Good News: बिहार के रक्सौल में एयरपोर्ट निर्माण के लिए जल्द ही जमीन अधिग्रहण का काम शुरू होने वाला है. इसके लिए नीतीश कैबिनेट ने पैसे भी जारी कर दिए हैं.
Trending Photos
बेतिया: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज बिहार सरकार की कैबिनेट की बैठक हुई. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं.वहीं कैबिनेट बेतिया के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आया है. नीतीश कुमार ने कैबिनेट बैठक चम्पारण को एक-दो नहीं बल्कि सात सौगात दी है. बिहार सरकार ने कैबिनेट से सात प्रस्तावों पर मुहर लगा दी है. जिसके तहत रक्सौल हवाई अड्डे के लिए जमीन अधिग्रहण करने के लिए 207 करोड़ की राशि रिलीज कर दी गई है. वहीं रकसौल प्लांट के लिए 67 करोड़ की राशि मंजूरी मिली है. इसके साथ ही 73 करोड़ की राशि फोर लेन और थ्री लेन के लिए जारी की गई है.
कैबिनेट बैठक में 148 करोड़ पावर ग्रिड के लिए भी मंजूरी मिली है. वहीं चनपटिया स्टार्टअप के लिए भी 29 एकड़ जमीन आवेटित की गई है. वहीं चनपटिया स्टार्टअप अब उद्योग विभाग के अधीन हो गया है. अब यहां टेक्सटाइल पार्क लेदर फैक्ट्री की शुरुआत होगी. इसके अलावा कैबिनेट की बैठक में गन्ना किसानों को 10 रुपये प्रतिक्विंटल प्रोत्साहित राशि की मंजूरी मिली है. वहीं कैबिनेट की बैठक के बाद बेतिया सांसद डॉ संजय जायसवाल ने सीएम नीतीश कुमार का आभार प्रकट किया है.
सांसद ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है. मेरे लोकसभा क्षेत्र में आज सौगात की बारिश हुई है. चम्पारण मुख्यमंत्री के दिल में बसता है. बता दें कि भारत-नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल एयरपोर्ट का लोगों को दशकों से इंतजार है. कैबिनेट बैठक में जमीन अधिग्रहण के लिए पैसा रिलीज होने के बाद अब संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही रक्सौल एयरपोर्ट का निर्माण शुरू हो जाएगा. बता दें कि एयरपोर्ट के पास पहले से उपलब्ध जमीन के अलावा 139 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाना है. जिसके लिए प्रारंभिक प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है.
इनपुट- धनंजय द्विवेदी
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!