ग्वालियर में 7 दिन का कर्फ्यू, फिर भी नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखे लोग
ग्वालियर को कोरोना वायरस से मुक्त कराने के लिए जिला प्रशासन ने सात दिन के लिए कर्फ्यू घोषित किया है. बावजूद इसके लोग समझने का नाम नहीं ले रहे हैं.
ग्वालियर/ शैलेंद्र सिंह : ग्वालियर को कोरोना वायरस से मुक्त कराने के लिए जिला प्रशासन ने सात दिन के लिए कर्फ्यू घोषित किया है. बावजूद इसके लोग समझने का नाम नहीं ले रहे हैं. ग्वालियर की सड़कों पर लोग बेवजह घूमते नजर आ रहे हैं.
प्रशासन का दावा है कि जिला पुलिस बल के अतिरिक्त कुछ बल बुलाया गया है जिन्हें अलग-अलग चेकिंग प्वाइंट और पेट्रोल पार्टियों में तैनात किया गया है ताकि कोई भी व्यक्ति बिना वाजिब कारण के घरों से बाहर ना निकले.
ये भी पढ़ें: भोपाल पुलिस को बड़ी सफलता, यौन शोषण के आरोप में फरार चल रहा प्यारे मियां श्रीनगर से गिरफ्तार
इसके साथ ही प्रशासन ने नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है. आपको बता दें कि ग्वालियर में कोरोना का संक्रमण कम्युनिटी स्प्रेड के स्तर पर है. प्रशासन लगातार लोगों से घरों से बाहर ना निकलने की अपील कर रहा है. इसी के मद्देनजर सात दिन का कर्फ्यू लगाया गया है.
watch live tv: