उज्जैन: कुख्यात बदमाश ओम जाटल के मकानों पर चला प्रशासन का बुलडोजर
प्रकाश उर्फ ओम जाटव विभिन्न गंभीर अपराधों में संलिप्त है. उसके खिलाफ हत्या के प्रकरण, हत्या का प्रयास, घर घुसकर मारपीट, लूट, अवैध हथियार रखना, मारपीट, चोरी-डकैती की तैयारी, शासकीय कार्य में बाधा डालने जैसे कुल 39 अपराध दर्ज हैं.
मनोज जैन/उज्जैन: हत्या सहित 65 अपराधों में लिप्त कुख्यात अपराधी ओम जाटव के दो घरों पर प्रशासन का बुलडोजर चल गया है. शासन द्वारा माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत 25 जुलाई को पुलिस और प्रशासन की टीम ने ओम जाटव के घर को जमींदोज कर दिया. बता दें कि ओम जाटव इस वक्त जेल में बंद है.
आपको बता दें कि प्रकाश उर्फ ओम जाटव विभिन्न गंभीर अपराधों में संलिप्त है. उसके खिलाफ हत्या के प्रकरण, हत्या का प्रयास, घर घुसकर मारपीट, लूट, अवैध हथियार रखना, मारपीट, चोरी-डकैती की तैयारी, शासकीय कार्य में बाधा डालने जैसे कुल 39 अपराध दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें-CM शिवराज की Covid-19 की रिपोर्ट पर शुरू 'कोरोना पॉलिटिक्स', दिग्विजय ने ऐसे ली चुटकी
बताया जाता है कि अपराधी का आतंक पूरे क्षेत्र में फैला हुआ है.कुख्यात बदमाश वर्तमात में भी 3 मई 2020 को हुई एक हत्या के प्रकरण में आरोपित है. बदमाश ओम जटवा द्वारा निर्मित अवैध संपत्ति( दो मंजिला दो मकान) को चिन्हित कर नगर निगम व प्रशासन द्वारा गिराया गया है.
Watch LIVE TV-