शिवपुरी: मध्य प्रदेश में 27  सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले टिकट बंटवारे के साथ ही कांग्रेस में बगावत का दौर तेज हो गया है. जहां टिकट ना मिलने से नेता विरोध जता रहे हैं. वहीं  मैदान में उतारे गए प्रत्याशी के खिलाफ कार्यकर्ता भी नारेबाजी कर रहे हैं. शिवपुरी के करैरा से कांग्रेस प्रत्याशी प्रागीलाल का जमकर विरोध हो रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

करैरा में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के विरोध में नारे लगाए और औऱ प्रागीलाल जाटव का पुतला दहन किया. इसी के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि अगर करैरा उपचुनाव में टिकट नहीं बदला तो भारी संख्या में कार्यकर्ता कमलनाथ को इस्तीफा भेजेंगे.


आपको बता दें कि प्रागीलाल जाटव हाल ही में बीएसपी का साथ छोड़ कांग्रेस के साथ आए हैं. वे तीन बार बीएसपी से चुनाव लड़े,  दो बार दूसरे नम्बर रहे और एक बार 2018 में तीसरे नम्बर पर आए थे.  अभी तक उन्होंने किसी भी चुनाव में जीत हासिल नहीं की है.


ये भी पढ़ें: टिकट के लालच में कांग्रेस में आए, नहीं मिला तो बोले- मेरा वकील कमजोर था


गौरतलब है कि करैरा सीट के अलावा अशोक नगर सीट पर टिकट को लेकर घमासान छिड़ा है. बीजेपी छोड़ कांग्रेस का दामन थामने वाले गोपाल कौल को यहां भी निराशा हाथ लगी. पार्टी ने उनकी जगह आशा दोहरे को मैदान में उतार दिया. इसलिए उनका दर्द छलक रहा है. उन्होंने कांग्रेस को अपने निशाने पर लेते हुए कहा कि मेरा वकील कमजोर था, इसीलिए मुझे टिकट नहीं मिला. 


कांग्रेस में आए बीजेपी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष गोपाल कौल ने टिकट ना मिलने पर कहा कि मेरा वकील कमजोर था, इसलिए मुझे कांग्रेस से टिकट नहीं मिला. कांग्रेस ने आशा दोहरे के वकील की बात मानी, इसलिए उन्हें मैदान में उतार दिया गया. उन्होंने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि राजनीति में वकालत तो चलती है,बिना वकील के कांग्रेस में टिकट नहीं मिलता. 


आपको बता दें कि कांग्रेस ने शुक्रवार को 15 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे. मध्य प्रदेश की दिमनी विधानसभा सीट से रविंद्र सिंह तोमर, अंबाह सीट से सत्य प्रकाश,गोहद सीट से मेवाराम जाटव, ग्वालियर से सुनील शर्मा, डबरा से सुरेश राजे, करैरा सीट से प्रागी लाल जाटव, भांडेर से फूल सिंह बरैया, बमोरी से कहैन्या लाल, अशोक नगर से आशा दोहरे, अनुपपूर से विश्वनाथ, सांची से मदन लाल चौधरी, आगर से विपिन वानखेड़े,  हाटपिपलिया से राजवीर सिंह बघेल, नेपानगर से राम किश्न, सांवेर से प्रेमचंद गुड्डू को टिकट दिया था. 


WATCH LIVE TV: