VD शर्मा का बयान, अवॉर्ड वापसी गैंग से अवॉर्ड छीन लेना चाहिए
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh808296

VD शर्मा का बयान, अवॉर्ड वापसी गैंग से अवॉर्ड छीन लेना चाहिए

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने अवॉर्ड वापस करने वालों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अवॉर्ड वापस करने वालों से अवॉर्ड छीन लेना चाहिए. 

वीडी शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी

दुष्यंत कुमार मिश्रा/रीवाः बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) ने रीवा में आयोजित बीजेपी के किसान सम्मलेन में अवॉर्ड वापसी पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि जो लोग अवॉर्ड वापस कर रहे हैं उनसे अवॉर्ड वापस नहीं लेना चाहिए बल्कि छीन लेना चाहिए. 

देश में अस्थिरता लाने की हो रही कोशिश
वीडी शर्मा ने कहा कि देश विरोधी ताकते लगातार किसान आंदोलन की आड़ में देश में अस्थिरता पैदा करने की कोशिश हो रही है. किसान आंदोलन के नाम पर खालिस्तान के समर्थन में नारे लग रहे हैं, किसानों के नाम पर अवॉर्ड वापसी करवाई जा रही है. लेकिन किसानों को कितना भी गुमराह करने की कोशिश कर ली जाए किसान किसी के बहकावे में नहीं आने वाला.

ये भी पढ़ेंः कृषि मंत्री तोमर बोले- ''किसानों से हम सिर झुकाकर बातचीत को तैयार, जल्द खत्म होगा आंदोलन'

MSP बंद नहीं होगी 
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि विपक्ष के लोग झूठ फैला रहे हैं कि नए कृषि कानून आने से मंडियों में एमएसपी (MSP) बंद हो जाएगी. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पहले ही यह स्पष्ट कर चुके हैं कि एमएसपी किसी भी कीमत पर बंद नहीं होगी. इस बात की जानकारी किसानों को भी है. विपक्ष केवल किसानों के नाम पर राजनीति करने में लगा है. 

किसानों के विकास के लिए संकल्पित बीजेपी 
वीडी शर्मा ने कहा कि बीजेपी किसानों के विकास के लिए संकल्पित है, इसलिए अभूतपूर्व फैंसले इस उद्देश्य को ध्यान में रखकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ले रही है. ताकि देश के किसानों का फायदा हो सके. देश और मध्य प्रदेश की जनता और किसान भाई अच्छी तरह से समझते हैं कि कांग्रेस ने वर्षों तक उन्हें धोखा दिया है उनकी चिंता नहीं की और आज यही कांग्रेस किसानों की हितेषी बन रही है. लेकिन किसान भाई किसी के बहकावें में ना आएं क्योंकि यह कानून उनके हित में है. 

ये भी पढ़ेंः कमलनाथ-दिग्गी किसानों के लिए रखेंगे उपवास, बोले CM शिवराज- पहले अपने पापों का प्रायश्चित करो

युवा कांग्रेस चुनाव में फर्जीवाड़े का आरोप, बड़े नेताओं ने चहेतों को पद दिलाने के लिए बदले नियम

ये भी देखेंः युवक ने लगाई मोबाइल टावर से छलांग, देखें VIDEO

अंधेरे में शावकों के साथ चहलकदमी करती दिखी बाघिन, देखें VIDEO

 

WATCH LIVE TV

Trending news