टीकमगढ़: पीएम मोदी के बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान से देश में बदलाव नजर आ रहा है. मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में अजय सेन के परिवार ने बेटी के जन्म पर बड़ा जश्न मनाया. साथ ही समाज में एक मिसाल भी पेश की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अजय सेन के परिजनों ने सांधु संतों के साथ अस्पताल पहुंचकर बेटी के जन्म की खुशियों को उत्सव के रूप में मनाया. इस दौरान साधु संतों ने मंत्रोच्चार के साथ बेटी पर फूल बरसाकर उसे आशीर्वाद दिया. परिजनों के साथ जिला अस्पताल के डॉक्टर और कर्मचारी भी इस जश्न में शामिल हुए.


बच्ची को घर लाने के लिए परिजन फूलों से सजी कार लेकर अस्पताल पहुंचे . जहां गाजे बाजे के साथ बच्ची को घर लाया गया. पड़ोस के लोगों ने भी परिवार की इस पहल की सराहना की. अजय सेन के परिवार की ये पहल समाज को एक नई दिशा और नई राह दिखाने वाली है.