India vs Australia 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया को बड़ी राहत मिली है. इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार विराट कोहली को आउट करने वाला कंगारू गेंदबाज सीरीज से बाहर हो गया है.
Trending Photos
India vs Australia 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया को बड़ी राहत मिली है. इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार विराट कोहली को आउट करने वाला कंगारू गेंदबाज सीरीज से बाहर हो गया है. हम बात कर रहे हैं जोश हेजलवुड की जो इंजरी के चलते बाकी दो टेस्ट से बाहर हो गए हैं.
निराश हुए हेजलवुड
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड अपनी चोट के समय से काफी निराश हैं. गाबा में ड्रॉ हुए तीसरे मैच के दौरान दाएं पैर की पिंडली में खिंचाव के कारण वह भारत के खिलाफ बचे हुए दो टेस्ट मैचों से बाहर हो गए. हेजलवुड मांसपेशियों के खिंचाव के कारण एडिलेड में दूसरे टेस्ट में भी नहीं खेल पाए थे. हालांकि, उस मुकाबले में कंगारू टीम ने 10 विकेट से जीत दर्ज की थी.
हेजलवुड ने दिया रिएक्शन
हेजलवुड ने मेलबर्न टेस्ट से पहले सेवनन्यूज से कहा, 'यह बहुत निराशाजनक है. तीसरे टेस्ट से पहले सब ठीक था. अगर यह फिर से मांसपेशियों में खिंचाव होता तो मैं समझ सकता था. लेकिन यह अचानक से पिंडली में आया खिंचाव है. यह फिर से समय की बात है क्योंकि इतने बड़े मुकाबलों से बाहर होना निराशाजनक है.'
ये भी पढ़ें.. 'उन्हें अकेला छोड़ दें..' अश्विन के पिता ने खोला संन्यास का राज, तो दिग्गज ने यूं टाली बात
सबसे ज्यादा बार विराट को किया आउट
इस सीरीज में हेजलवुड, कोहली का विकेट लेने के बाद चर्चा में आ गए थे. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार विराट कोहली को अपने जाल में फंसाया है. विराट 11 बार हेजलवुड के जाल में फंसे हैं. पर्थ टेस्ट में शतक के बाद विराट आउट ऑफ फॉर्म नजर आए. अब देखना दिलचस्प होगा कि मेलबर्न में कोहली किस तरह की बैटिंग करते हैं.