद कलेक्टर जितेंद्र सिंह राजे के निर्देश पर नीमच जिले से सटे सीमावर्ती इलाकों को सील कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक नीमच जिले से मुर्गे.मुर्गियों की गाड़ी ना बाहर जाएगी और ना राजस्थान से जिले में प्रवेश करेगी.
कौओं के साथ बगुलों की भी मौत
नीमच में शनिवार को 14 कौवे और 3 बगुले मृत मिले. इसके बाद मरने वाले पक्षियों की संख्या 58 हो गई है. इसे देखते हुए कलेक्टर ने 7 दिन तक चिकन, अंडा, मछली व मटन के विक्रय पर रोक लगा दी है.
ये भी पढ़ें-इंदौर-नीमच में मुर्गी बाजार से लिए सैंपल में बर्ड फ्लू की पुष्टि, बैन हो सकता है चिकन-अंडा
पीपीई किट पहन कर पहुंचा नगल पालिका अमला
इससे पहले गुरुवार देर शाम कलेक्टर के निर्देश पर शहर के मूलचंद मार्ग, बघाना, इंदिरा नगर व सिटी क्षेत्र में स्थित पोल्ट्री और मटन की 52 दुकानों को अगले आदेश तक के लिए सील कर दिया गया था. शुक्रवार को पशु चिकित्सा विभाग, नगर पालिका और पुलिसकर्मी पीपीई किट पहनकर कर वहां पहुंचे. सील की गईं दुकानों से सभी पोल्ट्री और मटन को जब्त कर डिस्पोज किया और पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज कराया.
ये भी पढ़ें-Bird Flu: इंदौर में चिकन की बिक्री पर 7 दिनों तक रोक, अब तक 250 से अधिक कौवों की मौत
8 फीट गहरा गड्ढा खोदकर दफनाया
दिनभर चली कार्रवाई के दौरान 430 मुर्गे-मुर्गियों को कचरा वाहन में भरकर शहर से दूर ले जाकर 8 फीट गहरे गड्ढे में गाड़ दिया गया. नीमच में मटन.चिकन की दुकानें 7 दिन तक बंद रहेंगी. बर्ड फ्लू वायरस का संक्रमण ना फैले इसे लेकर भी आमजन को जागरूक किया जा रहा है.
Watch LIVE TV-