देवेंद्र मिश्रा/धमतरी: छत्तीसगढ़ में हाथियों के मरने का सिलसिला रुकने  का नाम नहीं ले रहा है. सूरजपुर के बाद आज धमतरी में भी दलदल में फंसने से एक नन्हें हाथी की मौत हो गई. नन्हें हाथी के फंसने की खबर जब ग्रामीणों को हुई तो उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग को दी. वन विभाग के कर्मचारी जब तक पहुंचते तब तक नन्हें हाथी की मौत हो चुकी थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

धमतरी के डीएफओ अमिताभ बाजपेयी ने बताया कि उरपुटी गांव के दलदल में एक नन्हें हाथी की फंसकर मौत हो गई. नन्हें हाथी के दलदल में फंसने की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी, जिसके बाद रेस्क्यू के लिए वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए. लेकिन जब तक नन्हें हाथी का रेस्क्यू किया जाता, तब तक उसकी मौत हो गई थी. फिलहाल नन्हें हाथी का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.


ग्वालियर: कोरोना के कम्युनिटी स्प्रेड का पता लगाने अब पूल टेस्ट को तैयार प्रशासन


आपको बता दें कि गरियाबंद से 21 हाथियों का दल भटक कर बीते सप्ताह धमतरी पहुंचा था और एक सप्ताह से ये दल धमतरी के जंगलों में विचरण कर रहा है. इसी दौरान नन्हा हाथी दल से बिछड़ गया और खाने की तलाश में दलदल में फंस गया था.


Watch Live TV-