भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार ने हर ग्राम पंचायत में पटवारी की नियुक्ति करने की कवायद शुरू कर दी है. अब प्रदेश के हर ग्राम पंचायत में पटवारी नियुक्त किया जा सकता है. इस नयुक्ति के लिए करीब 4 हजार नए पद स्वीकृत किए जा सकते हैं. इस संबंध में प्रस्ताव अगली कैबिनेट की बैठक में आने की संभावना है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रदेश में 22795 ग्राम पंचायतें हैं, जिनमें 19 हजार पटवारियों के पद पहले से ही स्वीकृत हैं और करीब 4 हजार से अधिक पटवारियों की जरूरत है. पहले पटवारी के पद लगभग 16 हजार थे पर सरकार इस पर पुनर्विचार करते हुए 23 हजार पदों की कवायद कर रही है. 


राजस्व मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने कहा, ''जल्द से जल्द पटवारी की कमियों को पूरा किया जाएगा, फिलहाल इस प्रस्ताव को कैबिनेट तक ले जाने की कोशिश चल रही है.'' गोविन्द सिंह राजपूत की मानें तो 2-3 हलके में केवल एक ही पटवारी कार्यभार संभालता है जिसके कारण काम समय पर पूरा नहीं हो पाता. अगर हर हलके के लिए 1-1 पटवारी नियुक्त कर लिया जाए तो काम समय पर हो पाएगा. इसी परिपेक्ष्य में सरकार ने यह कदम उठाया है.