FB से दोस्ती कर युवती के घर पहुंचा सनकी युवक, मां-बेटी को बनाया बंधक, जानिए फिर क्या हुआ
जानकारी के मुताबिक रोहित की रीवा में रहने वाली एक युवती से फेसबुक के जरिए दोस्ती हुई थी. जिसके बाद वह युवती से बात करने लगा और इसी बीच उसे युवती से प्यार हो गया.
रीवा: रीवा के समान थाना क्षेत्र के आजाद नगर में तीन घंटे तक मां-बेटी को बंधक बनाने वाले सनकी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही मां-बेटी को भी सकुशल बरामद कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से एक कट्टा और 3 जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. जानकारी के मुताबिक 2 साल पहले भी आरोपी ने भोपाल में एक मॉडल को बंधक बनाया था. हालांकि बाद में उसे जमानत पर छोड़ दिया गया था.
बिना बताए बुआ के घर कार्यक्रम में गई पत्नी, गुस्साए पति ने घोंप दिया चाकू
युवती को साथ ले जाने के लिए मुंबई से पहुंचा रीवा
जानकारी के मुताबिक रोहित की रीवा में रहने वाली एक युवती से फेसबुक के जरिए दोस्ती हुई थी. जिसके बाद वह युवती से बात करने लगा और इसी बीच उसे युवती से प्यार हो गया. चैट के दौरान ही वह युवती का एड्रेस पता कर लिया और मुंबई से सोमवार को रीवा स्थित उसके घर पहुंच गया. इस दौरान बालकनी में युवती उसे दिख गई और वह उसे साथ चलने को कहने लगा. लेकिन जब युवती ने ऐसा करने से मना कर दिया तो वह उस पर कट्टा सटा दिया. इस बीच युवती की मां भी वहां पहुंच गई और विरोध करने लगी. जिसके बाद सनकी युवक ने उसकी मां को भी कट्टा सटा दिया और घर के एक कमरे में ले जाकर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया.
इस बात की जानकारी जब पड़ोसियों को लगी तो उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब युवक को दरवाजा खोलने के लिए कहा तो वह अंदर से गाली देना लगा और पुलिस पर फायर कर दिया. हालांकि किसी तरह पुलिस ने सनकी युवक के चंगुल से युवती और उसकी मां को मुक्त करा लिया.
'कोरोना GO-GO कोरोना' वाले मंत्री आठवले CORONA के खिलाफ आ गए नए नारे के साथ
10 माह पहले हुई थी दोस्ती
पुलिस के अनुसार दस माह पहले रोहित की दोस्ती युवती से सोशल मीडिया पर हुई थी. जिसके बाद वह युवती को मुंबई ले जाने के इरादे से सुबह 3 बजे उसके घर पहुंच गया. और मां- बेटी को बंधक बना लिया. पुलिस के मुताबिक आरोपी रोहित सनकी युवक है. वह मूलरूप से उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का रहने वाला है. जो मुंबई में रह रहा है और खुद को फिल्मों में काम करने वाला मेकअप आर्टिस्ट बताता है. फिलहाल उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले में उससे पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें-
नए साल के जश्न को लेकर बड़ा फैसला! 21 साल से कम उम्र के युवा नहीं खरीद सकेंगे शराब, ये है वजह
पनीर खाने से रह सकते हैं इन रोगों से दूर, डॉक्टर भी देते हैं सलाह
गांव के पास अठखेलियां करते दिखे 'वनराज', आप भी देखिए टाइगर का ये मजेदार VIDEO
Watch Live TV