शैलेंद्र सिंह/ग्वालियर: ग्वालियर में आयोजित हुए किसान सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शिरकत करने पहुंचे. इस कार्यक्रम में ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी जनप्रतिनिधियों को बुलाया गया था.  साल 2019 के लोकसभा चुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया को गुना से पटखनी देने वाले केपी यादव भी पहुंचे थे. वह चुनाव के बाद पहली बार सिंधिया के साथ मंच साझा करते नजर आए. लेकिन दोनों की कुर्सियां अगल-बगल न होकर 6 सीट के अंतर पर लगी थीं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

VD शर्मा का बयान, अवॉर्ड वापसी गैंग से अवॉर्ड छीन लेना चाहिए


मंच पर रहा सिंधिया का दबदबा
कार्यक्रम में मंच पर सिंधिया समर्थकों का दबदबा साफ देखने को मिला. प्रदेश सरकार में मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, उपचुनाव में हार के बाद मंत्री पद से इस्तीफा दे चुकीं इमरती देवी और मंत्री गिर्राज दंडोतिया, पूर्व विधायक मुन्ना लाल गोयल प्रथम पंक्ति में बैठे. वहीं पूर्व मंत्री अटल बिहारी के भांजे अनूप मिश्रा, पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह और नरेंद्र सिंह तोमर समर्थक विधायक सूबेदार सिंह दूसरी पंक्ति में बैठे थे.


कांस्टेबल के परिचित जुआरियों को सिपाही ने पकड़ा तो किराए के गुंडों से करवा दी पिटाई


सिंधिया-तोमर समर्थकों में नारेबाजी
जब ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर एयरपोर्ट पर पहुंचे तो इन दोनों के समर्थक दो फाड़ नजर आ रहे थे. दोनों के समर्थक अपने-अपने नेताओं की जय जयकार करने में लगे हुए थे. दरसल जब ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस में हुआ करते थे तो उनका ग्वालियर-चंबल संभाग में एकछत्र राज चलता था. वहीं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर इस अंचल के सबसे बड़े नेता कहे जाते हैं. लेकिन अब दोनों एक ही पार्टी में हैं, ऐसे में दोनों के समर्थक एकजुट न होकर अपने-अपने नेता को ग्वालियर चंबल-संभाग का बड़ा नेता बताने की कोशिश में जुटे दिखे.


WATCH LIVE TV