झांसी/पन्ना: आगरा में लापता हुई बस को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. बस मालिक ने बताया कि बस की कोई किश्त बाकी नहीं थी. यह जानकारी झांसी एसएसपी को कल्पना बस के मालिक ने दी है. बस मालिक के रिश्तेदार गगन आनंद झांसी के एसएसपी से मिलने पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि बस जो हाईजैक की गई है वह किसी भी कंपनी से फाइनेंस नहीं थी. ना ही उसकी एमआई देना थी. उन्होंने इस पर साजिश की आशंका जताई है. गगन ने बताया कि कल्पना बस ट्रैवल के मालिक के परिवार मैं मौत हुई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आगरा से लापता हुई बस उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में मिली है. पुलिस ने बस रिकवर होने की सूचना दी है. आगरा बस हाइजैक मामले को संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गृह विभाग को आदेश दिए हैं. सीएम के आदेशानुसार फाइनेंस कंपनी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सीएम योगी ने जल्द से जल्द दोषियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कार्यवाई कर पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है.


यूपी के सीएम योगी ने लिया मामले का संज्ञान, फाइनेंस कंपनी के खिलाफ तुरंत कार्रवाई के दिए आदेश


आपको बता दें कि ये पूरा मामला उस बस का है जो तड़के सुबह गुरुग्राम से मध्य प्रदेश के पन्ना जा रही थी. आरोप है कि इस बस को एक फाइनेंस कंपनी कर्मियों ने रास्ते में रोक लिया था. कुबेरपुर तक ये लोग ड्राइवर और कंडक्टर को साथ ले गए, फिर उन्हें उतारकर 34 सवारियों से भरकर फाइनेंसकर्मी बस अपने साथ लेकर चले गए थे. 


पुलिस को सूचना मिलने के बाद आगरा पुलिस बस तलाश रही थी. यह बस पन्ना जा रही थी. बस के सभी यात्री झांसी पहुंचे हैं. आगरा पुलिस ने यात्रियों से बात की है और बताया है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं. इसी बीच बस के ड्राइवर और कंडक्टर से भी बातचीत की और पूरी घटना की जानकारी ली गई.


ड्राइवर ने बताया है कि फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी 2 गाड़ियों में आए थे. पहले कहा जा रहा था कि फाइनेंसकर्मी 1 जाइलो गाड़ी से आए थे, लेकिन अब ड्राइवर का कहना है कि कंपनी के कर्मचारी दो गाड़ियों में सवार होकर आए और बस को रोका. बताया जा रहा है कि बस को एक फाइनेंस के कर्मचारियों ने ड्राइवर और कंडक्टर को उतारकर अपने कब्जे में ले लिया था. बस लेकर वे झांसी तक गए. 


WATCH LIVE TV